रेलवे ने हरियाणा से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों में शीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 16 ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 30 कोच अस्थाई रूप से बढ़ाए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों में दिसंबर से अगले साल जनवरी तक विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच 1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 दिसंबर तक और दिल्ली सराय से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 दिसंबर तक तथा उदयपुर सिटी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 3. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 से 30 दिसंबर तक तथा अमृतसर से 3 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। 4. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 2 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। 5. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर 1 से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 6. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 7. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से दिसंबर तक एवं दिल्ली से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 8. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 दिसंबर तक एवं बठिंडा से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 9. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 2 से 30 दिसंबर तक एवं हरिद्वार से 3 से 31 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 10. गाड़ी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन में बाडमेर से 1 से 31 दिसंबर तक एवं ऋषिकेश से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 11. गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन में ऋषिकेश से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक एवं श्रीगंगानगर से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 12. गाड़ी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 1 से 31 दिसंबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। 13. गाड़ी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर 1 से 31 दिसंबर तक 1 एक्सीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 14. गाड़ी संख्या 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय ट्रेन में 4 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। 15. गाड़ी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 3 से 29 दिसंबर तक एवं दिल्ली सराय से 6 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। 16. गाड़ी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 4 से 25 दिसंबर तक एवं जोधपुर से 5 से 26 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। रेलवे ने हरियाणा से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों में शीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 16 ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 30 कोच अस्थाई रूप से बढ़ाए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों में दिसंबर से अगले साल जनवरी तक विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच 1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 दिसंबर तक और दिल्ली सराय से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 दिसंबर तक तथा उदयपुर सिटी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 3. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 से 30 दिसंबर तक तथा अमृतसर से 3 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। 4. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 2 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। 5. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर 1 से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 6. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 7. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से दिसंबर तक एवं दिल्ली से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 8. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 दिसंबर तक एवं बठिंडा से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 9. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 2 से 30 दिसंबर तक एवं हरिद्वार से 3 से 31 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 10. गाड़ी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन में बाडमेर से 1 से 31 दिसंबर तक एवं ऋषिकेश से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 11. गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन में ऋषिकेश से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक एवं श्रीगंगानगर से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 12. गाड़ी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 1 से 31 दिसंबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। 13. गाड़ी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर 1 से 31 दिसंबर तक 1 एक्सीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 14. गाड़ी संख्या 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय ट्रेन में 4 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। 15. गाड़ी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 3 से 29 दिसंबर तक एवं दिल्ली सराय से 6 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। 16. गाड़ी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 4 से 25 दिसंबर तक एवं जोधपुर से 5 से 26 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भारतीय जनता पार्टी में कोई बाहरी नहीं: भवानी सिंह
भारतीय जनता पार्टी में कोई बाहरी नहीं: भवानी सिंह भास्कर न्यूज|फतेहाबाद रतिया में बाहरी उम्मीदवार के विरोध कर रहे भाजपा नेताओं को लेकर भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ठाकुर भवानी सिंह ने कहा कि पार्टी जिसे टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उसके साथ पूरी शिद्दत के साथ काम करेगा। भवानी सिंह ने कहा कि भाजपा अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी अनुशासन में रह कर काम करता है। पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर भवानी सिंह ने पार्टी में कोई बाहरी नहीं है, पार्टी नेतृत्व जिसे भी टिकट देता है, पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ उसका साथ देकर चुनाव जिताने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा के नेतृत्व में यह पहला लोकसभा चुनाव था, लेकिन बढिय़ा काम हुआ होता तो इतनी बड़ी हार नहीं होनी थी। उन्होंने कहा कि 2014 के इलेक्शन में सुनीता दुग्गल यहां से उम्मीदवार थीं, तब वे मात्र 400 वोटों से हार गई थीं, यदि उस समय भी तन-मन-धन से साथ दिया होता तो वे हारती नहीं।
कांलावाली में BJP प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन:राजेंद्र सिंह को कार्यक्रम करना पड़ा रद्द, काले कपड़े पहन कर किसानों ने किया विरोध
कांलावाली में BJP प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन:राजेंद्र सिंह को कार्यक्रम करना पड़ा रद्द, काले कपड़े पहन कर किसानों ने किया विरोध सिरसा जिले के कालांवाली विधानसभा के चकेरियां गांव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह देसूजोधा वोट मांगने के लिए जाने वाले थे। इस दौरान गांव के किसानों ने काले कपड़े पहन कर और काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया। इसकी सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए। किसानों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं देने का फैसला किया है। खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन आपको बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से किसान आंदोलन पार्ट-2 चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में किसान भारतीय किसान एकता बीकेई के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। इस आंदोलन में कालांवाली विधानसभा के चकेरियां गांव के किसान भी शामिल हैं। 13, 14 व 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए आंसु गैस के गोले छोड़े गए थे। 14 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए आंसु गैस के गोले, इंजेक्टर मोर्टार व पायलट बुलेट चलाई गई। जिसमें युवा किसान जिगरदीप सिंह चकेरियां गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसके हाथ में 8 टांके आए थे, जिसके चलते ग्रामीणों में बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ भारी रोष है। किसान बोले- ”हम भाजपा सरकार की जुल्मों को नहीं भूल सकते” जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी की विधानसभा हल्का कालांवाली से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह देसूजोधा वोट मांगने के लिए चकेरियां आ रहा है किसान चुनावी जनसभा वाली स्थान पर काले कपड़े पहनकर हाथों में कालिया झंडे लेकर वहां पहुंच गए जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी को अपना प्रोग्राम रद्द करना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि जिस भाजपा ने हमें दिल्ली जाने से रोका, हमारे ऊपर जुल्म किए, शुभकरण को गोली मारी, हमारे गांव के जिगरदीप को घायल किया उसके जुल्मों को हम कैसे भूल सकते हैं।
हरियाणा BJP में घमासान, पनिहार का रणजीत चौटाला पर पलटवार:बोले- मैं और कुलदीप जोर न लगाते तो आदमपुर-नलवा से 50-50 हजार वोट से हारते
हरियाणा BJP में घमासान, पनिहार का रणजीत चौटाला पर पलटवार:बोले- मैं और कुलदीप जोर न लगाते तो आदमपुर-नलवा से 50-50 हजार वोट से हारते हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट पर हारे BJP उम्मीदवार रणजीत चौटाला की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद घमासान मच गया है। रणजीत चौटाला ने अपनी हार के लिए कुलदीप बिश्नोई, रणधीर पनिहार, कैप्टन अभिमन्यु और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को जिम्मेदार ठहराया। अब रणधीर पनिहार से चौटाला पर पलटवार किया है। पनिहार ने कहा- ”अगर मैं और कुलदीप बिश्नोई आदमपुर और नलवा में जोर न लगाते तो रणजीत दोनों जगह से 50-50 हजार वोटों से हारते”। पनिहार ने आगे कहा-“रणजीत चौटाला चुनाव के बाद यह सब बातें बोल रहे हैं। अगर हिम्मत करते तो चुनाव से एक दिन पहले कहते। चुनाव से एक दिन पहले मेरे फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं के सामने चौटाला मेरे कार्यकर्ताओं के सामने तो ये कहकर आया था कि रणधीर पनिहार, मैं आपकी हर बात का वजन रखूंगा।” पनिहार के पलटवार के बाद अब इस मामले में कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु और भाजपा की लोकसभा चुनाव समिति के संयोजक बनाए सुभाष बराला भी चौटाला के आरोपों पर खुलकर अपनी बात रख सकते हैं। जिसके बाद यहां भाजपा के भीतर की कलह और तेज हो सकती है। हिसार में रणजीत चौटाला के मंच पर नहीं गए रणधीर
रणजीत चौटाला ने सोमवार देर शाम को हिसार में वर्करों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान मंच पर भाजपा के तमाम जिले के पदाधिकारी बैठे रहे। मगर कुलदीप बिश्नोई के करीबी नेता रणधीर पनिहार मंच के सामने कुर्सी पर बैठे। वह ना तो मंच पर गए और ना ही रणजीत चौटाला के नजदीक गए। वह रणजीत चौटाला का भाषण सुनकर कार्यक्रम से चलते बने। बाद में जब मीडिया ने रणधीर पनिहार के मंच पर ना जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं लेट आया था इसलिए जहां जगह मिली, वहां बैठ गया। मैं भाजपा के कार्यक्रम में आया था। रणजीत चौटाला के वायरल ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रणधीर पनिहार ने कहा कि रणजीत चौटाला मेरा नाम तो दिन में रात में सोते जागते लेता रहता है इसमें कुछ खास नहीं है। मैं इन सब चीजों को नहीं सोचता। रणजीत को शक, कुलदीप के कहने पर पनिहार ने कांग्रेस को वोट डलवाई
दरअसल, रणजीत चौटाला को चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं से फीडबैक मिला था कि आदमपुर और नलवा में हार का कारण कुलदीप बिश्नोई है। रणजीत को फीडबैक मिला कि रणधीर पनिहार ने अपने समर्थकों को रणजीत के लिए वोट ना डालकर जयप्रकाश के लिए वोट डलवाए। इतना ही नहीं यह सब कुलदीप बिश्नोई के इशारे पर किया गया। आदमपुर में भी लोगों ने रणजीत की जगह जयप्रकाश को वोट डाले। अपने समर्थकों से मिले फीडबैक के आधार पर रणजीत चौटाला ने एक रिपोर्ट तैयार की है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में रणधीर पनिहार के ऑडियो भी हैं जिसमें वह रणजीत को वोट ना डालने की बात कर रहे हैं। नलवा और आदमपुर में भाजपा हार गई
दरअसल लोकसभा चुनाव में आदमपुर और नलवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को जीत की उम्मीद थी वह दोनों जगहों से 50 हजार का मार्जिन लेकर चल रहे थे। मगर जब नतीजे आए तो आदमपुर से लीड के बजाय 6,384 वोट से रणजीत चौटाला कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश से पीछे रह गए। इसी तरह नलवा से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को 55 हजार 362 वोट मिले जबकि रणजीत को 52 हजार 923 वोट मिले। चौटाला यहां कांग्रेस के जयप्रकाश से 2439 वोट से पीछे रहे। इस प्रकार रणजीत को लीड मिलने के बजाय जयप्रकाश को यहां से 8823 वोटों की लीड मिल गई। जो रणजीत की हार का सबसे बड़ा कारण बनी। कांग्रेस की टिकट पर नलवा से चुनाव लड़ चुके हैं रणधीर
रणधीर पनिहार 2019 में नलवा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। रणधीर पनिहार का मुकाबला भाजपा के रणबीर गंगवा से हुआ था। मगर रणधीर चुनाव हार गए और रणबीर गंगवा जीतकर डिप्टी स्पीकर के पद पर पहुंचे। रणबीर गंगवा को चुनाव में 47 हजार 523 वोट मिले, उनका वोट शेयर 41.09 प्रतिशत रहा। वहीं रणधीर पनिहार को 37 हजार 851 वोट मिले उनका वोट शेयर 37.72 प्रतिशत था। अब दोनों ही नेता भाजपा में हैं बावजूद इसके रणजीत चौटाला जीतने के बजाय हार गए। रणजीत चौटाला इसी को लेकर रणधीर पनिहार पर भीतरघात करने का आरोप लगा रहे हैं। हिसार से टिकट के दावेदार थे कुलदीप और अभिमन्यु
हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस जॉइन कर ली। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अभिमन्यु ने टिकट पर दावा ठोका। हालांकि भाजपा ने इन्हें टिकट देने के बजाय निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला को पार्टी में शामिल कर हिसार से टिकट दे दी। इसके बाद कुलदीप नाराज रहे और प्रचार में नहीं आए। हालांकि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और फिर सीएम नायब सैनी के मनाने पर वे सिर्फ आदमपुर में प्रचार करने आए। वहीं कैप्टन अभिमन्यु भी शुरूआती समय में प्रचार से दूर रहे। रणजीत चौटाला की वायरल कॉल रिकॉर्डिंग की खबर पढ़ें हिसार से हारे BJP उम्मीदवार बोले- कुलदीप-पनिहार गंदा कर गए, बराला-अभिमन्यु ने नाश किया; खिंचाई होगी, माफ नहीं करूंगा हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट से चुनाव हारे रणजीत चौटाला की कॉल रिकॉर्डिंग ने BJP के भीतर घमासान मचा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह कॉल रिकॉर्डिंग 1 मिनट 24 सेकेंड की है। जिसमें रणजीत चौटाला अपनी हार के लिए हिसार के बड़े नेताओं कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु, रणधीर पनिहार और भाजपा चुनाव समिति के चेयरमैन सुभाष बराला को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि इस कॉल रिकॉर्डिंग में रणजीत चौटाला की आवाज की भास्कर पुष्टि नहीं करता (पूरी खबर पढ़ें)