पटियाला में आज 13 साल के बच्चे जहर पी लिया। जिससे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्चे के पिता परविंदर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे को मारा-पीटा और जलील किया गया। जिसके बाद बच्चे ने जहर पी लिया। घटना पटियाला के के बनूड़ कस्बे की है। पिता ने इसके पीछे स्कूल प्रबंधकों और टीचर को जिम्मेदार बताया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बनूड़ पुलिस अधिकारियों ने बच्चे के पिता की स्टेटमेंट दर्ज की। परविंदर सिंह ने कहा कि एक हफ्ते पहले उनके बेटे और कुछ स्कूल के बच्चे आपस में लड़ पड़े थे, तो स्कूल टीचरों ने उसे मारा था। अब दोबारा से स्कूल के टीचर्स ने बच्चों के झगड़े के बाद उसे मारा और डूब कर मरने तक के ताने दिए। पूरे स्कूल के सामने बच्चे को जलील किया गया था, जिस वजह से वह परेशान हो गया था। थाना बनूड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि बच्चे पिता परविंदरसिंह गांव गज्जूखेड़ा ने लिखित रूप में कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस कंप्लेंट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पटियाला में आज 13 साल के बच्चे जहर पी लिया। जिससे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्चे के पिता परविंदर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे को मारा-पीटा और जलील किया गया। जिसके बाद बच्चे ने जहर पी लिया। घटना पटियाला के के बनूड़ कस्बे की है। पिता ने इसके पीछे स्कूल प्रबंधकों और टीचर को जिम्मेदार बताया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बनूड़ पुलिस अधिकारियों ने बच्चे के पिता की स्टेटमेंट दर्ज की। परविंदर सिंह ने कहा कि एक हफ्ते पहले उनके बेटे और कुछ स्कूल के बच्चे आपस में लड़ पड़े थे, तो स्कूल टीचरों ने उसे मारा था। अब दोबारा से स्कूल के टीचर्स ने बच्चों के झगड़े के बाद उसे मारा और डूब कर मरने तक के ताने दिए। पूरे स्कूल के सामने बच्चे को जलील किया गया था, जिस वजह से वह परेशान हो गया था। थाना बनूड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि बच्चे पिता परविंदरसिंह गांव गज्जूखेड़ा ने लिखित रूप में कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस कंप्लेंट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जलालाबाद में नौजवान की मौत:परिजनों का दावा- नशे के चलते गई जान, बेच चुका घर का सारा सामान
जलालाबाद में नौजवान की मौत:परिजनों का दावा- नशे के चलते गई जान, बेच चुका घर का सारा सामान फाजिल्का में जलालाबाद के गांव घटियावाली बोदला में नशे की वजह से एक नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है l परिवार का आरोप है कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है l यही वजह है कि पिछले 4 वर्षों से नशे का आदी हुआ नौजवान आज नशे की भेंट चढ़ गया l 26 वर्षीय मृतक नौजवान गुरदीप सिंह उर्फ दीपा की माता विद्या बाई और भाई बूटा सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह की आज नशे की वजह से मौत हो गई l उनका कहना है कि पिछले 4 वर्षों से गुरदीप सिंह नशे का सेवन कर रहा था l जिसका वह आदी हो चुका था l कुछ समय पहले ही उनके घर की छत गिर गई थी और मां आसमान के तले अपनी जिंदगी बिता रही थी l इतना ही नहीं नशे की लत में लगा गुरदीप सिंह घर का सभी सामान बेच चुका था और दो दिन पहले ही उसकी हालत बिगड़ गई l जिसे जलालाबाद के प्राइवेट अस्पताल में गांव के लोगों और रिश्तेदारों की मदद से दाखिल करवाया गया l जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई l हालांकि गांव के सरपंच रणजीत सिंह, देशराज, वकील सिंह, नंबरदार श्यामलाल ने बताया कि उनके गांव में बड़ी संख्या में लोग चिट्टा, नशीलियां गोलियां व अन्य नशा बेच रहे हैं l जिस पर उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l
लुधियाना में हिन्दू नेताओं पर FIR दर्ज करने का मामला:टंडन बोले-आज DCP से की मुलाकात, गलत पर्चा रद्द करें पुलिस, शहर करवाएंगे बंद
लुधियाना में हिन्दू नेताओं पर FIR दर्ज करने का मामला:टंडन बोले-आज DCP से की मुलाकात, गलत पर्चा रद्द करें पुलिस, शहर करवाएंगे बंद पंजाब के लुधियाना में दो दिन पहले 4 लोगों पर जिला पुलिस ने हेट स्पीच करने पर मामला दर्ज किया है। ये चारों आरोपी अलग-अलग हिन्दू संगठनों से जुड़े है। FIR दर्ज होने के बाद आज शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन, अमित अरोड़ा और कई अन्य संगठनों के नेता डिप्टी पुलिस कमिश्नर शुभम अग्रवाल से मिले। DCP से उन्होंने करीब 1 घंटा बैठक की। DCP अग्रवाल ने उन्हें स्पष्ट तौर पर कहा है कि हेट स्पीच देने वाले किसी भी धर्म का व्यक्ति हो उस पर पुलिस एक्शन लेगी। शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। राजीव टंडन बोले- कट्टरवादियों पर पुलिस नहीं करती मामला दर्ज
उधर, दूसरी तरफ जानकारी देते हुए राजीव टंडन ने कहा कि हिन्दू नेता भानु प्रताप, रोहित साहनी, प्रवीण डंग और चंद्रकांत चड्ढा पर पुलिस ने जो हेट स्पीच का मामला दर्ज किया है वह गलत दर्ज किया है। जो कट्टरवादी खालिस्तानी है हेट स्पीच करते है उनके खिलाफ जब हिन्दू नेता शिकायत करते है तो पुलिस उन पर मामला दर्ज क्यों नहीं करती। खालिस्तानियों को खुश करने में लगी सरकार
हिंदुओं को दबाने की कोशिश की जा रही है। टंडन ने कहा कि आज कनाडा में बैठे खालिस्तानियों को खुश करने और लुधियाना में हिन्दू नेताओं के मुंह बंद करने के लिए सरकार ने मामले दर्ज करवाए हैं। टंडन ने कहा कि जिन चारों नेताओं पर मामला दर्ज किया है उन्होंने अपनी फेसबुक पर ऐसी कोई कंटेंट नहीं शेयर किया कि उन पर पुलिस मामला दर्ज करें। जिन खालिस्तानियों ने शिवसेना के नेता संदीप गोरा थापर पर हमले के बाद जागो का गीत गाया है उनके खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज क्यों नहीं किया। टंडन ने कहा कि प्रेस कान्फ्रेंस करके पुलिस ने हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश की है। ये सभी सवाल आज पुलिस कमिश्नर के सामने भी उठाए गए है। टंडन ने कहा कि जिन चार सीटों पर उप-चुनाव हो रहे है वहां खालिस्तानियों के वोट बैंक को साधने के लिए हिन्दू नेताओं पर FIR दर्ज करवाई गई है। उनके नेताओं पर दर्ज किए मामले रद्द नहीं करवाए जाते तो आने वाले समय में पंजाब के सभी हिन्दू संगठन लुधियाना बंद करवाएंगे। पर्चे रद्द करने का अधिकारियों ने दिया आश्वासन
हिन्दू नेता अमित अरोड़ा ने कहा कि हिन्दू दबने वाले नहीं है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पर्चे रद्द करेंगे। अरोड़ा ने कहा कि क्या हिन्दू अपनी आवाज नहीं उठा सकता। चारों नेताओं की इन्क्वायरी लगवाई है। हमेशा हिन्दू को टारगेट क्यों किया जा रहा है। आज हिन्दू नेता अपना पक्ष पुलिस अधिकारियों के समक्ष रख कर जा रहे है। करीब 50 हिन्दू नेताओं को नोटिस भेजे गए है कि हेट स्पीच से बचे।
पंजाब के 17 युवा दुबई की जेल में फंसे:पीड़ित परिजन संत सीचेवाल से मिले, मांगी मदद; झेल रहे हैं मानसिक पीड़ा
पंजाब के 17 युवा दुबई की जेल में फंसे:पीड़ित परिजन संत सीचेवाल से मिले, मांगी मदद; झेल रहे हैं मानसिक पीड़ा पिछले करीब डेढ़ साल से दुबई की जेल में बंद पंजाब के 17 युवाओं के परिवारों ने विदेश मंत्रालय और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से संपर्क कर इन युवाओं को वापस लाने की गुहार लगाई है। निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचे करीब 14 युवाओं के परिजनों ने कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से पल-पल मर रहे हैं। अपने बच्चों के केस के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाने के कारण जेल में बंद युवा तारीख पर तारीख मिलने के कारण मानसिक पीड़ा झेल रहे हैं। सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि वे इन युवाओं का मुद्दा विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेंगे। कहां के कितने युवा फंसे गौरतलब है कि इन युवाओं में जालंधर जिले से 6, कपूरथला, नवांशहर और होशियारपुर से 3-3, जबकि गुरदासपुर, अमृतसर और चंडीगढ़ से 1-1 युवा शामिल हैं। दुबई में फंसे गौरव कुमार के भाई रविकांत ने बताया कि रोजी-रोटी कमाने गए गौरव को नहीं पता था कि वह वहां विवाद में फंस जाएगा। रविकांत ने बताया कि उसका भाई अन्य युवकों के साथ एक कमरे में रहता था, जहां से स्थानीय पुलिस ने उन्हें रात में सोते हुए पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि उनके पास दुबई के वकील के रूप में मामले को आगे बढ़ाने की क्षमता नहीं है। छोड़ने के लिए मांगे एक लाख रुपए इन युवकों के बीच फंसे हरप्रीत सिंह की बहन ने बताया कि उन्हें डेढ़ महीने पहले दुबई के एक आया कि वे उसके भाई को छोड़ देंगे और बदले में उन्हें 1 लाख रुपए दें। जब हरप्रीत की बहन ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं तो फोन करने वाले ने कहा कि 50 हजार रुपये की मांग करने लगा, तब भी हम तुम्हारे लड़के को छोड़ देंगे। फर्जी कॉल से किया जा रहा परेशान दीपक के पिता राम लुभाया ने कहा कि एक तरफ वह अपने बेटे के फंसने से परेशानी में हैं और दूसरी तरफ उन्हें ऐसी फर्जी कॉल आ रही हैं, जिसमें कॉल करने वाले दावा कर रहे हैं कि आप पैसे दो हम लड़के को छोड़ देंगे।उन्होंने कहा कि परेशान परिवारों के कई लोग भी अपना लाभ तलाश रहे हैं। फगवाड़ा से आए हरमेश लाल ने बताया कि उनका बेटा हरदीप कुमार टूरिस्ट वीजा पर दुबई गया था। वहां वह अपने दोस्त से मिलने गया, जहां उसी रात पुलिस की छापेमारी में हरदीप कुमार भी पकड़ा गया।