पटियाला में 13 साल के बच्चे ने जहर निगला:पिता बोले- टीचर ने था पीटा, डूब कर मरने के ताने दिए

पटियाला में 13 साल के बच्चे ने जहर निगला:पिता बोले- टीचर ने था पीटा, डूब कर मरने के ताने दिए

पटियाला में आज 13 साल के बच्चे जहर पी लिया। जिससे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्चे के पिता परविंदर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे को मारा-पीटा और जलील किया गया। जिसके बाद बच्चे ने जहर पी लिया। घटना पटियाला के के बनूड़ कस्बे की है। पिता ने इसके पीछे स्कूल प्रबंधकों और टीचर को जिम्मेदार बताया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बनूड़ पुलिस अधिकारियों ने बच्चे के पिता की स्टेटमेंट दर्ज की। परविंदर सिंह ने कहा कि एक हफ्ते पहले उनके बेटे और कुछ स्कूल के बच्चे आपस में लड़ पड़े थे, तो स्कूल टीचरों ने उसे मारा था। अब दोबारा से स्कूल के टीचर्स ने बच्चों के झगड़े के बाद उसे मारा और डूब कर मरने तक के ताने दिए। पूरे स्कूल के सामने बच्चे को जलील किया गया था, जिस वजह से वह परेशान हो गया था। थाना बनूड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि बच्चे पिता परविंदरसिंह गांव गज्जूखेड़ा ने लिखित रूप में कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस कंप्लेंट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पटियाला में आज 13 साल के बच्चे जहर पी लिया। जिससे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्चे के पिता परविंदर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे को मारा-पीटा और जलील किया गया। जिसके बाद बच्चे ने जहर पी लिया। घटना पटियाला के के बनूड़ कस्बे की है। पिता ने इसके पीछे स्कूल प्रबंधकों और टीचर को जिम्मेदार बताया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बनूड़ पुलिस अधिकारियों ने बच्चे के पिता की स्टेटमेंट दर्ज की। परविंदर सिंह ने कहा कि एक हफ्ते पहले उनके बेटे और कुछ स्कूल के बच्चे आपस में लड़ पड़े थे, तो स्कूल टीचरों ने उसे मारा था। अब दोबारा से स्कूल के टीचर्स ने बच्चों के झगड़े के बाद उसे मारा और डूब कर मरने तक के ताने दिए। पूरे स्कूल के सामने बच्चे को जलील किया गया था, जिस वजह से वह परेशान हो गया था। थाना बनूड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि बच्चे पिता परविंदरसिंह गांव गज्जूखेड़ा ने लिखित रूप में कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस कंप्लेंट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर