किन्नौर में जनजातीय भवन का हो रहा कायाकल्प:मंत्री जगत सिंह बोले- BJP शासन में थी खस्ताहाली, सरका बनने पर मुहैया कराए बजट

किन्नौर में जनजातीय भवन का हो रहा कायाकल्प:मंत्री जगत सिंह बोले- BJP शासन में थी खस्ताहाली, सरका बनने पर मुहैया कराए बजट

हिमाचल में सरकार बनने के बाद राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देश पर शिमला ढली जनजातीय भवन का कायाकल्प हो रहा है। करीब 78 लाख की रुपए कि लागत से न केवल कमरों का जीर्णोद्धार हो रहा बल्कि सभी सुविधाओं की भी व्यवस्था कि जा रही है। बता दें कि पूर्व भाजपा शासन में ढली ट्राइबल भवन के कमरों की हालत बहुत खराब थी। वहीं सीलन होने से कमरों में ठहरना भी मुश्किल भरा था। भाजपा शासन में भवन के खस्ताहालत को लेकर वर्तमान राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह आवाज उठाते रहे हैं। विपक्ष में रहकर जगत सिंह नेगी ने उठाया था मामला
पूर्व भाजपा सरकार के समय कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने ढली जनजातीय भवन के कमरों की खस्ताहालत व जनजातीय भवन में कमरों का बंदर बांट का मुद्दा उठाया था। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह के मार्गदर्शन में जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य अधिवक्ता अमर चंद नेगी व डॉ. सूर्य बोरस ने ढली ट्राइबल भवन का निरीक्षण किया। डॉ. सूर्या बोरस व अधिवक्ता अमर चंद नेगी ने कहा कि सरकार बनने के बाद जगत सिंह नेगी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ढली ट्राइबल भवन के जीर्णोद्धार के किए बजट मुहैया कवाया। आज इस भवन का पूरा कायाकल्प हो रहा है। मीटिंग हाल सहित सभी कमरों को बेहतर कर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी के मार्ग दर्शन में प्रदेश में जनजातीय भवनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। हाल ही में धर्मशाला जनजातीय भवन के जीर्णोद्धार के लिए बजट मुहैया करवाया गया है। हिमाचल में सरकार बनने के बाद राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देश पर शिमला ढली जनजातीय भवन का कायाकल्प हो रहा है। करीब 78 लाख की रुपए कि लागत से न केवल कमरों का जीर्णोद्धार हो रहा बल्कि सभी सुविधाओं की भी व्यवस्था कि जा रही है। बता दें कि पूर्व भाजपा शासन में ढली ट्राइबल भवन के कमरों की हालत बहुत खराब थी। वहीं सीलन होने से कमरों में ठहरना भी मुश्किल भरा था। भाजपा शासन में भवन के खस्ताहालत को लेकर वर्तमान राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह आवाज उठाते रहे हैं। विपक्ष में रहकर जगत सिंह नेगी ने उठाया था मामला
पूर्व भाजपा सरकार के समय कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने ढली जनजातीय भवन के कमरों की खस्ताहालत व जनजातीय भवन में कमरों का बंदर बांट का मुद्दा उठाया था। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह के मार्गदर्शन में जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य अधिवक्ता अमर चंद नेगी व डॉ. सूर्य बोरस ने ढली ट्राइबल भवन का निरीक्षण किया। डॉ. सूर्या बोरस व अधिवक्ता अमर चंद नेगी ने कहा कि सरकार बनने के बाद जगत सिंह नेगी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ढली ट्राइबल भवन के जीर्णोद्धार के किए बजट मुहैया कवाया। आज इस भवन का पूरा कायाकल्प हो रहा है। मीटिंग हाल सहित सभी कमरों को बेहतर कर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी के मार्ग दर्शन में प्रदेश में जनजातीय भवनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। हाल ही में धर्मशाला जनजातीय भवन के जीर्णोद्धार के लिए बजट मुहैया करवाया गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर