बठिंडा शहर में लगेंगे 100 सीसीटीवी कैमरे:विधायक ने किया पीसीआर पिकेट का उदघाटन, बोले- अपराध नियंत्रण में मिलेगी सहायता

बठिंडा शहर में लगेंगे 100 सीसीटीवी कैमरे:विधायक ने किया पीसीआर पिकेट का उदघाटन, बोले- अपराध नियंत्रण में मिलेगी सहायता

पंजाब के बठिंडा में रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जगरुप सिंह, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद और एसएसपी अमनीत कोंडल ने पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया। यह पिकेट गुरुकुल रोड, रेलवे कालोनी, धोबियाना बस्ती पर संतपुरा रोड के साथ बहमन पुल का हाईटेक नाका है। इस दौरान बतया गया कि बठिंडा शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए 4 पीपीआर पिकेट लगाई गई है। जल्द ही 100 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि गली मोहल्लों में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के कारोबार को रोकने के लिए वे लगातार जिला प्रशासन के साथ बैठकें कर रहे थे। उन स्थानों का चयन किया गया, जहां पिछले दिनों सबसे अधिक अपराधिक घटनाएं हुई थीं। पुलिस प्रशासन द्वारा एक अच्छा कदम उठाते हुए पुलिस पिकेट की स्थापना की गई। यहां हर समय कर्मचारी तैनात रहेंगे, ताकि कोई भी अपराध होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने कहा शहर में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। अपराध और नशे के कारोबार पर भी पुलिस जल्द ही रोक लगाएगी। पंजाब के बठिंडा में रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जगरुप सिंह, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद और एसएसपी अमनीत कोंडल ने पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया। यह पिकेट गुरुकुल रोड, रेलवे कालोनी, धोबियाना बस्ती पर संतपुरा रोड के साथ बहमन पुल का हाईटेक नाका है। इस दौरान बतया गया कि बठिंडा शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए 4 पीपीआर पिकेट लगाई गई है। जल्द ही 100 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि गली मोहल्लों में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के कारोबार को रोकने के लिए वे लगातार जिला प्रशासन के साथ बैठकें कर रहे थे। उन स्थानों का चयन किया गया, जहां पिछले दिनों सबसे अधिक अपराधिक घटनाएं हुई थीं। पुलिस प्रशासन द्वारा एक अच्छा कदम उठाते हुए पुलिस पिकेट की स्थापना की गई। यहां हर समय कर्मचारी तैनात रहेंगे, ताकि कोई भी अपराध होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने कहा शहर में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। अपराध और नशे के कारोबार पर भी पुलिस जल्द ही रोक लगाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर