हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश में किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदी जा रही हैं, किसानों को तमाम सुविधाएं दे रहे हैं, ऐसे में यहां किसान आंदोलन की कोई जरूरत ही नहीं है। किसानों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए, जहां- जहां पर कांग्रेस की सरकार है, वहां पर किसानों को अपना आंदोलन करना चाहिए। कांग्रेस ने किसानों को बरगलाया था कि MSP बंद हो जाएगी। सीएम नायब सैनी सोमवार को कुरुक्षेत्र के बीड पिपली गांव में धन्यवादी दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता (रणदीप सुरजेवाला) का नाम लिए बिना तंज कसा कि उनका श्राप खुद पर उल्टा पड़ गया। सीएम बोले कांग्रेस के पास आज झूठ के अलावा और कुछ बोलने को नहीं है। इसके नेता लगातार जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा 10 साल से भाजपा सरकार ने सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास कार्य करवाए हैं और यही कारण है कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुना है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार 55 सालों तक झूठे वादे किए, हर व्यक्ति का शोषण किया है। महिला, युवा वर्ग, गरीब किसान को उत्पीड़ित किया कांग्रेस राज में हुआ। सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज वे पूरे दिन शाम 3:00 बजे तक अपने विधानसभा हलके लाडवा में गांवों में लोगों की समस्याएं सुनने आए हैं। जो लोग चंडीगढ़ नहीं पहुंच सकते, उन लोगों की समस्याएं वे खुद अपने हलके में पहुंचकर सुन रहे हैं। जनता की समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लाडवा विधानसभा के बीड पीपली गांव को विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश में किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदी जा रही हैं, किसानों को तमाम सुविधाएं दे रहे हैं, ऐसे में यहां किसान आंदोलन की कोई जरूरत ही नहीं है। किसानों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए, जहां- जहां पर कांग्रेस की सरकार है, वहां पर किसानों को अपना आंदोलन करना चाहिए। कांग्रेस ने किसानों को बरगलाया था कि MSP बंद हो जाएगी। सीएम नायब सैनी सोमवार को कुरुक्षेत्र के बीड पिपली गांव में धन्यवादी दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता (रणदीप सुरजेवाला) का नाम लिए बिना तंज कसा कि उनका श्राप खुद पर उल्टा पड़ गया। सीएम बोले कांग्रेस के पास आज झूठ के अलावा और कुछ बोलने को नहीं है। इसके नेता लगातार जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा 10 साल से भाजपा सरकार ने सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास कार्य करवाए हैं और यही कारण है कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुना है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार 55 सालों तक झूठे वादे किए, हर व्यक्ति का शोषण किया है। महिला, युवा वर्ग, गरीब किसान को उत्पीड़ित किया कांग्रेस राज में हुआ। सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज वे पूरे दिन शाम 3:00 बजे तक अपने विधानसभा हलके लाडवा में गांवों में लोगों की समस्याएं सुनने आए हैं। जो लोग चंडीगढ़ नहीं पहुंच सकते, उन लोगों की समस्याएं वे खुद अपने हलके में पहुंचकर सुन रहे हैं। जनता की समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लाडवा विधानसभा के बीड पीपली गांव को विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया:रेप और यौन शोषण मामलों की सुनवाई, SP जींद के मामले में पर कहा SIT की रिपोर्ट का इंतजार
करनाल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया:रेप और यौन शोषण मामलों की सुनवाई, SP जींद के मामले में पर कहा SIT की रिपोर्ट का इंतजार हरियाणा में करनाल की नई पुलिस लाइन में आज महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने रेप और यौन शोषण मामलों की सुनवाई की। इस दौरान करनाल की CIA-2 में तैनात पुलिसकर्मी पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला भी उनके सामने आया। जिसको महिला आयोग ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के आदेश जारी किए। वहीं जींद में एसपी पर लगे आरोपों के मामले को लेकर महिला आयोग एसआईटी की रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला आयोग की वाइस चेयरमैन पर रिश्वतखोरी के मामले में चेयरपर्सन ने कहा कि डिपार्टमेंट में क्रप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं झूठी शिकायतें देने वाली महिलाओं के खिलाफ भी महिला आयोग द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। CIA में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा महिला को शादी कर छोड़ने के मामले में सुनवाई करते हुए उन्होंने बताया कि यह मामला करीब डेढ़ महीने पहले आयोग के संज्ञान में आया था। जिसमें सीआईए-2 के एक कर्मचारी की कोर्ट में हियरिंग के दौरान एक महिला के साथ मित्रता हुई। दोस्ती के बाद शादी हो गई। कर्मचारी ने शादी से पहले भी महिला के साथ संबंध रखे। इसमें हम बेटियों की भी थोड़ी कमजोरी मानते है, लेकिन विश्वास एक ऐसी चीज है, जिसको विवाह के नाम पर कर लेते है। गर्भवती हो गई थी महिला उसके बाद महिला गर्भवती हो गई और जब महिला ने बच्चा रखने की बात की, तो आरोपी ने मिठी मिठी बातों में फंसाकर ऑबोर्शन की गोलियां दी, जिसका वीडियो भी हमारे सामने आया है। किसी संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनको गोलियों की सलाह दी थी, जिसका ऑडियो भी सामने आया है। केस से बचने के लिए की शादी केस से बचने के लिए उसने परिवार से बातचीत करके उसने महिला से विवाह कर लिया, क्योंकि वह पुलिस महकमें में था और उसे कानून की समझ थी। शादी के बाद बच्चा ऑबोर्ट करके उसको छोड़ने की बात शुरू कर दी। पीड़िता ने कई आरोप आरोपी पर लगाए है, जिसको हमने गंभीरता से लिया और उस पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले में महिला इंडिपेंडेंट है, वह जो कार्रवाई चाहेगी, वह की जाएगी। रेणु भाटिया ने बताया कि दो-तीन अन्य केस पुलिस के खिलाफ आए है, उसको लेकर हम थोड़ा डिटेल में जाएंगे और सबूत के साथ ही उस पर कार्रवाई करेंगे। जींद के एसपी पर लगे आरोपों पर जांच जींद के एसपी पर लगे आरोपों की जांच के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग ने उस केस को अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ देखा है। जो हमारी कार्रवाई बनती थी, वह हमने की है अब हम एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। झूठी शिकायतें देने पर होती है महिला पर कार्रवाई महिलाओं द्वारा दी जाने वाली झूठी शिकायतों के सवाल पर भाटिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान 4-5 मामले ऐसे आए, जिसमें लड़कियों ने शिकायतें तो की लेकिन जांच में वह शिकायतें गलत पाई गई। एक दो मामलों में 182 धारा के तहत भी कार्रवाई करवाई है और यह मैसेज भी छोड़ा कि अगर लड़कियां किसी को झूठे केस में फंसाने का प्रयास करेगी, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इसलिए किसी लड़की की किसी लड़के के साथ दोस्ती है, लिव इन में रह रहे है और वह रिश्ता टूट जाता है तो बदला लेने की नियत से कोई झूठी शिकायत न करे। वाइस चेयरमैन पर रिश्वत के आरोप पर बोली भाटिया पिछले दिनों में महिला आयोग की वाइस चेयरमैन और उसके सहयोगी पर रिश्वत के आरोपों के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है। आयोग एक ऐसा महकमा है पुलिस को आदेश देने वाला महकमा है और यही पर अगर कोई कमी निकलती है तो उसमें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार के सख्त आदेश है कि हम क्रप्शन के खिलाफ जीरो प्रतिशत टोलरेंस है। पंचकूला में होगा बड़ा कार्यक्रम पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में लगभग 2 हजार महिलाओं का एक कार्यक्रम होगा। जिसमें कॉलेजों व यूनिवर्सिटी से तीन तीन महिला टीचरों को बुलाया जाएगा। जहां पर महिलाओं को पोक्सो और अन्य अपराधों के संदर्भ में ट्रेनिंग व जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हमने एक ऑर्डर रिलीज किया है। जिसमें किसी भी संस्थान या दुकान में जहां पर पांच से अधिक महिलाएं काम करती है वहां पर आईसी कमेटी का गठन हो। इसके अलावा लॉकल कमेटी में भी एक व्यक्ति महिला आयोग के द्वारा अपोइंट हो।
हरियाणा में पराली जलाई तो मंडी में फसल बिक्री बंद:2 सीजन रोक, FIR भी दर्ज होगी; कांग्रेस बोली- MSP खत्म करने का फरमान
हरियाणा में पराली जलाई तो मंडी में फसल बिक्री बंद:2 सीजन रोक, FIR भी दर्ज होगी; कांग्रेस बोली- MSP खत्म करने का फरमान हरियाणा में पराली जलाने वाले किसानों पर अब सीधी FIR होगी। यही नहीं, ऐसे किसान अगले 2 सीजन मंडियों में फसल भी नहीं बेच पाएंगे। इसके लिए उनके ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ के रिकॉर्ड में रेड एंट्री की जाएगी। कृषि और किसान कल्याण विभाग के निदेशक ने इस बारे में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों को आदेश जारी किए हैं। सरकार ने इसका मकसद पराली जलाने की घटनाओं को रोकना बताया है। यह आदेश CM नायब सैनी की अगुआई वाली नई सरकार के शपथग्रहण के दिन यानी 17 अक्टूबर को जारी किए गए हैं। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के पहले दिन ही किसान की MSP खत्म करने का फरमान जारी किया गया है। FIR भी अलग दर्ज होगी। BJP को वोट न देने की सजा दी जा रही है। सरकार इस तुगलकी आदेश को वापस ले, वरना आंदोलन होगा। आदेश में लिखी 2 अहम बातें 1. पराली जला चुके या जलाने वालों पर हो केस
पराली जलाने और जला चुके किसानों के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए। उनके खिलाफ संबंधित कानून के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए। यह कार्रवाई 15 सितंबर 2024 से लागू होगी। 2. रेड एंट्री हो ताकि ई-खरीद पर फसल न बेच पाएं
पराली जलाने वाले किसानों के मेरी फसल-मेरा ब्यौरा (MFMB) रिकॉर्ड में रेड एंट्री करनी चाहिए। इस बारे में डिप्टी डायरेक्टर के लॉगइन में पहले ही प्रोविजन दिए जा चुके हैं। ऐसा करने से किसान अगले 2 सीजन के लिए ई-खरीद पोर्टल से मंडी में अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे। यह अनिवार्य है। आदेश की कॉपी… कैथल जिले में 97 मामले आए सामने
इस पूरे मामले पर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बाबु लाल ने जानकारी देते हुए कहा- कैथल जिले में इसके लिए ब्लॉक और गांव लेवल पर टीमें गठित कर दी गई हैं। ये टीमें गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रही हैं, इसके अलावा हमारी मोबाइल वैन भी चल रही हैं जो जागरूकता अभियान चला रही हैं। अभी तक कैथल जिले में 97 मामले सामने आए हैं। 59 पर हमने फाइन लगा दिया है और 32 की रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भेज दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को लगातार जागरूक कर रहे हैं फिर भी किसान कहीं ना कहीं जला देते है तो उनपर कार्रवाई कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने सरकार से 7 सवाल पूछे
रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में CM नायब सैनी से इस बारे में 7 सवाल पूछे हैं। सुरजेवाला ने पूछा कि क्या MSP की गारंटी को खत्म करने का यह सीधा षड्यंत्र नहीं? 2 साल तक MSP पर खरीद ना करने का क्या औचित्य है?। पराली ना जलाने का क्या विकल्प है?। कितने किसानों को हैपी सीडर मशीन दी गई हैं?। 50% सब्सिडी देने के बाद भी किसान को हैपी सीडर मशीन का 80 हजार रुपए देना पड़ता है, किसान ये पैसा कैसे देगा?। क्या BJP सरकार नहीं जानती कि हैपी सीडर मशीन के लिए 65 हॉर्स पॉवर से बड़े ट्रैक्टर की जरूरत है, तो किसान इतना बड़ा ट्रैक्टर कहां से लाए?। क्या BJP सरकार नहीं जानती कि अगर पराली में पार्शियल (आंशिक) नमी भी है तो हैपी सीडर मशीन 15-20 मीटर के बाद रुक जाती है, तो किसान क्या करे?। क्या BJP सरकार नहीं जानती कि हरियाणा-पंजाब का किसान बार-बार कहता आया है कि हैपी सीडर मशीन से खेती की उत्पादकता पर असर पड़ता है? क्या सरकार ने इस पर कोई जांच या शोध करवाया? क्या ये सही है कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने यह शुरू में स्वीकार किया था?
पानीपत में राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन कल:पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा आएंगे; मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास बोले- भाजपा ने छीना गरीबों की निवाला
पानीपत में राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन कल:पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा आएंगे; मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास बोले- भाजपा ने छीना गरीबों की निवाला हरियाणा के पानीपत में रविवार 11 अगस्त को राज्य स्तरीय व्यापार प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मुख्य अतिथि होंगे। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग गर्ग कार्यक्रम के संयोजक होंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापार सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। व्यापार सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इसमें प्रदेश के हर व्यापार से जुड़े व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में जो उद्योग 20 साल से चल रहे हैं और जिनका सीएलयू नहीं हुआ है, सरकार उन सभी उद्योगों को नियमित करे। हरियाणा में बिजली बिलों पर फिक्स चार्ज खत्म करने की मांग
व्यापारी व उद्योगपति जितनी बिजली उपयोग करें उसका ही बिजली का बिल सरकार को लेना चाहिए। हरियाणा में बिजली बलों पर फिक्स चार्ज खत्म किया जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सब्जी व फल पर से पूरी तरह मार्केट फीस माफ की थी और भाजपा सरकार ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस लगा दी। यहां तक की चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी प्रकार की दालों व अन्य खाद्य वस्तुओं पर से भी टैक्स माफ किया था। भाजपा सरकार ने दालें व अन्य खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया। सरकार ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस लगाकर, दालों पर जीएसटी लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीना है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर व्यापारी व आम जनता को टैक्सों में रियायतें दी जाएगी। हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार की सुविधा व रियायतें दी जाएगी ताकि व्यापार व उद्योगों के माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और जनता को महंगाई से राहत मिल सके। सम्मेलन में अनेकों व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।