चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देख कर लगा भागने, आरोपी को पकड़ने पर बरामद हुई चरस

चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देख कर लगा भागने, आरोपी को पकड़ने पर बरामद हुई चरस

चंबा में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस की खेप ले जाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। चरस आरोपी को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस रिमांड में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करके पुलिस चरस तस्करी से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का एसआईयू यूनिट सोमवार शाम चंबा-कीड़ी लिंक रोड पर गश्त कर रहा था। पुलिस दल सालुई में मौजूद लोक निर्माण विभाग के स्टोर के समीप मौजूद था. तभी एक व्यक्ति सामने से पैदल चला आया। जैसे ही आरोपी की नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया। इस संदिग्ध हरकत को भांपते हुए पुलिस टीम को शंका हुई, जिसके चलते उसने तुरंत उसका पीछा कर चंद दूरी पर ही दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान अयूब पुत्र यूसुफ निवासी गांव कुरील डाकघर साहो तहसील व जिला चंबा के रूप में बताई। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके बैग से 276 ग्राम चरस बरामद हुअ। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान अयूब पुत्र यूसुफ निवासी गांव कुरील डाकघर साहो तहसील व जिला चंबा के खिलाफ पुलिस ने चरस का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। चंबा में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस की खेप ले जाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। चरस आरोपी को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस रिमांड में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करके पुलिस चरस तस्करी से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का एसआईयू यूनिट सोमवार शाम चंबा-कीड़ी लिंक रोड पर गश्त कर रहा था। पुलिस दल सालुई में मौजूद लोक निर्माण विभाग के स्टोर के समीप मौजूद था. तभी एक व्यक्ति सामने से पैदल चला आया। जैसे ही आरोपी की नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया। इस संदिग्ध हरकत को भांपते हुए पुलिस टीम को शंका हुई, जिसके चलते उसने तुरंत उसका पीछा कर चंद दूरी पर ही दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान अयूब पुत्र यूसुफ निवासी गांव कुरील डाकघर साहो तहसील व जिला चंबा के रूप में बताई। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके बैग से 276 ग्राम चरस बरामद हुअ। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान अयूब पुत्र यूसुफ निवासी गांव कुरील डाकघर साहो तहसील व जिला चंबा के खिलाफ पुलिस ने चरस का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर