हिमाचल में ड्राइंग मास्टर भर्ती पर फैसला आज:पेपर लीक के कारण 314 पदों पर लटकी है भर्ती; 2 साल से रिजल्ट का इंतजार

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर भर्ती पर फैसला आज:पेपर लीक के कारण 314 पदों पर लटकी है भर्ती; 2 साल से रिजल्ट का इंतजार

हिमाचल प्रदेश में दो सालों से लटकी ड्राइंग मास्टर (DM) की भर्ती पर आज फैसला हो सकता है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग बुलाई है। इसमें DM का रिजल्ट निकालने को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि DM के पोस्ट कोड 980 का रिजल्ट पेपर लीक की वजह से लटका हुआ है। DM के 314 पदों पर भर्ती विजिलेंस जांच के कारण उलझी हुई है। पूर्व में स्टाफ सिलेक्शन कमिशन हमीरपुर ने लिखित परीक्षा ले रखी है। इस परीक्षा को 971 अभ्यर्थियों ने पास कर रखा है। मगर आगे की भर्ती प्रकिया और रिजल्ट पेपर लीक के कारण लटक गया है। कांग्रेस विधायक दल में भी उठा मामला मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी गठित कर रखी है। इसी कमेटी की सिफारिश पर रिजल्ट निकालने को लेकर फैसला होगा। यह मामला बीते रोज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उठा। इसके बाद सीएम ने जल्द रिजल्ट निकालने का भरोसा दिया है। सब कमेटी में फैसले के बाद कैबिनेट के प्रस्ताव भेजा जाएगा। आखिरी फैसला कैबिनेट लेगी। DM केस में विजिलेंस को मिली मनी ट्रेल DM केस में विजिलेंस ने FIR कर रखी है। इसमें 8 आरोपी बनाए गए है। इनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की जा चुकी है। मामले की जांच में गूगल-पे के जरिए हुए हजारों रुपए के लेन-देने की मनी-ट्रेल ​​​​​​​विजिलेंस को मिली है। कैबिनेट सब-कमेटी के पास थे कुल पांच पोस्ट कोड कैबिनेट सब-कमेटी के पास कुल 5 पोस्ट कोड थे, जिसमें से 4 में FIR दर्ज है। इसमें से एक पोस्ट कोड जेई सिविल की भर्ती को वन विभाग ने ही वापस ले लिया है। इसलिए अब सिर्फ चार पोस्ट कोड कैबिनेट सब कमेटी के पास बचे हैं, जिसमें सचिवालय क्लर्क भी एक है। सब-कमेटी इन मामलों में इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रही है, क्योंकि अधिकारियों की एक कमेटी ने फाइल पर यह सिफारिश कर रखी है कि पेपर लीक में फंसी भर्तियों में लीकेज का दायरा बताना संभव नहीं है, इसलिए इन्हें रद्द कर दिया जाए। हालांकि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 में रिजल्ट घोषित करने के बाद राज्य सरकार के पास रद्द करने का विकल्प नहीं बचा है। अब सबकी नजरे आज होने वाली कैबिनेट सब-कमेटी की मीटिंग पर टिकी है। हिमाचल प्रदेश में दो सालों से लटकी ड्राइंग मास्टर (DM) की भर्ती पर आज फैसला हो सकता है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग बुलाई है। इसमें DM का रिजल्ट निकालने को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि DM के पोस्ट कोड 980 का रिजल्ट पेपर लीक की वजह से लटका हुआ है। DM के 314 पदों पर भर्ती विजिलेंस जांच के कारण उलझी हुई है। पूर्व में स्टाफ सिलेक्शन कमिशन हमीरपुर ने लिखित परीक्षा ले रखी है। इस परीक्षा को 971 अभ्यर्थियों ने पास कर रखा है। मगर आगे की भर्ती प्रकिया और रिजल्ट पेपर लीक के कारण लटक गया है। कांग्रेस विधायक दल में भी उठा मामला मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी गठित कर रखी है। इसी कमेटी की सिफारिश पर रिजल्ट निकालने को लेकर फैसला होगा। यह मामला बीते रोज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उठा। इसके बाद सीएम ने जल्द रिजल्ट निकालने का भरोसा दिया है। सब कमेटी में फैसले के बाद कैबिनेट के प्रस्ताव भेजा जाएगा। आखिरी फैसला कैबिनेट लेगी। DM केस में विजिलेंस को मिली मनी ट्रेल DM केस में विजिलेंस ने FIR कर रखी है। इसमें 8 आरोपी बनाए गए है। इनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की जा चुकी है। मामले की जांच में गूगल-पे के जरिए हुए हजारों रुपए के लेन-देने की मनी-ट्रेल ​​​​​​​विजिलेंस को मिली है। कैबिनेट सब-कमेटी के पास थे कुल पांच पोस्ट कोड कैबिनेट सब-कमेटी के पास कुल 5 पोस्ट कोड थे, जिसमें से 4 में FIR दर्ज है। इसमें से एक पोस्ट कोड जेई सिविल की भर्ती को वन विभाग ने ही वापस ले लिया है। इसलिए अब सिर्फ चार पोस्ट कोड कैबिनेट सब कमेटी के पास बचे हैं, जिसमें सचिवालय क्लर्क भी एक है। सब-कमेटी इन मामलों में इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रही है, क्योंकि अधिकारियों की एक कमेटी ने फाइल पर यह सिफारिश कर रखी है कि पेपर लीक में फंसी भर्तियों में लीकेज का दायरा बताना संभव नहीं है, इसलिए इन्हें रद्द कर दिया जाए। हालांकि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 में रिजल्ट घोषित करने के बाद राज्य सरकार के पास रद्द करने का विकल्प नहीं बचा है। अब सबकी नजरे आज होने वाली कैबिनेट सब-कमेटी की मीटिंग पर टिकी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर