आखिरी बार देख लो…पत्नी से कहकर ट्रेन के आगे कूदा:कानपुर में 2 हिस्से में बंटा शरीर, सुसाइड नोट में लिखा- मैंने पैसे नहीं चुराए

आखिरी बार देख लो…पत्नी से कहकर ट्रेन के आगे कूदा:कानपुर में 2 हिस्से में बंटा शरीर, सुसाइड नोट में लिखा- मैंने पैसे नहीं चुराए

‘मुझे आखिरी बार देख लो, अब लौटकर नहीं आऊंगा। जिंदगी जीने की इच्छा नहीं होती है। मुझ पर कुछ लोगों ने झूठा आरोप लगाया। मैंने ठेके से पैसे नहीं चुराए थे।’ पत्नी से ऐसा बोल कर शराब ठेके के सेल्समैन संतोष ने सुसाइड कर लिया। कानपुर में घर से निकल कर संतोष सीधे रेलवे क्रासिंग पहुंचे। यहां जैसे ही ट्रेन आई, उसके आगे कूद गए। शरीर कट कर दो टुकड़ों में बंट गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पत्नी लाश के पास रोते हुए बेसुध हो गई। विस्तार से पढ़िए पूरा घटना… एक महीने से परेशान थे
जवाहर नगर के रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता (57) अस्सी फिट रोड स्थित शराब ठेके में सेल्समैन थे। पत्नी शीला ने बताया- एक माह पहले शराब ठेके पर 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी। ठेका संचालकों ने पति संतोष पर ही चोरी का आरोप लगाया। वो आए दिन उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके कारण संतोष मानसिक तनाव में थे। बुधवार को गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद परिवार वालों ने ठेका संचालकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। नजीराबाद थाने में परिजनों ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन दिन से यही लाइन दोहरा रहे थे
शीला ने बताया- तीन दिन से संतोष जब घर से निकलते थे, तो यही कहते थे- आखिरी बार देख लो…अब नहीं लौटूंगा। मैं उनको समझाती थी कि यह समय भी गुजर जाएगा। लेकिन, उनकी स्थिति ठीक नहीं हो रही थी। बुधवार सुबह घर से निकलने के बाद वो सीधे ठेके पर गए। वहां पर फिर से उनसे बदसलूकी की गई। जिसके बाद वो गुमटी क्रासिंग की तरफ आ गए। करीब 10ः45 बजे सुबह सुसाइड कर लिया। पढ़िए हू ब हू सुसाइड नोट
मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। जो 20 हजार रुपए चोरी हुए हैं वो मैने नहीं चुराए। मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं। मुझसे अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मैं और जीना नहीं चाहता। मेरी मौत के बाद मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाए। परिवार ने ये तहरीर दी संतोष के बेटे यश गुप्ता ने नजीराबाद थाने में दी शिकायत में लिखा- मेरे पिता संतोष कुमार गुप्ता श्री पैलेस अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन थे। मेरे पिता को कई दिनों से ठेके के संचालक 20 हजार रुपए की चोरी का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे। नौकरी से निकालने की धमकी दिया करते थे। चोरी का इल्जाम गुड्डू, कमल और नरेश ने लगाया। जबकि मेरे पिता ने कोई चोरी नहीं की। इन लोगों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। पिता ने अपनी जेब में एक पर्ची रखी थी, जो पुलिस को मौके से मिली है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले में कार्रवाई करे। उन पर आज तक कोई इल्जाम नहीं लगा
पत्नी शीला ने कहा- मेरे पति पर आज तक कोई छोटा-मोटा इल्जाम तक नहीं लगा। चोरी का इल्जाम वो बर्दाश्त नहीं कर सके। वो बेहद शरीफ इंसान थे और अपनी तरफ से लोगों की मदद करते थे। नजीराबाद इंस्पेक्टर अमन सिंह ने बताया, परिजनों की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। ————————————— यह खबर भी पढ़िए… बांग्लादेश जब पाकिस्तान था, तब भी इतना नहीं डरे:बांग्लादेशी हिंदू बोले- मंदिरों में छिपना पड़ रहा, इंडियन मीडिया से बातचीत मतलब जेल बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद हिंदू आबादी निशाने पर है। मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। हिंदू नेताओं को धमकियां मिल रही हैं। इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर से पुलिस हिरासत में हैं। उनके वकील रमन रॉय पर घर में घुसकर हमला किया गया। रमन अभी ICU में हैं। उधर, ढाका यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट भारत के विरोध में नारे लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… ‘मुझे आखिरी बार देख लो, अब लौटकर नहीं आऊंगा। जिंदगी जीने की इच्छा नहीं होती है। मुझ पर कुछ लोगों ने झूठा आरोप लगाया। मैंने ठेके से पैसे नहीं चुराए थे।’ पत्नी से ऐसा बोल कर शराब ठेके के सेल्समैन संतोष ने सुसाइड कर लिया। कानपुर में घर से निकल कर संतोष सीधे रेलवे क्रासिंग पहुंचे। यहां जैसे ही ट्रेन आई, उसके आगे कूद गए। शरीर कट कर दो टुकड़ों में बंट गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पत्नी लाश के पास रोते हुए बेसुध हो गई। विस्तार से पढ़िए पूरा घटना… एक महीने से परेशान थे
जवाहर नगर के रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता (57) अस्सी फिट रोड स्थित शराब ठेके में सेल्समैन थे। पत्नी शीला ने बताया- एक माह पहले शराब ठेके पर 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी। ठेका संचालकों ने पति संतोष पर ही चोरी का आरोप लगाया। वो आए दिन उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके कारण संतोष मानसिक तनाव में थे। बुधवार को गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद परिवार वालों ने ठेका संचालकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। नजीराबाद थाने में परिजनों ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन दिन से यही लाइन दोहरा रहे थे
शीला ने बताया- तीन दिन से संतोष जब घर से निकलते थे, तो यही कहते थे- आखिरी बार देख लो…अब नहीं लौटूंगा। मैं उनको समझाती थी कि यह समय भी गुजर जाएगा। लेकिन, उनकी स्थिति ठीक नहीं हो रही थी। बुधवार सुबह घर से निकलने के बाद वो सीधे ठेके पर गए। वहां पर फिर से उनसे बदसलूकी की गई। जिसके बाद वो गुमटी क्रासिंग की तरफ आ गए। करीब 10ः45 बजे सुबह सुसाइड कर लिया। पढ़िए हू ब हू सुसाइड नोट
मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। जो 20 हजार रुपए चोरी हुए हैं वो मैने नहीं चुराए। मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं। मुझसे अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मैं और जीना नहीं चाहता। मेरी मौत के बाद मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाए। परिवार ने ये तहरीर दी संतोष के बेटे यश गुप्ता ने नजीराबाद थाने में दी शिकायत में लिखा- मेरे पिता संतोष कुमार गुप्ता श्री पैलेस अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन थे। मेरे पिता को कई दिनों से ठेके के संचालक 20 हजार रुपए की चोरी का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे। नौकरी से निकालने की धमकी दिया करते थे। चोरी का इल्जाम गुड्डू, कमल और नरेश ने लगाया। जबकि मेरे पिता ने कोई चोरी नहीं की। इन लोगों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। पिता ने अपनी जेब में एक पर्ची रखी थी, जो पुलिस को मौके से मिली है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले में कार्रवाई करे। उन पर आज तक कोई इल्जाम नहीं लगा
पत्नी शीला ने कहा- मेरे पति पर आज तक कोई छोटा-मोटा इल्जाम तक नहीं लगा। चोरी का इल्जाम वो बर्दाश्त नहीं कर सके। वो बेहद शरीफ इंसान थे और अपनी तरफ से लोगों की मदद करते थे। नजीराबाद इंस्पेक्टर अमन सिंह ने बताया, परिजनों की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। ————————————— यह खबर भी पढ़िए… बांग्लादेश जब पाकिस्तान था, तब भी इतना नहीं डरे:बांग्लादेशी हिंदू बोले- मंदिरों में छिपना पड़ रहा, इंडियन मीडिया से बातचीत मतलब जेल बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद हिंदू आबादी निशाने पर है। मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। हिंदू नेताओं को धमकियां मिल रही हैं। इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर से पुलिस हिरासत में हैं। उनके वकील रमन रॉय पर घर में घुसकर हमला किया गया। रमन अभी ICU में हैं। उधर, ढाका यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट भारत के विरोध में नारे लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर