यूपी में मंगलवार रात को गोरखपुर सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.2°C रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ और झांसी दूसरे सबसे ठंडे शहर रहे। दोनों जगह का न्यूनतम तापमान 11.6°C रिकॉर्ड किया गया। बरेली तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.7°C रिकॉर्ड किया गया। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि बुधवार को मेरठ में मौसम में बदलाव आया। दिन और रात थोड़ा बढ़ गया। बुधवार को मौसम कार्यालय पर मेरठ का अधिकतम तापमान 27.0°C और न्यूनतम तापमान 13.0°C रिकॉर्ड किया गया। अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। बुधवार रात 7 बजे का हाल यूपी में मंगलवार रात को गोरखपुर सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.2°C रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ और झांसी दूसरे सबसे ठंडे शहर रहे। दोनों जगह का न्यूनतम तापमान 11.6°C रिकॉर्ड किया गया। बरेली तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.7°C रिकॉर्ड किया गया। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि बुधवार को मेरठ में मौसम में बदलाव आया। दिन और रात थोड़ा बढ़ गया। बुधवार को मौसम कार्यालय पर मेरठ का अधिकतम तापमान 27.0°C और न्यूनतम तापमान 13.0°C रिकॉर्ड किया गया। अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। बुधवार रात 7 बजे का हाल उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
भूमि की पैमाइश में लापरवाही, एक IAS, तीन PCS निलंबित:लखीमपुर में संघ कार्यकर्ता की 6 साल से पैमाइश लटकाने का मामला, विधायक के वीडियो का लिया गया संज्ञान
भूमि की पैमाइश में लापरवाही, एक IAS, तीन PCS निलंबित:लखीमपुर में संघ कार्यकर्ता की 6 साल से पैमाइश लटकाने का मामला, विधायक के वीडियो का लिया गया संज्ञान लखीमपुर खीरी में एक RSS कार्यकर्ता के खेत की पैमाइश को 6 साल तक लटकाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले एक IAS और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध करते हुए जांच मंडलायुक्तों को जांच सौंपी गई है। सदर विधायक योगेश वर्मा के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए योगी सरकार नें बड़ी कार्रवाई की हैl पूरे मामले में फाइल जहां-जहां लंबित रही और जो जिम्मेदार रहे उनमें नियुक्ति विभाग ने आईएएस अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारियों में अरुण सिंह, एडीएम वित्त बाराबंकी, विधेश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट झांसी और रेनू एसडीएम बुलंदशहर को निलंबित किया है। ये चारों अधिकारी समय-समय पर लखीमपुर में तैनात रहे हैं। पैमाइश के मामलों को लटकाए रखने के दोषी पाए गए हैं। नियुक्ति विभाग ने इन अफसरों के खिलाफ जांच बैठा दी है। यहां से आया था मामला पकड़ में
लखीमपुर के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलेक्ट्रेट परिसर गए। बीच सड़क पर एसडीएम से कानूनगो की शिकायत करते नजर आए थे।इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए, उसे रुपये वापस कराइए। इस दौरान विधायक और एसडीएम से काफी देर तक हॉट टॉक होती रही थी। विधायक ने कहा- पिछले 6 साल से खेत की पैमाइश के लिए तहसील के चक्कर काट रहा है। इस दौरान एक कानूनगो ने उससे 5000 रुपए की रिश्वत ली, लेकिन काम फिर भी नहीं हुआ। धरने पर बैठने की दी थी धमकी
जब ये बात सदर विधायक योगेश वर्मा को पता चली तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एक्शन में आ गए। स्कूटी पर सवार होकर वह सीधे एसडीएम ऑफिस पहुंचे और एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा, “कानूनगो ने जो पैसा लिया है, वो वापस कराइए। अगर समाधान नहीं हुआ, तो मैं खुद धरने पर बैठ जाऊंगा।” विश्वेश्वर दयाल संघ से जुड़े हैं, 6 साल दायर किया था वाद
नकहा ब्लाक के विश्वेश्वर दयाल संघ से जुड़े हुए हैं। 6 साल पहले उन्होंने अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए धारा-24 के तहत वाद एसडीएम के यहां दायर किया था। उनकी भूमि की मेड़बंदी तो करा दी गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही विपक्षियों से मिलकर इसे तुड़वा दिया गया। विश्वेश्वर दयाल इसकी शिकायत लेकर भाजपा विधायक के पास गए थे, और वह स्कूटी पर बैठक कर कलेक्ट्रेट परिसर गए थे। नियुक्ति विभाग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उच्च स्तर पर इसका संज्ञान लेते हुए नियुक्ति विभाग से पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया। नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसमें यह पूछा गया कि 6 साल पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहा। उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। जिलाधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों को इसके लिए दोषी पाया गया है। नियुक्ति विभाग ने आईएएस अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारियों में अरुण सिंह, एडीएम वित्त बाराबंकी, विधेश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट झांसी और रेनू एसडीएम बुलंदशहर को निलंबित किया है। ये चारों अधिकारी समय-समय पर लखीमपुर में तैनात रहे हैं।
बारिश में अयोध्या क्यों हुई पानी-पानी?:सड़कें ऊंची हो गईं, सीवर-नाले अधूरे; नालियां चोक तो बारिश का पानी कॉलोनियों में घुसा
बारिश में अयोध्या क्यों हुई पानी-पानी?:सड़कें ऊंची हो गईं, सीवर-नाले अधूरे; नालियां चोक तो बारिश का पानी कॉलोनियों में घुसा अयोध्या में रामलला मंदिर से 100 मीटर दूर जलवानपुरा मोहल्ला। यहां सड़कों पर 1 फीट से ज्यादा पानी भरा है। लोग पानी के बीचों-बीच होकर आ-जा रहे हैं। मोहल्ले में बने अंबेडकर पार्क में खड़ी एक कार 60 फीसदी से ज्यादा डूबी हुई है। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अयोध्या के कई मोहल्लों का कमोबेश ऐसा ही हाल है। पहली ही बारिश में अयोध्या के कई इलाके तालाब बन गए हैं। अब ये तस्वीर देखिए… दैनिक भास्कर टीम पड़ताल करने के लिए अयोध्या पहुंची। सबसे पहले जलवानपुरा इलाके का जायजा लिया और हम वहां के लोगों से मिले। लोगों ने क्या कुछ कहा? किसे जिम्मेदार मानते हैं? इससे पहले पढ़िए अयोध्या के तीन इलाकों की स्थिति… छोटी देवकाली: विकास के नाम पर सिर्फ सड़कें
ये क्षेत्र राम मंदिर से सिर्फ 2 किमी दूर है। यहां नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण ने विकास के नाम पर सिर्फ सड़कें बना दी है, लेकिन पानी किधर से निकलेगा, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। देवकाली मोहल्ले की हालत काफी भयावह है। यहां पहली ही बारिश में सड़कों पर 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया। लोगों के घरों में पानी पहुंच गया। कई घरों में बाहर रखे सामान पानी में डूब गए। लोगों की गाड़ियां पानी में डूबी रहीं। सरस्वती पुरम: नालियां चोक, घरों में घुसा पानी
राम मंदिर से करीब 5 किमी दूरी पर बसी इस कॉलोनी की बसावट काफी घनी है। पहली ही बारिश में इसकी स्थिति तालाब जैसी हो गई। कॉलोनी से पानी निकासी के लिए बनी पुरानी नालियां चोक हैं और उसकी साफ सफाई पर विभागों का ध्यान तक नहीं गया। नतीजतन जैसे ही बारिश तेज हुई, पूरा पानी कॉलोनी में जमा होने लगा। धीरे-धीरे पानी इकट्ठा होकर लोगों के घरों में भी घुस गया। आवागमन भी बंद हो गया, जिससे लोग सहम गए। इमामबाड़ा रोड: पानी भरा और सड़क धंस गई
ये इलाका राम मंदिर से तकरीबन 6 किमी की दूरी पर है। यहां बारिश होते ही जल जमाव होने लगा, क्योंकि पानी के निकासी की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं थी। जो वैकल्पिक व्यवस्था लोगों ने कर रखी थी, जिम्मेदार विभागों ने उसकी साफ-सफाई भी नहीं करवाई। इसके चलते भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हुआ और एक इंटरलॉकिंग सड़क 5 फीट से ज्यादा धंस गई। जिसके चलते इस मोहल्ले का आवागमन बाधित हो गया। यहां के ऐसे हालत के पीछे हमें तीन बड़ी कमियां मिलीं…. 1- सीवर लाइन डालने के काम की रफ्तार बेहद सुस्त होना
अयोध्या में सीवर डालने का काम 2021 में अहमदाबाद की कंपनी भुगन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। इस कंपनी को कुल 150 किमी सीवर अयोध्या में डालना था। अयोध्या के कई मोहल्लों में अभी तक सीवर का काम नहीं हो पाया है। जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी तैयार नहीं हुआ है। हालांकि कंपनी का दावा है कि 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। 2- बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई भी व्यवस्था न होना
राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में तमाम सड़कों और बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो गया। लेकिन, अयोध्या के पुराने मोहल्ले इस विकास से अछूते रह गए। अगल-बगल की सड़कें ऊंची हो गईं, जिससे उनका भी बारिश का पानी इन मोहल्लों मे भरने लगा। जबकि पानी निकासी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। जो छोटी नालियां हैं, वो चोक हैं। बारिश से पहले उनकी सफाई नहीं की गई। यही वजह रही कि पहली बारिश होते ही कई मोहल्ले तालाब की शक्ल में तब्दील हो गए। 3- बिरला धर्मशाला के पीछे स्थित क्षीरसागर पर आधे से ज्यादा कब्जा
राम मंदिर के ठीक सामने बिरला धर्मशाला है। इसी से लगा हुआ तकरीबन 7.5 बीघे में फैला हुआ एक तालाब है। इसे क्षीरसागर कहते हैं। राम मंदिर, हनुमान गढ़ी और उसके आसपास के तकरीबन 10 मोहल्लों के बरसात का पानी इसी तालाब में इकट्ठा हो जाता था। लेकिन, कुछ लोगों ने इस तालाब के बड़े हिस्से पर होटल, घर और दुकानें बना लिया है। लोगों की मानें तो अब ये तालाब 3.5 बीघा ही बचा है। तालाब का एरिया कम होने और इसकी गहराई न बढ़ाए जाने से पहली ही बारिश में ही ये भर गया और ओवरफ्लो हो गया। इससे सड़कें तालाब जैसी हो गईं और पानी लोगों के घरों मे भरने लगा। अयोध्या की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन?
1- अयोध्या नगर निगम 2- जल निगम 3-बिजली विभाग अब जानिए क्या कहते हैं अयोध्यावासी… दहशत में हैं जलवानपुरा के लोग, करंट फैलने का डर
अयोध्या राम मंदिर के सामने जलवानपुरा मुहल्ला है। यहां सड़क के किनारे बिजली विभाग ने लोगों को कनेक्शन देने के लिए मेन सप्लाई के बॉक्स लगा रखे हैं। इनकी ऊंचाई जमीन से सिर्फ 2.5 फीट ही है। पहली बारिश में जब यहां जलभराव हुआ, तो सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया। लोग सहम गए कि अगर थोड़ी देर और बरसात हुई तो बिजली के कनेक्शन बॉक्स भी डूब जाएंगे, जिससे पूरे इलाके में करंट फैल सकता है। कई घरों में बिजली के करंट के हल्के झटके महसूस भी किए गए। इसी मोहल्ले की रहने वाली उत्तराखंड निवासी कमलेश मिश्रा से जब इस बारे में पूछा, तो उनका दर्द सामने आ गया। उन्होंने कहा- घर के ठीक सामने सिर्फ ढाई फीट ऊंचाई पर बिजली विभाग ने सड़क पर मेन सप्लाई बॉक्स लगा दिया है। मेरे घर में एक 10 साल का बच्चा है। हमेशा उसकी चिंता लगी रहती है कि अगर कभी खेलते समय वह वहां गया तो अनहोनी न हो जाए? पूरे मोहल्ले में 15 से ज्यादा बिजली सप्लाई के बॉक्स
हमने पूरे जलवानपुरा मोहल्ले में घूमकर लोगों से बातचीत की। पूरे मोहल्ले में बिजली विभाग के 15 से ज्यादा बॉक्स हैं और सब के सब खुले हुए हैं। जरा सी तेज बारिश से इन बॉक्स में पानी जाने लगता है और शॉर्ट सर्किट होने लगता है। ऐसे में आसपास के लोग दहशत से सिहर जाते हैं। बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर छुट्टी पर
हमने बिजली विभाग की इस लापरवाही का कारण जानने के लिए विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप कुमार वर्मा से बात करनी चाही। वहां पता चला कि वह छुट्टी पर हैं। उनकी जगह दूसरे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आदित्य कुमार चार्ज पर हैं। आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। जिस मोहल्ले की बात हो रही है, वहां दो फीट तक पानी भर ही नहीं सकता है। लेकिन, इसके बाद भी अगर वहां इस तरह का कोई खतरा है तो हम इसकी जांच करवाएंगे और समस्या को दूर कराने की कोशिश करेंगे। पानी में डूबी कार, लोग बोले यहां जिंदगी जीना मुश्किल है
जलवानपुरा में रहने वाले सुमित जायसवाल, श्रीश पांडे, ऊषा देवी, गिरधारी, मनोज त्रिपाठी से भी हमने बात की। सभी की बस एक आवाज थी कि विकास के नाम पर यहां कोई काम नहीं हुआ है। इस मोहल्ले में पानी पहले भी भरता था, लेकिन घरों मे घुस जाए और दो फीट तक सड़कें डूब जाएं, ऐसा कभी नहीं हुआ था। राम पथ को बनाकर ऊंचा कर दिया गया, जिसकी वजह से उसका पूरा पानी हमारे मोहल्ले मे आ जाता है। इसके अलावा राम मंदिर, हनुमानगढ़ी समेत कई मंदिरों और उसके आसपास के इलाके का पानी भी यहीं आता है। जबकि पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में हम लोग आखिरकार किससे अपना दर्द कहें। नालियां चोक, नगर निगम सिर्फ खानापूर्ति कर रहा
जलवानपुरा मोहल्ले के आलावा भी कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां की हालत काफी खराब है। इनमें सरस्वतीपुरम, कौशलपुरी, बड़ी देवकाली, इमामबाड़ा रोड समेत एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ले शामिल हैं। यहां के हालत ये है कि नालियां चोक हो गई हैं, नाले की सफाई न होने से पानी ओवरफ्लो होकर ऊपर से बह रहा है। जल निगम के मेनहोल जगह-जगह से ओवरफ्लो हैं। सबसे ज्यादा खराब हॉल्ट तो अयोध्या स्टेशन रोड की है। राम मंदिर से अयोध्या स्टेशन जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा है। नालियों का अपनी सड़क के ऊपर बह रहा है। वहां से रोजाना हजारों श्रद्धालु निकलते हैं, जिन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। एक ही बारिश में गिर गई रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल, हर तरफ गंदगी
अयोध्या में हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेलवे स्टेशन के परिसर की दीवार पहली बारिश भी नहीं झेल सकी। तकरीबन 40 फीट लंबी दीवार ढह गई। अब जिम्मेदारों ने वहां टीन शेड की वैकल्पिक बाउंड्रीवाल खड़ी कर अपनी गलती को छिपाने की कोशिश कर रहा है। रेलवे स्टेशन के बार यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसा लगता है कि महीनों से वहां की सफाई नहीं हुई है। यात्री प्रतीक्षालय में लगी पानी की टंकियों में पानी की सप्लाई बंद है। तकरीबन 250 करोड़ की लागत से बने अयोध्या के रेलवे स्टेशन का उद्घाटन दिसंबर 2023 में पीएम मोदी ने किया था। एक्सपर्ट बोले- निर्माण होते जा रहे हैं, व्यवस्थाएं नहीं बढ़ रहीं
इस बारे में नगर विकास विभाग के पूर्व अवर अभियंता एसबी त्रिपाठी कहते हैं, शहरी इलाकों में तेजी से नए निर्माण होते जा रहे हैं। लेकिन इन नए बस रहे मोहल्लों में न तो सीवर की व्यवस्था है और न ही जलनिकासी के लिए नालों की। ऐसे में बरसात होने पर यहां समस्या होनी लाजिमी है। जहां ये सुविधाएं मौजूद हैं, उनकी प्रॉपर सफाई भी जरूरी है। जिम्मेदार विभागों को भी ये बात देखनी चाहिए कि किस जगह पर किस कैपेसिटी का सीवर या नाला चाहिए। ताकि ऐसी किसी भी स्थिति से बचा जा सके। वहीं, इस बारे में नगर निगम में पूर्व सफाई सुपरवाइजर रहे शिवकुमार का कहना है कि जिन इलाकों में जल जमाव की समस्या है, वहां ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यदि वहां वाटर रिचार्जिंग के लिए कोई तालाब या गड्ढा है तो उसे बारिश के पहले गहरा करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का रखना चाहिए कि ऐसी जगहों पर किसी दूसरे इलाके से पानी न जाए अन्यथा वाटर रिचार्जिंग सोर्स को ओवरफ्लो होने भी देर नहीं लगेगी। नाले और नालियों की निश्चित अंतराल पर सफाई भी आवश्यक है। अब पढ़िए डीएम क्या कहते हैं… ये खबर भी पढ़ें… अयोध्या का रामपथ पहली बारिश में क्यों धंसा:हड़बड़ी में 140 दिन पहले तैयार किया; अब तक 6 अफसर सस्पेंड; असली दोषी कौन? पूरी पड़ताल अयोध्या का रामपथ…वो सड़क जहां से होकर देश-दुनिया से आए श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं। पहली ही बारिश में यह सड़क कई जगह धंस गई। जगह-जगह हुए गड्ढे बता रहे हैं कि इसका निर्माण ठीक से नहीं हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…
Noida Airport: मुख्य सचिव ने जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, बोले- ‘इसका काम तय समय पर…’
Noida Airport: मुख्य सचिव ने जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, बोले- ‘इसका काम तय समय पर…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida International Airport News: </strong>आज <a title=”नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट” href=”https://www.abplive.com/topic/noida-international-airport” data-type=”interlinkingkeywords”>नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट</a> के साईट का निरीक्षण मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र की तरफ से किया गया .विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड की तरफ से ए टी सी बिल्डिंग के कम्पलीशन का कार्य चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगस्त तक बिल्डिंग को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एटीसी इक्विपमेंट लगाने के लिए हस्तगत कर देंगे तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अवगत कराया गया कि इक्विपमेंट के इंस्टॉलेशन का कार्य माह सितंबर तक पूर्ण हो जायेगा. रनवे पर और एप्ररेन पर वर्तमान में इलेक्ट्रिक लाइट का कार्य चल रहा है. रनवे के पास नेविगेशन इक्विपमेंट के साथ साथ ग्लाइड पाथ एंटीना और लोकलाइजर लगाए जा चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिंतबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर मुख्य सचिव महोदय की तरफ से निर्देश दिये गये कि सभी तरह के इक्विपमेंट जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से लगाया जाना है उसे माह सितंबर तक पूर्ण कर लिए जाये. टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के समय कंसेशनेयर की तरफ से अवगत कराया गया कि वर्तमान में फसेड और रूफ का कार्य प्रगति पर है तथा पियर पर फिनिशिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑटोमेटिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के इंस्टॉलेशन का कार्य प्रगति पर है. कंसेशनेयर द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अभी तक 37 मिलियन सेफ वर्क ऑवर का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है. इस पर मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण कर प्रत्येक दशा में माह दिसम्बर तक एयरपोर्ट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया जाये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेवर एयरपोर्ट के लिए अहम बैठक </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>निरीक्षण के उपरांत समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी और डीजीसीए से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. मुख्य सचिव महोदय की तरफ से निर्देश दिए गए कि कंसेशनेयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही कराएं और समस्या का निस्तारण माह सितंबर तक पूर्ण करायें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिसंबर तक कमर्सृशियल ऑपरेशन शुरू करने का आदेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट का कमर्शियल ऑपरेशन प्रत्येक दशा में माह दिसंबर में प्रारंभ होना है. इसके लिए कंसेशनेयर , टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के साथ बैठक कर कैचअप प्लान 15 जुलाई तक प्रस्तुत करें. मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिए की फारेस्ट डिपार्टमेंट रेस्क्यू सेंटर का कार्य प्राथमिकता में पूर्ण कराए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निरीक्षण और बैठक में सीईओ नायल डा अरुणवीर सिंह , मनीष वर्मा जिलाधिकारी , नॉएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया , कंसेशनेयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन ,चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारीगण और प्राधिकरण के एसीइओ कपिल सिंह और विपिन जैन उपस्थित रहें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पश्चिमी यूपी में BSP को सबसे बड़ा झटका, चौधरी विजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, मायावती को लेकर कही ये बात” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-setbackj-to-bsp-in-western-up-haudhary-vijendra-singh-resigned-2725577″ target=”_self”>पश्चिमी यूपी में BSP को सबसे बड़ा झटका, चौधरी विजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, मायावती को लेकर कही ये बात</a></strong></p>