वाराणसी में गुरुवार की रात विवाद के बाद हमलावरों ने लोडर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक को घेरकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिल्मी स्टाइल में उसे तीन गोलियां मारी। भेलपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी सुरेश राजभर (34) पुत्र राजनाथ लोडर चालक था और एक व्यापारी का ऑटो चलाता था। गुरुवार को रात 11 बजे के आसपास सुरेश अपने आठ-दस लोगों के साथ घर से लगभग 50 मीटर दूरी पर बैठा था, इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद में सुरेश भी दोस्तों से भिड़ गया और सभी एकजुट हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। पहले सभी ने मिलकर सुरेश को जमकर पीटा। इसके बाद हमलावरों ने लोडर चालक को गोली मार दी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ 3-4 राउंड फायरिंग की। पहले गोली सुरेश की कनपटी में सटाकर मारी, गोली लगते ही वह जमीन पर लहुलुहान होकर गिर पड़ा, इसके बाद उसके सीने में दो गोलियां मारी। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और इसके बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में कारोबारी ने खुद को मारी गोली; घर में खून से लथपथ मिला शव, आइसक्रीम पार्लर और बिसलरी का था कारोबार प्रयागराज में देर रात कारोबारी अमित जायवाल (37) ने खुद को गोली मार ली। कमरे में खून से लथपथ मिले कारोबारी को लेकर परिवार वाले अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कमरे से लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है। पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। घटना मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मिशन के सामने कारोबारी के घर में हुई। कारोबारी कालका जायसवाल के छोटे बेटे अमित जायसवाल ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। इंस्पेक्टर मुट्ठीगंज का कहना है कि परिवार वालों का बयान दर्ज किया जा रहा है। अभी वजह साफ नहीं है। अमित जायसवाल का आइसक्रीम पार्लर और बिसलरी का कारोबार था। हालांकि परिवार के बीच कहल की बात सामने आई है। मुट्ठीगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार बाजपेई का कहना है कि अमित जायसवाल ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है। उनके मोबाइल की जांच भी होगी। पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्त ने महिला से किया गैंगरेप गोरखपुर में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। झंगहा इलाके की रहने वाली महिला ने SP सिटी अभिनव त्यागी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, SP सिटी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके पति मुंबई में पेंट पॉलिश का काम करते हैं, जबकि वह झंगहा क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहती है। घर बनाने के लिए उसे जमीन की आवश्यकता थी। इस दौरान उसकी मुलाकात जंगल सिकरी के एक प्रॉपर्टी डीलर से हुई, जिसने उसे विभिन्न जगहों पर जमीन दिखाईं। 29 नवंबर को पीड़िता को दोनों से फोन आया और 30 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे मिलने का समय तय हुआ। महिला के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर ने उसे मोटरसाइकिल से नंदानगर बुलाया। यहां से जमीन मालिक से मिलाने की बात कहकर वह उसे कुसम्ही जंगल ले गया। जहां पहले से मौजूद आरोपी ने उसे घेर लिया। दोनों ने उसके साथ गैंग रेप किया। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला दरोगा सस्पेंड मेरठ में एंटी करप्शन की टीम द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गए मवाना बस स्टैंड चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज विजयपाल सिंह के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मवाना में रहने वाला समर खान उर्फ सोनू मारपीट के एक मुकदमे में आरोपी था। समर को जमानत मिल गई थी। लेकिन चौकी इंचार्ज विजयपाल समर को डरा धमका रहा था। 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। चौकी इंचार्ज समर से कह रहा था कि अगर 10 हजार रुपए नहीं दिए तो गंभीर धाराओं में जेल भेज दूंगा। समर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी। समर गुरुवार दोपहर को पुलिस चौकी पर पहुंचा और दरोगा विजयपाल को पाउडर लगे नोट दे दिए। जिसके बाद टीम ने दरोगा को नोटों के साथ पुलिस चौकी से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में गुरुवार की रात विवाद के बाद हमलावरों ने लोडर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक को घेरकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिल्मी स्टाइल में उसे तीन गोलियां मारी। भेलपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी सुरेश राजभर (34) पुत्र राजनाथ लोडर चालक था और एक व्यापारी का ऑटो चलाता था। गुरुवार को रात 11 बजे के आसपास सुरेश अपने आठ-दस लोगों के साथ घर से लगभग 50 मीटर दूरी पर बैठा था, इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद में सुरेश भी दोस्तों से भिड़ गया और सभी एकजुट हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। पहले सभी ने मिलकर सुरेश को जमकर पीटा। इसके बाद हमलावरों ने लोडर चालक को गोली मार दी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ 3-4 राउंड फायरिंग की। पहले गोली सुरेश की कनपटी में सटाकर मारी, गोली लगते ही वह जमीन पर लहुलुहान होकर गिर पड़ा, इसके बाद उसके सीने में दो गोलियां मारी। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और इसके बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में कारोबारी ने खुद को मारी गोली; घर में खून से लथपथ मिला शव, आइसक्रीम पार्लर और बिसलरी का था कारोबार प्रयागराज में देर रात कारोबारी अमित जायवाल (37) ने खुद को गोली मार ली। कमरे में खून से लथपथ मिले कारोबारी को लेकर परिवार वाले अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कमरे से लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है। पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। घटना मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मिशन के सामने कारोबारी के घर में हुई। कारोबारी कालका जायसवाल के छोटे बेटे अमित जायसवाल ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। इंस्पेक्टर मुट्ठीगंज का कहना है कि परिवार वालों का बयान दर्ज किया जा रहा है। अभी वजह साफ नहीं है। अमित जायसवाल का आइसक्रीम पार्लर और बिसलरी का कारोबार था। हालांकि परिवार के बीच कहल की बात सामने आई है। मुट्ठीगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार बाजपेई का कहना है कि अमित जायसवाल ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है। उनके मोबाइल की जांच भी होगी। पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्त ने महिला से किया गैंगरेप गोरखपुर में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। झंगहा इलाके की रहने वाली महिला ने SP सिटी अभिनव त्यागी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, SP सिटी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके पति मुंबई में पेंट पॉलिश का काम करते हैं, जबकि वह झंगहा क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहती है। घर बनाने के लिए उसे जमीन की आवश्यकता थी। इस दौरान उसकी मुलाकात जंगल सिकरी के एक प्रॉपर्टी डीलर से हुई, जिसने उसे विभिन्न जगहों पर जमीन दिखाईं। 29 नवंबर को पीड़िता को दोनों से फोन आया और 30 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे मिलने का समय तय हुआ। महिला के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर ने उसे मोटरसाइकिल से नंदानगर बुलाया। यहां से जमीन मालिक से मिलाने की बात कहकर वह उसे कुसम्ही जंगल ले गया। जहां पहले से मौजूद आरोपी ने उसे घेर लिया। दोनों ने उसके साथ गैंग रेप किया। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला दरोगा सस्पेंड मेरठ में एंटी करप्शन की टीम द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गए मवाना बस स्टैंड चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज विजयपाल सिंह के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मवाना में रहने वाला समर खान उर्फ सोनू मारपीट के एक मुकदमे में आरोपी था। समर को जमानत मिल गई थी। लेकिन चौकी इंचार्ज विजयपाल समर को डरा धमका रहा था। 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। चौकी इंचार्ज समर से कह रहा था कि अगर 10 हजार रुपए नहीं दिए तो गंभीर धाराओं में जेल भेज दूंगा। समर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी। समर गुरुवार दोपहर को पुलिस चौकी पर पहुंचा और दरोगा विजयपाल को पाउडर लगे नोट दे दिए। जिसके बाद टीम ने दरोगा को नोटों के साथ पुलिस चौकी से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर