हिसार में वैन और गाड़ी की टक्कर, 2 की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पुलिसकर्मी का नहीं लिया मेडिकल

हिसार में वैन और गाड़ी की टक्कर, 2 की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पुलिसकर्मी का नहीं लिया मेडिकल

हरियाणा के हिसार जिले में वीरवार को हिसार कैंट के पास बैंक की कैश वैन और डस्टर गाड़ी की टक्कर हो गई थी। जिसमें कैश वैन में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में पुलिसकर्मी सहित कुल चार लोग घायल हो गए थे। वहीं शुक्रवार को मृतक संदीप और प्रेम के परिजनों ने सदर थाना पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है डस्टर गाड़ी में पुलिसकर्मी मौजूद था, जिसका बचाव सदर थाना पुलिस कर रही है। गाड़ी ड्राइवर पुलिसकर्मी का नहीं लिया मेडिकल वही मृतक संदीप के भाई दिनेश ने आरोप है कि डस्टर गाड़ी की नेम प्लेट पर भी अलग-अलग नंबर है। वहीं जांच अधिकारी ने डस्टर गाड़ी ड्राइवर पुलिसकर्मी का कोई मेडिकल नहीं लिया है, क्योंकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया था कि वह शराब के नशे में था। वही सदर थाना पुलिस ने घायल गोपाल के बयान धारा 281,324(4),106 के तहत मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम अभी होना है, लेकिन परिजन शव लेने से मना कर रहे है। क्या था मामला गुरुवार को डिवाइडर से उछल कर कार कैश वैन से टकरा गई थी। इसमें कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान ड्राइवर संदीप निवासी गांव बहू जमालपुर और रिटायर्ड फौजी प्रेम निवासी गांव भगवतीपुर ​​​​​​(रोहतक)​ के रूप में हुई। ​​​​​​संदीप माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं घायलों में कैशियर रोहित निवासी गांव खरखड़ा, कैशियर गोपाल निवासी बहू अकबरपुर और गनमैन जगमंदर निवासी गांव सिंहपुरा शामिल हैं। इसके साथ डस्टर गाड़ी चला रहा हरियाणा पुलिस का जवान अनिल निवासी मिर्चपुर भी घायल हुआ है। जिसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जगमंदर ने बताया कि वह अपने 5 साथियों के साथ रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आए थे। यहां से कैश लेकर वापस रोहतक जा रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे आर्मी कैंट के गेट नंबर 4 के दूसरी तरफ से डस्टर गाड़ी डिवाइडर से उछल कर उनकी गाड़ी से टकरा गई। हरियाणा के हिसार जिले में वीरवार को हिसार कैंट के पास बैंक की कैश वैन और डस्टर गाड़ी की टक्कर हो गई थी। जिसमें कैश वैन में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में पुलिसकर्मी सहित कुल चार लोग घायल हो गए थे। वहीं शुक्रवार को मृतक संदीप और प्रेम के परिजनों ने सदर थाना पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है डस्टर गाड़ी में पुलिसकर्मी मौजूद था, जिसका बचाव सदर थाना पुलिस कर रही है। गाड़ी ड्राइवर पुलिसकर्मी का नहीं लिया मेडिकल वही मृतक संदीप के भाई दिनेश ने आरोप है कि डस्टर गाड़ी की नेम प्लेट पर भी अलग-अलग नंबर है। वहीं जांच अधिकारी ने डस्टर गाड़ी ड्राइवर पुलिसकर्मी का कोई मेडिकल नहीं लिया है, क्योंकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया था कि वह शराब के नशे में था। वही सदर थाना पुलिस ने घायल गोपाल के बयान धारा 281,324(4),106 के तहत मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम अभी होना है, लेकिन परिजन शव लेने से मना कर रहे है। क्या था मामला गुरुवार को डिवाइडर से उछल कर कार कैश वैन से टकरा गई थी। इसमें कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान ड्राइवर संदीप निवासी गांव बहू जमालपुर और रिटायर्ड फौजी प्रेम निवासी गांव भगवतीपुर ​​​​​​(रोहतक)​ के रूप में हुई। ​​​​​​संदीप माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं घायलों में कैशियर रोहित निवासी गांव खरखड़ा, कैशियर गोपाल निवासी बहू अकबरपुर और गनमैन जगमंदर निवासी गांव सिंहपुरा शामिल हैं। इसके साथ डस्टर गाड़ी चला रहा हरियाणा पुलिस का जवान अनिल निवासी मिर्चपुर भी घायल हुआ है। जिसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जगमंदर ने बताया कि वह अपने 5 साथियों के साथ रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आए थे। यहां से कैश लेकर वापस रोहतक जा रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे आर्मी कैंट के गेट नंबर 4 के दूसरी तरफ से डस्टर गाड़ी डिवाइडर से उछल कर उनकी गाड़ी से टकरा गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर