हरियाणा के सोनीपत में एक बैंक मैनेजर की गुंडागर्दी सामने आयी है। लोन क्लियर करने के बाद बैंक में प्रॉपर्टी के कागजात लेने गए एक मोबाइल शॉप के मालिक से बैंक में गाली-गलौज की गई। इसके बाद उसे बैंक के बगल वाले मकान में पीटा गया। पीड़ित के अनुसार, बैंक मैनेजर कह रहा था ‘अभी बैंक का हिसाब हुआ है, तेरा-मेरा हिसाब बाकी है’। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने मैनेजर पर केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों में विवाद का कारण बैंक मैनेजर की हेड ऑफिस में की गई शिकायत है। 3 महीने से चल रही तनातनी
पुलिस को दी शिकायत में विद्या भूषण हसीजा ने बताया कि वह गन्नौर मंडी में कृष्णपुरा के रहने वाले हैं। उनकी BSNL शोपी के नाम से गन्नौर मंडी की पंजाबी मार्केट में मोबाइल की दुकान है। उन्होंने दुकान के लिए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की बीएसटी रोड वाली ब्रांच से लोन लिया था। हसीजा का कहना है कि लगभग 3 महीने पहले इस बैंक में सुमित कादियान मैनेजर के रूप में तैनात हुए। उनकी तैनाती के बाद जब हसीजा बैंक में गए तो सुमित ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इस कारण हसीजा ने सुमित की शिकायत बैंक के हेड ऑफिस में की हुई है। फोन कर बैंक में बुलाया
हसीजा ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने हेड ऑफिस में जो शिकायत दी थी, उसकी जांच चल रही है। इस कारण बैंक मैनेजर सुमित कादियान उनसे द्वेष रखता है। 5 दिसंबर को हसीजा ने बैंक का लोन क्लियर कर दिया। इसके बाद 6 दिसंबर को उनके पास बैंक से छोटे मैनेजर का फोन आया। कहा कि लोन क्लियर हो गया है तो बैंक आकर अपनी प्रॉपर्टी के कागजात ले जाओ। मैनेजर में बैंक में की गाली-गलौज
विद्या भूषण का कहना है कि जब वह बैंक गए तो वहां मैनेजर सुमित ने उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। वह कह रहे थे कि तुझे शिकायत करने का मजा चखाउंगा। तू बाहर निकल। हसीजा ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि लोन क्लियर कर दिया है। मेरे पेपर दे दो। इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि लोन बैंक का क्लियर हुआ है, तेरा-मेरा हिसाब अभी बाकी है। उसने मुझे प्रॉपर्टी के पेपर दे दिए।’ जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास
हसीजा ने बताया कि जब वह बैंक से बाहर निकाले तो मैनेजर ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं। अपनी काले रंग की गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया। मना किया तो उनकी स्कूटी को लात मारकर गिराने की कोशिश की। इसके बाद वह जान बचाने के लिए बैंक के बराबर वाले सुरेंद्र नांदल के घर में घुस गए। मकान में घुसा तो दरवाजा बंद कर पीटा
पीड़ित का कहना है कि मैनेजर भी मकान में उसके पीछे आ गया और उसने दरवाजा बंद कर उसे पीटना शुरू कर दिया। मकान मालिक ने उसे छुड़वाया। वहां मैनेजर ने उसे धमकी दी कि आज तो तू जिंदा बच गया, लेकिन आगे नहीं बचेगा। मैनेजर ने उसे मुक्का मारा, जिससे उसका दांत भी हिल गया। बैंक मैनेजर पर पुलिस ने किया केस दर्ज
गन्नौर थाना के SHO जसपाल सिंह के अनुसार, थाने में दुकानदार विद्या भूषण हसीजा ने शिकायत दी है। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल लीगल रिपोर्ट (MLR) भी सौंपी। इसमें डॉक्टर ने उन्हें एक चोट लगी बताई है। पुलिस ने बैंक मैनेजर सुमित कादियान पर धारा 127(3), 296, 115(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैंक के CCTV फुटेज भी देखे जा रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत में एक बैंक मैनेजर की गुंडागर्दी सामने आयी है। लोन क्लियर करने के बाद बैंक में प्रॉपर्टी के कागजात लेने गए एक मोबाइल शॉप के मालिक से बैंक में गाली-गलौज की गई। इसके बाद उसे बैंक के बगल वाले मकान में पीटा गया। पीड़ित के अनुसार, बैंक मैनेजर कह रहा था ‘अभी बैंक का हिसाब हुआ है, तेरा-मेरा हिसाब बाकी है’। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने मैनेजर पर केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों में विवाद का कारण बैंक मैनेजर की हेड ऑफिस में की गई शिकायत है। 3 महीने से चल रही तनातनी
पुलिस को दी शिकायत में विद्या भूषण हसीजा ने बताया कि वह गन्नौर मंडी में कृष्णपुरा के रहने वाले हैं। उनकी BSNL शोपी के नाम से गन्नौर मंडी की पंजाबी मार्केट में मोबाइल की दुकान है। उन्होंने दुकान के लिए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की बीएसटी रोड वाली ब्रांच से लोन लिया था। हसीजा का कहना है कि लगभग 3 महीने पहले इस बैंक में सुमित कादियान मैनेजर के रूप में तैनात हुए। उनकी तैनाती के बाद जब हसीजा बैंक में गए तो सुमित ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इस कारण हसीजा ने सुमित की शिकायत बैंक के हेड ऑफिस में की हुई है। फोन कर बैंक में बुलाया
हसीजा ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने हेड ऑफिस में जो शिकायत दी थी, उसकी जांच चल रही है। इस कारण बैंक मैनेजर सुमित कादियान उनसे द्वेष रखता है। 5 दिसंबर को हसीजा ने बैंक का लोन क्लियर कर दिया। इसके बाद 6 दिसंबर को उनके पास बैंक से छोटे मैनेजर का फोन आया। कहा कि लोन क्लियर हो गया है तो बैंक आकर अपनी प्रॉपर्टी के कागजात ले जाओ। मैनेजर में बैंक में की गाली-गलौज
विद्या भूषण का कहना है कि जब वह बैंक गए तो वहां मैनेजर सुमित ने उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। वह कह रहे थे कि तुझे शिकायत करने का मजा चखाउंगा। तू बाहर निकल। हसीजा ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि लोन क्लियर कर दिया है। मेरे पेपर दे दो। इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि लोन बैंक का क्लियर हुआ है, तेरा-मेरा हिसाब अभी बाकी है। उसने मुझे प्रॉपर्टी के पेपर दे दिए।’ जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास
हसीजा ने बताया कि जब वह बैंक से बाहर निकाले तो मैनेजर ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं। अपनी काले रंग की गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया। मना किया तो उनकी स्कूटी को लात मारकर गिराने की कोशिश की। इसके बाद वह जान बचाने के लिए बैंक के बराबर वाले सुरेंद्र नांदल के घर में घुस गए। मकान में घुसा तो दरवाजा बंद कर पीटा
पीड़ित का कहना है कि मैनेजर भी मकान में उसके पीछे आ गया और उसने दरवाजा बंद कर उसे पीटना शुरू कर दिया। मकान मालिक ने उसे छुड़वाया। वहां मैनेजर ने उसे धमकी दी कि आज तो तू जिंदा बच गया, लेकिन आगे नहीं बचेगा। मैनेजर ने उसे मुक्का मारा, जिससे उसका दांत भी हिल गया। बैंक मैनेजर पर पुलिस ने किया केस दर्ज
गन्नौर थाना के SHO जसपाल सिंह के अनुसार, थाने में दुकानदार विद्या भूषण हसीजा ने शिकायत दी है। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल लीगल रिपोर्ट (MLR) भी सौंपी। इसमें डॉक्टर ने उन्हें एक चोट लगी बताई है। पुलिस ने बैंक मैनेजर सुमित कादियान पर धारा 127(3), 296, 115(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैंक के CCTV फुटेज भी देखे जा रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर