विधानसभा स्पीकर के लिए राहुल नार्वेकर के नाम पर मुहर, लगातार दूसरी बार संभालेंगे जिम्मेदारी

विधानसभा स्पीकर के लिए राहुल नार्वेकर के नाम पर मुहर, लगातार दूसरी बार संभालेंगे जिम्मेदारी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) एकबार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले हैं. बीजेपी की ओर से राहुल नार्वेकर के नाम पर मुहर लग गई है. राहुल नार्वेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर दोबारा आवेदन पत्र भरेंगे. राहुल नार्वेकर के पास लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी.&nbsp;</p>
<p>राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र की कोलाबा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने शनिवार को विधानसभा में पद की शपथ ली. महायुति की ढाई साल की सरकार में भी वह विधानसभा स्पीकर चुने गए थे.</p>
<p>कोलाबा में वह बड़े मार्जिन से जीते हैं. उन्हें कांग्रेस के हीरा नावजी देवासी के 32,504 वोटों की तुलना में 81,085 वोट मिले हैं. जबकि 2019 में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता भाई जगताप को हराया था. नार्वेकर को 57,420 &nbsp;और भाई जगाप को &nbsp;41,225 वोट मिले &nbsp;थे.</p>
<p><strong>राजनीतिक परिवार से आते हैं राहुल नार्वेकर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल नार्वेकर एनसीपी नेता रामराजे नाइक निम्बाल्कर के दामाद हैं. राहुल के पिता सुरेश नर्वेकर कोलाबा में नगर पार्षद थे. राहुल का पूरा परिवार राजनीति से ही जुड़ा हुआ है. भाई नगर पार्षद हैं जबकि भाभी भी &nbsp;कफ परेड से बीजेपी की पार्षद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना से शुरू हुआ था करियर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि नर्वेकर ने अपने करियर की शुरुआत शिवसेना के साथ की थी. 2014 में शिवसेना छोड़कर वह &nbsp;एनसीपी में शामिल हो गए थे और मावल सीट से <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> लड़ा था. जून 2016 में वह विधानसभा पार्षद निर्वाचित हुए थे, उन्हें गवर्नर ने मनोनीत किया था. 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट भी दिया और पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2022 में जब महायुति की सरकार आई तो राहुल नार्वेकर को स्पीकर बनाया गया. वह भारत के किसी भी राज्य की विधानसभा के सबसे कम उम्र के स्पीकर चुने गए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार? पोर्टफोलियो बंटवारे में इस वजह से हो रही देर, जानिए कहां फंसा पेच” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cabinet-expansion-devendra-fadnavis-cabinet-portfolio-allocation-delay-reason-2837994″ target=”_self”>महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार? पोर्टफोलियो बंटवारे में इस वजह से हो रही देर, जानिए कहां फंसा पेच</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) एकबार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले हैं. बीजेपी की ओर से राहुल नार्वेकर के नाम पर मुहर लग गई है. राहुल नार्वेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर दोबारा आवेदन पत्र भरेंगे. राहुल नार्वेकर के पास लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी.&nbsp;</p>
<p>राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र की कोलाबा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने शनिवार को विधानसभा में पद की शपथ ली. महायुति की ढाई साल की सरकार में भी वह विधानसभा स्पीकर चुने गए थे.</p>
<p>कोलाबा में वह बड़े मार्जिन से जीते हैं. उन्हें कांग्रेस के हीरा नावजी देवासी के 32,504 वोटों की तुलना में 81,085 वोट मिले हैं. जबकि 2019 में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता भाई जगताप को हराया था. नार्वेकर को 57,420 &nbsp;और भाई जगाप को &nbsp;41,225 वोट मिले &nbsp;थे.</p>
<p><strong>राजनीतिक परिवार से आते हैं राहुल नार्वेकर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल नार्वेकर एनसीपी नेता रामराजे नाइक निम्बाल्कर के दामाद हैं. राहुल के पिता सुरेश नर्वेकर कोलाबा में नगर पार्षद थे. राहुल का पूरा परिवार राजनीति से ही जुड़ा हुआ है. भाई नगर पार्षद हैं जबकि भाभी भी &nbsp;कफ परेड से बीजेपी की पार्षद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना से शुरू हुआ था करियर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि नर्वेकर ने अपने करियर की शुरुआत शिवसेना के साथ की थी. 2014 में शिवसेना छोड़कर वह &nbsp;एनसीपी में शामिल हो गए थे और मावल सीट से <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> लड़ा था. जून 2016 में वह विधानसभा पार्षद निर्वाचित हुए थे, उन्हें गवर्नर ने मनोनीत किया था. 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट भी दिया और पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2022 में जब महायुति की सरकार आई तो राहुल नार्वेकर को स्पीकर बनाया गया. वह भारत के किसी भी राज्य की विधानसभा के सबसे कम उम्र के स्पीकर चुने गए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार? पोर्टफोलियो बंटवारे में इस वजह से हो रही देर, जानिए कहां फंसा पेच” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cabinet-expansion-devendra-fadnavis-cabinet-portfolio-allocation-delay-reason-2837994″ target=”_self”>महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार? पोर्टफोलियो बंटवारे में इस वजह से हो रही देर, जानिए कहां फंसा पेच</a></strong></p>  महाराष्ट्र लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रशासन को दी चेतावनी, कहा- ‘मांगे नहीं मानी तो…’