पंजाब के लुधियाना में नगर निगम चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस एक्टिव मोड पर है। आज जिला प्रधान संजय तलवाड़ की अगुआई में टिब्बा रोड स्थित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। ये बैठक करीब साढ़े 6 घंटे चलेगी। जिसमें अलग-अलग हलकों के उम्मीदवारों भाग लेंगे। 95 वार्डों के टिकट आवेदकों से तलवाड़ सहित अन्य सीनियर नेता बातचीत करेंगे। 11 दिसंबर को पहली सूची जारी होने की उम्मीद उम्मीद है कि 11 दिसंबर तक 50 प्रतिशत टिकटों की पहली सूची कांग्रेस जारी कर दे। हलका पश्चमी से शुरुआत की जाएगी। 11 बजे पश्चमी हलके के आवेदकों से बातचीत होगी। 11.30 बजे हलका साहनेवाल, 12 बजे हलका पूर्वी, 1 बजे हलका सेंट्रल, 2 बजे हलका उतरी, 3.30 बजे हलका आत्म नगर, हलका दक्षिणी 4.30 बजे का समय निर्धारित किया है। 250 उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने वाले करीब 250 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। स्क्रीनिंग कमेटी आज इन आवेदकों का इंटरव्यू लेगी। मीटिंग में इन आवेदकों का मूल्यांकन कर रिर्पोट तैयार होगी जिसे प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग को सौंपा जाएगा। जिसके बाद प्रत्याशियों को टिकट जारी किया जाएगा। इस कमेटी के चेयरमैन राणा केपी सिंह हैं और इसमें सदस्य के रूप में रणदीप सिंह नाभा, हरदयाल सिंह कंबोज, तरलोचन सिंह और गुरशरण कौर रंधावा है। महिला वार्डों के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की उपस्थिति भी अनिवार्य है। पार्टी 11 दिसंबर को 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की योजना बना रही है। पंजाब के लुधियाना में नगर निगम चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस एक्टिव मोड पर है। आज जिला प्रधान संजय तलवाड़ की अगुआई में टिब्बा रोड स्थित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। ये बैठक करीब साढ़े 6 घंटे चलेगी। जिसमें अलग-अलग हलकों के उम्मीदवारों भाग लेंगे। 95 वार्डों के टिकट आवेदकों से तलवाड़ सहित अन्य सीनियर नेता बातचीत करेंगे। 11 दिसंबर को पहली सूची जारी होने की उम्मीद उम्मीद है कि 11 दिसंबर तक 50 प्रतिशत टिकटों की पहली सूची कांग्रेस जारी कर दे। हलका पश्चमी से शुरुआत की जाएगी। 11 बजे पश्चमी हलके के आवेदकों से बातचीत होगी। 11.30 बजे हलका साहनेवाल, 12 बजे हलका पूर्वी, 1 बजे हलका सेंट्रल, 2 बजे हलका उतरी, 3.30 बजे हलका आत्म नगर, हलका दक्षिणी 4.30 बजे का समय निर्धारित किया है। 250 उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने वाले करीब 250 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। स्क्रीनिंग कमेटी आज इन आवेदकों का इंटरव्यू लेगी। मीटिंग में इन आवेदकों का मूल्यांकन कर रिर्पोट तैयार होगी जिसे प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग को सौंपा जाएगा। जिसके बाद प्रत्याशियों को टिकट जारी किया जाएगा। इस कमेटी के चेयरमैन राणा केपी सिंह हैं और इसमें सदस्य के रूप में रणदीप सिंह नाभा, हरदयाल सिंह कंबोज, तरलोचन सिंह और गुरशरण कौर रंधावा है। महिला वार्डों के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की उपस्थिति भी अनिवार्य है। पार्टी 11 दिसंबर को 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की योजना बना रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर