गुरदासपुर में पाक सीमा पर मिला ड्रोन:खेत में डला था; गेहूं की फसल पर स्प्रे करने पहुंचे मजदूरों ने देखा

गुरदासपुर में पाक सीमा पर मिला ड्रोन:खेत में डला था; गेहूं की फसल पर स्प्रे करने पहुंचे मजदूरों ने देखा

गुरदासपुर में पाकिस्तान की सीमा से लगे खेतों में ड्रोन बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मजदूर जब खेतों में गेहूं की फसल पर स्प्रे कर रहा था, तो इस दौरान उसे खेत में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। मामला देर रात डेरा बाबा नानक से सटे महाल नंगल गांव का है। जहां गुरुद्वारा बाबा श्री चंद बाथ साहिब द्वारा खरीदी गई जमीन में ड्रोन पड़ा मिला। इस जमीन को पूर्व सरपंच बलदेव सिंह निवासी तपाला और आढ़ती लखबीर सिंह निवासी गांव समराय ने ठेके पर लेकर गेहूं की खेती कर रखी है। गेहूं की फसल पर स्प्रे कर रहे थे मजदूर गेहूं की फसल पर स्प्रे करने के दौरान मजदूरों को खेत में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी ठेकेदारों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचते पुलिस और बीएसएफ की 113 बटालियन के अधिकारियों ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया। गुरदासपुर में पाकिस्तान की सीमा से लगे खेतों में ड्रोन बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मजदूर जब खेतों में गेहूं की फसल पर स्प्रे कर रहा था, तो इस दौरान उसे खेत में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। मामला देर रात डेरा बाबा नानक से सटे महाल नंगल गांव का है। जहां गुरुद्वारा बाबा श्री चंद बाथ साहिब द्वारा खरीदी गई जमीन में ड्रोन पड़ा मिला। इस जमीन को पूर्व सरपंच बलदेव सिंह निवासी तपाला और आढ़ती लखबीर सिंह निवासी गांव समराय ने ठेके पर लेकर गेहूं की खेती कर रखी है। गेहूं की फसल पर स्प्रे कर रहे थे मजदूर गेहूं की फसल पर स्प्रे करने के दौरान मजदूरों को खेत में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी ठेकेदारों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचते पुलिस और बीएसएफ की 113 बटालियन के अधिकारियों ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर