लुधियाना में चलते ट्रैक्टर का टायर निकला:तूड़ी से भरी ट्राली पलटी; 2 युवकों की मौत, 2 घायल, फगवाड़ा से लेकर आ रहे थे

लुधियाना में चलते ट्रैक्टर का टायर निकला:तूड़ी से भरी ट्राली पलटी; 2 युवकों की मौत, 2 घायल, फगवाड़ा से लेकर आ रहे थे

पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर तुड़ी से भरा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर का आगे वाला एक टायर अचानक निकल गया जिस कारण यह हादसा हुआ। ट्राली लोड होने के कारण ट्राली के ऊपर बैठे 4 युवक जमीन पर नीचे आ गिरे। जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में 2 युवकों ने दम तोड़ दिया।आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एम्बुलेंस में गई 2 युवकों की जान राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस मंगवाई। लेकिन 2 घायलों ने दम तोड़ दिया। 2 लोग अभी घायल है। मृतकों की पहचान सुखविंदर (35) और हेमंत (29) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान सोनू और बिंदर के रूप में हुई है। फगवाड़ा से लुधियाना जा रहा था ट्रैक्टर जानकारी के मुताबिक अमनदीप नाम का ड्राइवर ट्रैक्टर चला रहा था। अमनदीप फगवाड़ा से तूड़ी से भरी ट्राली लुधियाना के लिए लेकर जा रहा था। टोल प्लाजा पार करके थाना लाडोवाल से कुछ दूरी पर अचानक ट्रैक्टर का टायर निकल गया। जिसके कारण ट्राली पलट गई। ट्राली के ऊपर बैठे चारों युवक नीचे आ गिरे। SHO हरप्रीत सिंह की लोगों से अपील SHO हरप्रीत सिंह ने कहा कि ट्राली के ऊपर बैठना बिल्कुल गलत है। लोगों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करे। कभी भी किसी वाहन की छत पर न बैठे। घायल सोनू और बिंदर के चोट लगी है। जबकि सुखविंदर और हेमंत की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर तुड़ी से भरा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर का आगे वाला एक टायर अचानक निकल गया जिस कारण यह हादसा हुआ। ट्राली लोड होने के कारण ट्राली के ऊपर बैठे 4 युवक जमीन पर नीचे आ गिरे। जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में 2 युवकों ने दम तोड़ दिया।आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एम्बुलेंस में गई 2 युवकों की जान राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस मंगवाई। लेकिन 2 घायलों ने दम तोड़ दिया। 2 लोग अभी घायल है। मृतकों की पहचान सुखविंदर (35) और हेमंत (29) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान सोनू और बिंदर के रूप में हुई है। फगवाड़ा से लुधियाना जा रहा था ट्रैक्टर जानकारी के मुताबिक अमनदीप नाम का ड्राइवर ट्रैक्टर चला रहा था। अमनदीप फगवाड़ा से तूड़ी से भरी ट्राली लुधियाना के लिए लेकर जा रहा था। टोल प्लाजा पार करके थाना लाडोवाल से कुछ दूरी पर अचानक ट्रैक्टर का टायर निकल गया। जिसके कारण ट्राली पलट गई। ट्राली के ऊपर बैठे चारों युवक नीचे आ गिरे। SHO हरप्रीत सिंह की लोगों से अपील SHO हरप्रीत सिंह ने कहा कि ट्राली के ऊपर बैठना बिल्कुल गलत है। लोगों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करे। कभी भी किसी वाहन की छत पर न बैठे। घायल सोनू और बिंदर के चोट लगी है। जबकि सुखविंदर और हेमंत की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर