बीते दिन जलालाबाद में पंचायती चुनावों के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर अगले आम आदमी पार्टी और अकाली लोगों में झगड़ा हो गया था l फायरिंग हुई तो आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार व उसके साथी को गोली लगी l इस मामले में पुलिस ने अकाली दल के दो नेताओं पर केस दर्ज कर दिया l इस मामले को लेकर सुखबीर सिंह बादल आज जलालाबाद के गांव चक सुहेलेवाला में अकाली नेताओं के घर पहुंचे l जहां पर उन्होंने लोगों से कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है l झूठा केस दर्ज किया गया है l उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिन पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में शमुलियत की है, उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा l बेखौफ होकर चुनाव लडे़ : बादल सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं है l आप लोग बेखौफ होकर चुनाव लड़े l उन्होंने आरोप लगाए कि उनके साथी नोनी मान और बॉबी मान पर झूठा केस दर्ज किया है l साथ ही उन्होंने पुलिस और डीएसपी को चेतावनी दी कि जिसने भी झूठे केस दर्ज किए है एक एक पुलिसवाले की इंक्वायरी अंत तक जाएगी l जो भी कानून तोड़ेगा उसने भुगतना पडे़गा उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है चुनाव करवाना l धक्केशाही से जिताना नहीं l फिर जो भी कानून तोड़ेगा उसे भुगतना पड़ेगा l सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि गांव में कोई भी अधिकारी आए धक्केशाही करे तो सारा गांव इक्कठा हो जाए और उनकी वीडियो बनाए l डरने की जरूरत नहीं है l उन्होंने दो टूक साफ किया यह लड़ाई सुखबीर सिंह बादल के साथ है l जिसमें धक्केशाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी l बीते दिन जलालाबाद में पंचायती चुनावों के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर अगले आम आदमी पार्टी और अकाली लोगों में झगड़ा हो गया था l फायरिंग हुई तो आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार व उसके साथी को गोली लगी l इस मामले में पुलिस ने अकाली दल के दो नेताओं पर केस दर्ज कर दिया l इस मामले को लेकर सुखबीर सिंह बादल आज जलालाबाद के गांव चक सुहेलेवाला में अकाली नेताओं के घर पहुंचे l जहां पर उन्होंने लोगों से कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है l झूठा केस दर्ज किया गया है l उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिन पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में शमुलियत की है, उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा l बेखौफ होकर चुनाव लडे़ : बादल सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं है l आप लोग बेखौफ होकर चुनाव लड़े l उन्होंने आरोप लगाए कि उनके साथी नोनी मान और बॉबी मान पर झूठा केस दर्ज किया है l साथ ही उन्होंने पुलिस और डीएसपी को चेतावनी दी कि जिसने भी झूठे केस दर्ज किए है एक एक पुलिसवाले की इंक्वायरी अंत तक जाएगी l जो भी कानून तोड़ेगा उसने भुगतना पडे़गा उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है चुनाव करवाना l धक्केशाही से जिताना नहीं l फिर जो भी कानून तोड़ेगा उसे भुगतना पड़ेगा l सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि गांव में कोई भी अधिकारी आए धक्केशाही करे तो सारा गांव इक्कठा हो जाए और उनकी वीडियो बनाए l डरने की जरूरत नहीं है l उन्होंने दो टूक साफ किया यह लड़ाई सुखबीर सिंह बादल के साथ है l जिसमें धक्केशाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहगढ़ साहिब में 5 स्कूल बसों के काटे चालान:बिना कैमरों और अटेंडेंट के दौड़ा रहे थे ड्राइवर, फर्स्ट एड बॉक्स भी जरूरी
फतेहगढ़ साहिब में 5 स्कूल बसों के काटे चालान:बिना कैमरों और अटेंडेंट के दौड़ा रहे थे ड्राइवर, फर्स्ट एड बॉक्स भी जरूरी सेफ स्कूल वाहन पालिसी के तहत पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्कूलों पर शिकंजा कस दिया गया है। बुधवार को यहां विशेष मुहिम लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रही स्कूली बसों के चालान काटे गए। चेकिंग के दौरान 5 ऐसी बसें पकड़ी गईं, जिनके सीसीटीवी नहीं चल रहे थे और बसों में महिला अटेंडेंट नहीं थे। भविष्य में बसों को थाने में बंद करने की चेतावनी दी गई है। माता पिता कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें जिला फतेहगढ़ साहिब में सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला स्तरीय सेफ स्कूल वाहन कमेटी द्वारा स्कूली बसों की चेकिंग की गई। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरभजन सिंह मेहमी ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद अफसोस जनक है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बच्चों के माता-पिता उन्हें कम उम्र में वाहन चलाने की इजाजत न दें, और जिन स्कूली बसों में बच्चे सफर कर रहे हैं, वे सेफ स्कूल वाहन पालिसी के नियमों का पालन करें। फर्स्ट एड बाक्स और स्पीड गवर्नर जरूरी जांच टीम के मुताबिक स्कूल बसों में सीसीटीवी जैसी कई खामियां पाई गईं। कोई कैमरा चालू नहीं था और कोई महिला अटेंडेंट नहीं थी। जिसके चलते 5 स्कूली बसों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि बसों में नियमों को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट एड बॉक्स और स्पीड गवर्नर लगाना बहुत जरूरी है। सभी स्कूल प्रबंधक कमेटियां इस तरफ ध्यान दें।
बरनाला पुलिस की यूपी में रेड:अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, 4.25 नशीली गोलियां बरामद
बरनाला पुलिस की यूपी में रेड:अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, 4.25 नशीली गोलियां बरामद पंजाब के बरनाला में नशा तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बरनाला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों नशा तस्करों को उत्तर प्रदेश में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा तस्करों के पास के भारी मात्रा में नशीली गोलियां और एक गाड़ी बरामद की है। एसएसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पटियाला निवासी एक नशा तस्कर शिवराम को पकड़ा था। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 37 हजार 550 नशीली गोलियां बरामद की थी। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर और जिला मुजफ्फरनगर में रेड की। वहां से पुलिस ने मोहम्मद आलम, अभिषेक कुमार और आशु तीनों निवासी सहारनपुर, फरमान अली निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 4.25 लाख नशीली गोलियां और एक एक्सेंट गाड़ी बरामद की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पंजाब की रेचल गुप्ता ने किया देश का नाम रोशन:मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, जालंधर में पली-बढ़ीं
पंजाब की रेचल गुप्ता ने किया देश का नाम रोशन:मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, जालंधर में पली-बढ़ीं पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। रेचल गुप्ता ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया। रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस कार्यक्रम में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनर-अप रहीं। उनके बाद म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन का स्थान रहा। 5.10 फीट लंबी रेचल का जन्म जालंधर में हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता की लंबाई करीब 5.10 फीट है। जिनकी उम्र महज 20 साल है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। उन्हें यह खिताब 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया 2024 के राष्ट्रीय फाइनल में मिला। इस प्रतियोगिता में रेचल ने चार बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते- मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया। रेचल ने खिताब जीतकर कहा- मेरा देश भारत है खिताब जीतने के बाद रेचल ने कहा- मैं भारत जैसे देश से आती हूं, जहां हर किसी के पास भोजन, पानी, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। और यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों के लिए सच है। अब समय आ गया है कि हम एक-दूसरे से लड़ना बंद करें और एक-दूसरे का सम्मान करना शुरू करें और सुनिश्चित करें कि इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त संसाधन हों। अंत में रेचल ने मीडिया का आभार जताया। रेचल ने कहा- “मेरा मानना है कि आज दुनिया के सामने सबसे गंभीर मुद्दा अधिक जनसंख्या और संसाधनों की कमी के कारण गरीबी है। सीधे शब्दों में कहें तो इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त नहीं है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विश्व के नेता जवाबदेही लें और सभी के लिए पर्याप्त संसाधनों के विचार को बढ़ावा दें। हम विभिन्न देशों में जन्म नियंत्रण विधियों को बढ़ावा देकर ऐसा कर सकते हैं।