<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Crime News:</strong> सोडियम नाइट्रेट से 12 लोगों की हत्या के आरोपी तांत्रिक की पुलिस हिरासत में रविवार को मौत हो गई. लोगों से ठगी करने वाले तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा को 3 दिसंबर को सरखेज पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने सोडियम नाइट्रेट से 12 हत्याएं करने की बात कबूल की थी. कोर्ट ने नवल सिंह को 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. अहमदाबाद जोन-7 के डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि आज तांत्रिक नवल सिंह की पुलिस हिरासत में अचानक तबीयत बिगड़ गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इलाज के लिए तांत्रिक को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि जादू टोना और तंत्र मंत्र के नाम पर आरोपी लोगों को ठगता था. नवल सिंह लोगों को गुमराह करने के लिए ‘मोजे मसानी’ नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाता था. उसने आर्थिक लाभ के लिए कुल 12 हत्याएं की थीं. परिवार के तीन लोगों को भी उसने मौत के घाट उतारा था. पूछताछ के दौरान असलाली में 1, सुरेंद्रनगर में 3, राजकोट के पडधरी में 3, अंजार में 1, वांकानेर में 1 और 3 परिजनों की हत्या का मामला सामने आया. तांत्रिक लोगों को फंसाने के बाद शराब में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर मौत की नींद सुला देता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तांत्रिक लोगों को ऐसे जाल में फंसाता था</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वारदात को अंजाम देने के बाद कैश और गहने की लूट को अंजाम देता. पुलिस पुत्र और फैक्ट्री मालिक भी तांत्रिक के झांसे में फंसे थे. साणंद के भिजीत सिंह राजपूत की चांगोदर में एक फैक्ट्री है. ‘भुवा’ बताकर ठगी करने वाले तांत्रिक ने फैक्ट्री मालिक को 15 लाख रुपये लेकर सनाथल बुलाया. तांत्रिक अनुष्ठान के बहाने तरल पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर फैक्ट्री मालिक की हत्या करने की योजना बनाई. साल भर पहले अहमदाबाद रहने आया तांत्रिक अक्सर विधि के लिए वढवान जाता था. पुलिस ने बताया कि नवल सिंह के शिकंजे में आए पीड़ितों को सोडियम नाइट्रेट मिली शराब पीने के बाद दिल का दौरा पड़ता और शरीर के अंग निष्क्रिय हो जाते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”गुजरात: फर्जी मेडिकल डिग्री गिरोह का पर्दाफाश, कांग्रेस का पूर्व नेता निकला मास्टरमाइंड! 13 अरेस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/fake-medical-degree-gang-busted-in-gujarat-mastermind-former-congress-leader-arrested-2837795″ target=”_self”>गुजरात: फर्जी मेडिकल डिग्री गिरोह का पर्दाफाश, कांग्रेस का पूर्व नेता निकला मास्टरमाइंड! 13 अरेस्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Crime News:</strong> सोडियम नाइट्रेट से 12 लोगों की हत्या के आरोपी तांत्रिक की पुलिस हिरासत में रविवार को मौत हो गई. लोगों से ठगी करने वाले तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा को 3 दिसंबर को सरखेज पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने सोडियम नाइट्रेट से 12 हत्याएं करने की बात कबूल की थी. कोर्ट ने नवल सिंह को 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. अहमदाबाद जोन-7 के डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि आज तांत्रिक नवल सिंह की पुलिस हिरासत में अचानक तबीयत बिगड़ गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इलाज के लिए तांत्रिक को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि जादू टोना और तंत्र मंत्र के नाम पर आरोपी लोगों को ठगता था. नवल सिंह लोगों को गुमराह करने के लिए ‘मोजे मसानी’ नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाता था. उसने आर्थिक लाभ के लिए कुल 12 हत्याएं की थीं. परिवार के तीन लोगों को भी उसने मौत के घाट उतारा था. पूछताछ के दौरान असलाली में 1, सुरेंद्रनगर में 3, राजकोट के पडधरी में 3, अंजार में 1, वांकानेर में 1 और 3 परिजनों की हत्या का मामला सामने आया. तांत्रिक लोगों को फंसाने के बाद शराब में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर मौत की नींद सुला देता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तांत्रिक लोगों को ऐसे जाल में फंसाता था</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वारदात को अंजाम देने के बाद कैश और गहने की लूट को अंजाम देता. पुलिस पुत्र और फैक्ट्री मालिक भी तांत्रिक के झांसे में फंसे थे. साणंद के भिजीत सिंह राजपूत की चांगोदर में एक फैक्ट्री है. ‘भुवा’ बताकर ठगी करने वाले तांत्रिक ने फैक्ट्री मालिक को 15 लाख रुपये लेकर सनाथल बुलाया. तांत्रिक अनुष्ठान के बहाने तरल पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर फैक्ट्री मालिक की हत्या करने की योजना बनाई. साल भर पहले अहमदाबाद रहने आया तांत्रिक अक्सर विधि के लिए वढवान जाता था. पुलिस ने बताया कि नवल सिंह के शिकंजे में आए पीड़ितों को सोडियम नाइट्रेट मिली शराब पीने के बाद दिल का दौरा पड़ता और शरीर के अंग निष्क्रिय हो जाते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”गुजरात: फर्जी मेडिकल डिग्री गिरोह का पर्दाफाश, कांग्रेस का पूर्व नेता निकला मास्टरमाइंड! 13 अरेस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/fake-medical-degree-gang-busted-in-gujarat-mastermind-former-congress-leader-arrested-2837795″ target=”_self”>गुजरात: फर्जी मेडिकल डिग्री गिरोह का पर्दाफाश, कांग्रेस का पूर्व नेता निकला मास्टरमाइंड! 13 अरेस्ट</a></strong></p> गुजरात Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव 2025 में इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, अभी से दावा ठोका, खुद बताया कारण