लखनऊ में एक मदरसा टीचर ने छात्रा के कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की। टीचर ने छात्रा को इतना मारा कि वह बेहोश हो गई। दूसरे टीचर ने छात्रा के घर वालों को फोन कर उसके बेहोश होने की जानकारी दी। इसके बाद मदरसा पहुंचे घर वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए। होश में आने पर छात्रा ने बताया कि टीचर ने सबक नहीं सुनाने पर उसकी जमकर पिटाई की। नाराज घर वालों ने काकोरी पुलिस चौकी में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दारुल फरुकिया मदरसे का है। अब पढ़िए क्या है पूरा मामला कक्षा- 2 में पढ़ती है छात्रा
काकोरी के मौलवी मोहल्ला में रजी अहमद रहते हैं। उनकी 12 साल की बेटी मारिया दारुल फरुकिया मदरसा में कक्षा- 2 में पढ़ती है। रविवार को भी मारिया पढ़ने गई थी। रजी अहमद ने बताया- टीचर अब्दुल कारी माबूद ने बेटी मारिया से सबक (याद किया पाठ) पूछा। मारिया सबक नहीं सुनाई। इससे नाराज अब्दुल कारी ने मारिया के कपड़े उतार कर उसकी जमकर पिटाई की। सीट में भी सिर लड़ा दिया
पिता ने बताया- काफी पीटने के बाद अब्दुल कारी ने मारिया का सिर सीट में लड़ा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। मदरसा के शिक्षक और कर्मचारियों ने मुझे फोन कर कहा कि मारिया बेहोश हो गई है। हम लोग मदरसा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में कर्मचारी मारिया को लेकर घर आते मिल गए। इसके बाद हम लोग बेहोश मारिया को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मारिया को होश आया। बेहोश होने की वजह पूछने पर उसने बताया कि सबक याद नहीं होने पर टीचर ने काफी पीटा और सीट से सिर लड़ा दिया। छात्रा बोली- कपड़े उतारे
पिता रजी अहमद ने बताया कि बेटी को होश आया तो उसने आपबीती बताई। मारिया ने बताया कि शिक्षक अब्दुल कारी माबूद ने कपड़े उतार कर पीटा। जिससे वह डर गई। सीट पर सिर लड़ाने से बेहोश हो गई। मारिया की मां ने टीचर के खिलाफ काकोरी चौकी पर लिखित शिकायत दी है। चौकी इंचार्ज राज बहादुर ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। ……………………….. इस खबर को भी पढ़ें… एक लीटर केमिकल से 500 लीटर नकली दूध तैयार, नोएडा-दिल्ली तक सप्लाई; फॉर्मूला ऐसा कि मशीन भी न पकड़ पाए एक लीटर केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा रहा है। फॉर्मूला भी ऐसा कि नकली दूध का फैट कंट्रोल हो जाए और मशीन की पकड़ में भी न आए। यूपी के बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग ने 4-5 दिसंबर को तीन जगह छापेमारी की। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में एक मदरसा टीचर ने छात्रा के कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की। टीचर ने छात्रा को इतना मारा कि वह बेहोश हो गई। दूसरे टीचर ने छात्रा के घर वालों को फोन कर उसके बेहोश होने की जानकारी दी। इसके बाद मदरसा पहुंचे घर वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए। होश में आने पर छात्रा ने बताया कि टीचर ने सबक नहीं सुनाने पर उसकी जमकर पिटाई की। नाराज घर वालों ने काकोरी पुलिस चौकी में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दारुल फरुकिया मदरसे का है। अब पढ़िए क्या है पूरा मामला कक्षा- 2 में पढ़ती है छात्रा
काकोरी के मौलवी मोहल्ला में रजी अहमद रहते हैं। उनकी 12 साल की बेटी मारिया दारुल फरुकिया मदरसा में कक्षा- 2 में पढ़ती है। रविवार को भी मारिया पढ़ने गई थी। रजी अहमद ने बताया- टीचर अब्दुल कारी माबूद ने बेटी मारिया से सबक (याद किया पाठ) पूछा। मारिया सबक नहीं सुनाई। इससे नाराज अब्दुल कारी ने मारिया के कपड़े उतार कर उसकी जमकर पिटाई की। सीट में भी सिर लड़ा दिया
पिता ने बताया- काफी पीटने के बाद अब्दुल कारी ने मारिया का सिर सीट में लड़ा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। मदरसा के शिक्षक और कर्मचारियों ने मुझे फोन कर कहा कि मारिया बेहोश हो गई है। हम लोग मदरसा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में कर्मचारी मारिया को लेकर घर आते मिल गए। इसके बाद हम लोग बेहोश मारिया को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मारिया को होश आया। बेहोश होने की वजह पूछने पर उसने बताया कि सबक याद नहीं होने पर टीचर ने काफी पीटा और सीट से सिर लड़ा दिया। छात्रा बोली- कपड़े उतारे
पिता रजी अहमद ने बताया कि बेटी को होश आया तो उसने आपबीती बताई। मारिया ने बताया कि शिक्षक अब्दुल कारी माबूद ने कपड़े उतार कर पीटा। जिससे वह डर गई। सीट पर सिर लड़ाने से बेहोश हो गई। मारिया की मां ने टीचर के खिलाफ काकोरी चौकी पर लिखित शिकायत दी है। चौकी इंचार्ज राज बहादुर ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। ……………………….. इस खबर को भी पढ़ें… एक लीटर केमिकल से 500 लीटर नकली दूध तैयार, नोएडा-दिल्ली तक सप्लाई; फॉर्मूला ऐसा कि मशीन भी न पकड़ पाए एक लीटर केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा रहा है। फॉर्मूला भी ऐसा कि नकली दूध का फैट कंट्रोल हो जाए और मशीन की पकड़ में भी न आए। यूपी के बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग ने 4-5 दिसंबर को तीन जगह छापेमारी की। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर