हरियाणा की हार पर कांग्रेस का दिल्ली में मंथन:फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सामने दिग्गज रखेंगे राय; कमेटी रिपोर्ट से तय होगा सीएलपी लीडर

हरियाणा की हार पर कांग्रेस का दिल्ली में मंथन:फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सामने दिग्गज रखेंगे राय; कमेटी रिपोर्ट से तय होगा सीएलपी लीडर

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की मांग चल रही है। हालांकि किसी भी बदलाव से पहले हाईकमान फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों की रिपोर्ट का आकलन करना चाह रहा है। रिपोर्ट को देखने के बाद ही हाईकमान किसी नतीजे पर पहुंचेगा। रिपोर्ट के बिंदुओं के आधार पर ही हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के नाम भी ऐलान भी केंद्रीय नेतृत्व करेगा। दिल्ली में आज होने वाली कमेटी की दूसरी बैठक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सभी सांसद और पार्टी अध्यक्ष उदयभान को बुलाया गया है। चुनाव के बाद स्वास्थ्य कारणों से मीटिंगों से दूर रहे कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी इसमें शामिल होंगे। इस बैठक के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंप देगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट के आने के एक-दो सप्ताह में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम तय हो जाएगा। विधायकों से कमेटी कर चुकी वन टू वन हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को जानने के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हार हुए प्रत्याशियों और विधायकों से वन टू वन कर चुकी है। कमेटी में शामिल छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी खुद बैठकर जूम मीटिंग के जरिए एक-एक नेता से वन टु वन बात कर चुके हैं। किसी उम्मीदवार को इसकी रिकॉर्डिंग नहीं करने दी गई। प्रदेश के 90 में से चुनाव हारे 53 नेताओं से उनकी बातचीत हुई है। कमेटी ने चुनाव हारे उम्मीदवारों से 4 तरह के सवाल पूछे गए थे। जिसके बाद कमेटी ने इसकी लिखित रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें EVM से ज्यादा चुनाव के बीच तालमेल की कमी और गुटबाजी की वजह सामने आई है। हालांकि कमेटी मेंबर इसके बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दीपब बाबरिया पर बोले जेपी हरियाणा के हिसार में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने कहा, कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग की बैठक आज होनी है। इसमें वह खुद शामिल होंगे। इसमें स्पष्ट हो जाएगा कि इसका क्या रोल था। बहुत कुछ सामने आएगा। कांग्रेस सांसद ने कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया को लेकर कहा कि वे हमारे सीनियर नेता हैं। उन्होंने टिकटों का बंटवारा बहुत ही अच्छे तरीके से करवाने का प्रयास किया था। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कल तय कर देगी कि किसका क्या रोल था। सामने नहीं आती कमेटी की रिपोर्ट हरियाणा चुनाव के नतीजे आए हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। मगर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अभी हार की पड़ताल में ही जुटी है। दरअसल, चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा तो कांग्रेस में चुनाव दर चुनाव होती है मगर इनसे जुड़ी रिपोर्टें रहस्य के पर्दे से बाहर नहीं आतीं। ऐसे में हरियाणा की चुनावी हार के लिए पार्टी की संगठनात्मक कमजोरी से जुड़ी हकीकतें खुलकर कितनी सामने आएंगी यह सवाल कायम है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की मांग चल रही है। हालांकि किसी भी बदलाव से पहले हाईकमान फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों की रिपोर्ट का आकलन करना चाह रहा है। रिपोर्ट को देखने के बाद ही हाईकमान किसी नतीजे पर पहुंचेगा। रिपोर्ट के बिंदुओं के आधार पर ही हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के नाम भी ऐलान भी केंद्रीय नेतृत्व करेगा। दिल्ली में आज होने वाली कमेटी की दूसरी बैठक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सभी सांसद और पार्टी अध्यक्ष उदयभान को बुलाया गया है। चुनाव के बाद स्वास्थ्य कारणों से मीटिंगों से दूर रहे कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी इसमें शामिल होंगे। इस बैठक के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंप देगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट के आने के एक-दो सप्ताह में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम तय हो जाएगा। विधायकों से कमेटी कर चुकी वन टू वन हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को जानने के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हार हुए प्रत्याशियों और विधायकों से वन टू वन कर चुकी है। कमेटी में शामिल छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी खुद बैठकर जूम मीटिंग के जरिए एक-एक नेता से वन टु वन बात कर चुके हैं। किसी उम्मीदवार को इसकी रिकॉर्डिंग नहीं करने दी गई। प्रदेश के 90 में से चुनाव हारे 53 नेताओं से उनकी बातचीत हुई है। कमेटी ने चुनाव हारे उम्मीदवारों से 4 तरह के सवाल पूछे गए थे। जिसके बाद कमेटी ने इसकी लिखित रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें EVM से ज्यादा चुनाव के बीच तालमेल की कमी और गुटबाजी की वजह सामने आई है। हालांकि कमेटी मेंबर इसके बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दीपब बाबरिया पर बोले जेपी हरियाणा के हिसार में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने कहा, कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग की बैठक आज होनी है। इसमें वह खुद शामिल होंगे। इसमें स्पष्ट हो जाएगा कि इसका क्या रोल था। बहुत कुछ सामने आएगा। कांग्रेस सांसद ने कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया को लेकर कहा कि वे हमारे सीनियर नेता हैं। उन्होंने टिकटों का बंटवारा बहुत ही अच्छे तरीके से करवाने का प्रयास किया था। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कल तय कर देगी कि किसका क्या रोल था। सामने नहीं आती कमेटी की रिपोर्ट हरियाणा चुनाव के नतीजे आए हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। मगर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अभी हार की पड़ताल में ही जुटी है। दरअसल, चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा तो कांग्रेस में चुनाव दर चुनाव होती है मगर इनसे जुड़ी रिपोर्टें रहस्य के पर्दे से बाहर नहीं आतीं। ऐसे में हरियाणा की चुनावी हार के लिए पार्टी की संगठनात्मक कमजोरी से जुड़ी हकीकतें खुलकर कितनी सामने आएंगी यह सवाल कायम है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर