<p style=”text-align: justify;”><strong>Dausa News:</strong> राजस्थान के दौसा में पांच साल का बच्चा आर्यन बोरवेल में गिर गया. ये घटना दौसा के नांगल राजा वतन के कालीखांड गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चा 100 फिट गहराई पर है, जिसे बचाने का काम जारी है. बोरवेल के पास सुरंग बनाने के लिए खुदाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके के लिए हुई रवाना हो चुकी है. इसके अलावा घटनास्थल पर नांगल राजावतान पुलिस को चारुल गुप्ता व पापड़दा थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर दौसा विधायक दिन दयाल बैरवा भी मौजूद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बोरवेल के पास बनाई जा रही सुरंग </strong><br />बोरवेल के पास सुरंग बनाई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन जेसीबी भी और आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है. करीब 15 फीट तक खुदाई की जा चुकी है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dausa News:</strong> राजस्थान के दौसा में पांच साल का बच्चा आर्यन बोरवेल में गिर गया. ये घटना दौसा के नांगल राजा वतन के कालीखांड गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चा 100 फिट गहराई पर है, जिसे बचाने का काम जारी है. बोरवेल के पास सुरंग बनाने के लिए खुदाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके के लिए हुई रवाना हो चुकी है. इसके अलावा घटनास्थल पर नांगल राजावतान पुलिस को चारुल गुप्ता व पापड़दा थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर दौसा विधायक दिन दयाल बैरवा भी मौजूद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बोरवेल के पास बनाई जा रही सुरंग </strong><br />बोरवेल के पास सुरंग बनाई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन जेसीबी भी और आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है. करीब 15 फीट तक खुदाई की जा चुकी है. </p> राजस्थान आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट पर BJP का निशाना, AAP को बताया डूबता जहाज
Related Posts
आनंदी बेन के कुंभकर्ण को टेक्नोक्रेट बताने का सच:आशुतोष राणा ने किताब में वैज्ञानिक बताया, वाल्मीकि रामायण में यांत्रिक जैसा.. पढ़िए, पूरी कहानी
आनंदी बेन के कुंभकर्ण को टेक्नोक्रेट बताने का सच:आशुतोष राणा ने किताब में वैज्ञानिक बताया, वाल्मीकि रामायण में यांत्रिक जैसा.. पढ़िए, पूरी कहानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कुंभकर्ण को एक बड़ा और ज्ञानी टेक्नोक्रेट बताया है। आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कुंभकर्ण 6 महीने सोता है, ये केवल हवा थी, जिसे खुद रावण ने फैलाया था। जबकि कुंभकर्ण उच्च स्तर का वैज्ञानिक था। वह सोता नहीं था, बल्कि अपने राज्य लंका के लिए हथियारों का आविष्कार करता था। ये बात राज्यपाल ने लखनऊ के भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कही। एक्सप्लेनर में जानेंगे राज्यपाल आनंदी बेन के कुंभकर्ण को वैज्ञानिक बताने की सच्चाई क्या है… तुलसीदास ने रामचरित मानस में कुंभकर्ण को लेकर क्या लिखा है… बाल कांड में लिखा है… जौं एहिं खल नित करब अहारू । होइहि सब उजारि संसारू॥ सारद प्रेरि तासु मति फेरी। मागेसि नीद मास षट केरी॥ मतलब- जो यह दुष्ट नित्य आहार करेगा, तो सारा संसार ही उजाड़ हो जाएगा। ब्रह्माजी ने सरस्वती को प्रेरित कर उसकी बुद्धि फेर दी। उसने 6 महीने की नींद मांगी। रामचरित मानस में बताया गया है कि कुंभकर्ण, ऋषि विश्रवा और राक्षसी कैकसी का पुत्र था। कुंभ का अर्थ होता है घड़ा और कर्ण अर्थात कान, बचपन से ही बड़े कान होने के कारण उसका नाम कुंभकर्ण रखा गया था। कुंभकर्ण की ऊंचाई 600 धनुष के बराबर थी और मोटाई 100 धनुष के बराबर थी। कहते हैं कि उसकी आंखें गाड़ी के पहियों जितनी बड़ी थीं। वाल्मीकि ने रामायण में कुंभकर्ण को मशीन जैसे बताया- युद्धकांड का 61/33वां श्लोक… उच्यन्ताम् वानराः सर्वे यन्त्रमेतत्समुच्छ्रितम् | इति विज्ञाय हरयो भविष्यन्तीह निर्भयाः || अर्थ: वानरों से कहिए कि यह कोई व्यक्ति न होकर कोइ यंत्र ही उठकर आया है। ऐसा कहने से वानर डरेंगे नहीं। युद्धकांड का 67/35वां श्लोक… प्रक्षिप्ताः कुम्भकर्णेन वक्त्रे पातालसंनिभे | नासापुटाभ्यां निर्जग्मुः कर्णाभ्याम् चैव वानराः || अर्थ: भीषण युद्ध के दौरान पाताल समान कुंभकर्ण वानरों को अपने मुंह में डाल देता है। बंदर उसकी नाक और कान से सुरक्षित बाहर निकल आए। वाल्मीकि रामायण के इन दो श्लोकों से पता चलता है कि कुंभकर्ण की शारीरिक बनावट और हैरान करने वाला युद्ध उसके एक यांत्रिक चमत्कार होने की धारणा को बताता है। ‘रामराज्य’ में आशुतोष राणा ने कुंभकर्ण को वैज्ञानिक बताया
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने अपनी किताब रामराज्य में लिखा- रावण के पास दस सिर थे तो कुंभकर्ण भी कम नहीं था। ज्यादातर कथाओं में तो कुंभकर्ण का आकार प्रकार इस तरह का बताया गया है कि दूसरा कोई उसकी बराबरी का नहीं था। बहुत सारे क्षेत्रों में लोक में तो यहां तक कह दिया गया कि लंका में कोई भी 52 हाथ से कम का नहीं था। कुंभकर्ण का आकार तो बांसों में नापा गया है। आशुतोष अपनी किताब में लिखते हैं- जगत में यह कहानी फेमस हो गई है कि कुंभकर्ण की देह 600 बांस लंबी और 100 बांस चौड़ी है। हालांकि, किताब में बताया गया है कि एक बांस का मतलब पूरे बांस की लंबाई नहीं, बल्कि सवा तीन गज का होता है। इस हिसाब से भी 600 बांस कोई कम नहीं होता। आशुतोष राणा ने लिखा है- कुंभकर्ण विकट योद्धा ही नहीं, एक महान वैज्ञानिक भी था। रावण के समस्त प्रयोग, वैज्ञानिक सूत्रों, आविष्कार को मूर्त रूप प्रदान करने का कार्य कुंभकर्ण किया करता था। उसके द्वारा किए जा रहे भीषण वैज्ञानिक आविष्कारों को संसार से गुप्त रखने के लिए रावण ने संपूर्ण जगत में प्रचारित कर दिया था कि उसका भाई साल में 6 माह सोता रहता है। कुंभकर्ण विद्वान भी था, उसने रावण को श्री राम से युद्ध नहीं करने की सलाह दी थी… कुंभकर्ण के वैज्ञानिक होने के दावे पर विद्वान क्या कहते हैं… कुंभकर्ण दिव्य अस्त्रों का शोध करता था लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य सेवा दास डॉ. विवेक तांगड़ी कहते हैं कि साल 2016 में श्रीलंका गया था। रामायण काल के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करने के दौरान नुवर एलिया गया। यहां अशोक वाटिका थी। इसके ठीक सामने विशाल पर्वत श्रृंखला में कुंभकर्ण के सोने की गुफा थी। इस गुफा के बारे में मान्यता है कि ये कुंभकर्ण का शोध स्थल था। यहीं पर कुंभकर्ण दिव्य अस्त्रों का शोध करता था। रावण और उसकी सेना के दिव्य अस्त्रों को बनाने वाले कुंभकर्ण ही थे। उनके द्वारा रथ और विशेष वाहनों का भी निर्माण किया गया। रावण की लंका में नहीं थी कोई कमी, दिव्य अस्त्रों की भरमार थी हरिद्वार के रहने वाले राम कथावाचक नारायणदास जी महाराज कहते हैं कि 79 की उम्र में गोस्वामी जी ने मानस लिखना शुरू किया और 82 साल में पूरा कर दिया। कुंभकर्ण के विषय में ऐसी कोई जानकारी नहीं आई। पर दक्षिण भारत में इससे जुड़ी कोई मान्यता हो सकती है। ऐसा भी संभव है कि श्रीलंका के स्तर पर कोई ऐसी मान्यता हो। हां, ये जरूर है कि रावण की लंका में कहीं कोई कमी नहीं थी। बड़ी संख्या में दिव्य अस्त्रों का भंडार था। प्राचीनकाल में आविष्कार के क्षेत्र में काफी काम हुए ब्रह्मा से मांगा था 6 महीने नींद का वरदान इंदौर के रामचरित मानस के राम कथा मर्मज्ञ पंडित पवन कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि रामचरित मानस के बाल कांड में स्पष्ट रूप से कुंभकर्ण का जिक्र करते हुए चौपाई है। उसने ब्रह्मा जी से जो वरदान मांगा उसमें 6 माह की नींद रही। बावजूद इसके यहां ये कहना भी जरूरी है कि रावण और कुंभकर्ण दोनों की आस्था भगवान श्री राम में थी। ऐसा मानस में गोस्वामी जी ने लिखा है। अब जानते हैं कुंभकर्ण से जुड़ी कथाएं…
पंजाब में हरजिंदर सिंह धामी को मिली सजा:जोड़ा घर में की सेवा, किए बर्तन साफ, बीबी जगीर कौर को अपशब्द बोले थे
पंजाब में हरजिंदर सिंह धामी को मिली सजा:जोड़ा घर में की सेवा, किए बर्तन साफ, बीबी जगीर कौर को अपशब्द बोले थे एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा मिली है। आज एडवोकेट धामी श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए थे। जहां उनकी जोड़ा घर में सेवा लगाई गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर से माफी भी मांगी थी। मामला अभद्र भाषा प्रयोग करने का है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने धामी को समन भेजा था, जिसके बाद धामी पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल के सामने पेश होकर लिखित माफी मांगी थी। ऑडियो हुआ था वायरल हरजिंदर सिंह धामी फोन पर एक शख्स के साथ बातचीत करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बीबी जगीर कौर को अपशब्द कह रहे हैं। बातचीत में धामी पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने धामी को 17 दिसंबर तक मोहाली स्थित दफ्तर में आकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। धामी ने आयोग को लिखित जवाब दिया था। उन्होंने बीबी जगीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हुए एक जवाब श्री अकाल तख्त साहिब पर भी दिया था। माफी का पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश मंजूर होगा। हरजिंदर सिंह धामी ने बीबी जगीर कौर से लिखित मांगी माफी हरजिंदर सिंह धामी ने लिखा था “क्योंकि राज्य महिला आयोग ने भी समन भेजा था। इसलिए आयोग के सामने भी बीबी जगीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हैं।” हालांकि राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि मैंने एसजीपीसी अध्यक्ष को स्पष्ट कहा है कि महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आयोग विचार करेगा और बीबी जागीर कौर से भी इस बारे में बात होगी। उसके बाद आज पंज प्यारों ने एडवोकेट धामी को आदेश दिया है कि वह एक घंटे जोड़ा घर पर, एक घंटे लंगर में बर्तन धोने की सेवा करें और पंज जपुजी साहिब का पाठ करने के बाद 500 रुपए की अरदास करें। इस बीच, एडवोकेट धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए जोड़ा घर, लंगर श्री गुरु रामदास जी में अपनी सेवा पूरी की।
दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और दांव, बुजुर्गों के लिए की घोषणा, क्या है संजीवनी योजना?
दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और दांव, बुजुर्गों के लिए की घोषणा, क्या है संजीवनी योजना? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election 2025:</strong> दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को स्वास्थ्य की गारंटी दी है. बुधवार को उन्होंने घोषणा की कि चुनाव बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद संजीवनी योजना लागू कर हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज कराएंगे. योजना के तहत निजी या सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले बुजुर्गों का खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि लाभुकों के लिए आय या सामाजिक-आर्थिक प्रतिबंध नहीं होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केजरीवाल ने कहा कि श्रवण कुमार से प्रेरित ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ के तहत अबतक सरकार एक लाख से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करा चुकी है. अब दिल्ली के हर बुजुर्ग को स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी पूरी होगी. बदले में सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि रामेश्वरम, शिरडी, अजमेर शरीफ, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, द्वारकाधीश, ऋषिकेश की तीर्थयात्रा का खर्च दिल्ली सरकार देती है. बुजुर्गों को घर से एक बस रेलवे स्टेशन तक लेकर जाती है. एसी ट्रेन में बुजुर्गों की खातिरदारी की जाती है. रास्ते का सामान एक थैले में दिया जाता है. बुजुर्गों के आने-जाने, रहने, खाने-पीने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार देती है. बदले में हमें और दिल्ली के दो करोड़ लोगों की दुआएं मिलती हैं. दुआ की कोई कीमत नहीं होती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुजुर्गों के लिए क्या हुआ ऐलान?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि उम्र बढ़ने के साथ बीमारियां घेरने लगती हैं. आदमी की सबसे बड़ी चिंता इलाज की होती है. मैंने बुढ़ापे में अच्छे परिवारों के बुजुर्ग मां-बाप को तड़पते देखा है. बुजुर्गों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. अभी उनका बेटा जिंदा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान कर रहा हूं. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव के बाद योजना को पारित करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को संजीवनी योजना का कार्ड दिया जाएगा. योजना को पास करके बुजुर्गों को स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी केजरीवाल पूरी करेगा. बदले में बुजुर्गों का बस आशीर्वाद चाहिए. दिल्ली की मुख्यमंत्री <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने एक्स पर कहा कि बेटा हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा! पहले श्रवण कुमार बनकर दिल्ली के 1 लाख से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई और अब बुजुर्गों के लिए संजीवनी लेकर आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल की संजीवनी योजना से दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी. कुछ दिन में योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. मनीष सिसोदिया ने भी संजीवनी योजना के लिए अविंद केजरीवाल की तारीफ की. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार किसी बेटे ने ऐसा सोचा. आज एक बार फिर दिल्ली का बेटा कहलाने वाले अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है संजीवनी योजना?</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज</li>
<li>60 वर्ष से अधिक आयु के होंगे पात्र</li>
<li>सरकारी-निजी अस्पतालों में सुविधा</li>
<li>इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार</li>
<li>योजना से 25 लाख बुजुर्गों को फायदा</li>
<li>आय या सामाजिक-आर्थिक प्रतिबंध नहीं</li>
<li>दिल्ली का वोटर आईडी होगा मान्य</li>
<li>स्वास्थ्य कार्ड में नहीं होगा भेदभाव</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”VHP ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने में सहयोग की पेशकश” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-vhp-letter-to-lg-vk-saxena-on-rohingya-bangladeshi-infiltrators-issue-ann-2845158″ target=”_self”>VHP ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने में सहयोग की पेशकश</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>