पुलिस विभाग में 100 से ज्यादा अफसरों के होंगे तबादले:लक्ष्मी सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी; प्रमोटी IPS को नई तैनाती का इंतजार

पुलिस विभाग में 100 से ज्यादा अफसरों के होंगे तबादले:लक्ष्मी सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी; प्रमोटी IPS को नई तैनाती का इंतजार

प्रदेश में 100 से अधिक पुलिस अफसरों के तबादले की तैयारी है। डीजीपी मुख्यालय का कार्मिक विभाग और गृह विभाग मिलकर इसकी तैयारी कर रहा है। जिन अफसरों के तबादले होने हैं, उनमें सहायक पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजी रैंक तक के अफसर शामिल हैं। जिन अफसरों के तबादले होने हैं, उनमें 22 के प्रमोशन 6 नवंबर को ही हो चुके हैं। ये अब पीपीएस से आईपीएस रैंक में आ चुके हैं। इन अफसरों को अभी जिलों में तैनाती का इंतजार है। इसकी वजह यह है कि बाकी अफसरों के प्रमोशन अभी होने हैं। इसकी वजह से प्रमोटी अफसरों काे अभी नई तैनाती नहीं मिली है। डायरेक्ट आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हर साल दिसंबर के अंत में होता है। इस साल भी ऐसे करीब 67 अफसर हैं, जिनका प्रमोशन होना है। इनमें 2019 बैच के 10 अफसर सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से पुलिस अधीक्षक (एसपी), 2012 बैच के 15 आईपीएस पुलिस अधीक्षक (एसपी) से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनेंगे। 2011 बैच के 27 आईपीएस एसएसपी से डीआईजी, 2007 बैच के 12 आईपीएस डीआईजी से आईजी और 2000 बैच के 3 आईपीएस आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। डीजी के रूप में फिलहाल 1 जनवरी, 2025 को सिर्फ एक अफसर को प्रमोशन मिलेगा। 1991 बैच के दीपेश जुनेजा एडीजी से डीजी हो जाएंगे। इनके प्रमोशन के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक 27 या 28 दिसंबर को होगी। प्रमोशन के बाद इन अफसरों को नए पदों पर तैनाती मिलेगी। इनमें कई ऐसे अफसर भी हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। यानी इस बैच के जो-जो अफसर यूपी में पोस्टेड हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चल रही, तो सभी को प्रमोशन मिल जाएगा। जो अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें बाद में प्रमोशन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, 3 आईपीएस इस साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे। इसमें डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत का नाम भी शामिल है। उनके अलावा दो अन्य डीआईजी रैंक के अफसर भी रिटायर होंगे। इन जिलों के कप्तानों का बदला जाना तय
2011 बैच के आईपीएस इस साल डीआईजी बन जाएंगे। इस बैच के जो अफसर जिले में तैनात हैं, उनके स्थान पर नई तैनाती दी जाएगी। ऐसे कुल 6 जिले हैं, जहां 2011 बैच के अधिकारी बतौर एसएसपी काम कर रहे हैं। इनमें मथुरा में शैलेश कुमार पांडेय, मुजफ्फरनगर में अभिषेक सिंह, जौनपुर में अजय पाल शर्मा, झांसी में सुधा सिंह, शाहजहांपुर में राजेश एस और फतेहगढ़ में आलोक प्रियदर्शी एसपी से प्रमोट होकर डीआईजी बनेंगे। नोएडा की पुलिस कमिश्नर का भी होगा प्रमोशन
प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 2000 बैच के 3 अफसरों में गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय का नाम भी शामिल है। दोनों पोस्ट अहम मानी जाती हैं। इन पदों पर आसीन होने के लिए कई बार अफसर लामबंदी भी करते हैं। गौतमबुद्धनगर में लक्ष्मी सिंह से पहले एडीजी रैंक के अफसर आलोक सिंह बतौर पुलिस कमिश्नर तैनात थे। लेकिन, 2022 में उन्हें हटाकर आईजी लक्ष्मी सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एडीजी बनने के बाद भी वह इसी पद पर काबिज रहती हैं या फिर सरकार उन्हें कोई नई जिम्मेदारी सौंपती है। लखनऊ रेंज को नया आईजी मिलना तय है। इसके अलावा एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी का भी एडीजी के पद पर प्रमोशन होना तय है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आएंगे आदित्य मिश्रा
केंद्रीय प्रतिनियुक्त से आदित्य मिश्रा अपने मूल काडर में वापस आएंगे। आदित्य मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह बतौर एडीजी, लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पद पर तैनात थे। नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति (deputation) की अवधि पूरी हो गई है। फिलहाल वह अवकाश पर हैं। आदित्य मिश्रा का रिटायरमेंट अगले साल जून में है। तीन से चार चरणों में होंगे तबादले
गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों के प्रमोशन के बाद भी यह तय नहीं है कि प्रमोशन पाए सभी अफसरों को एक बार में तैनाती दे दी जाएगी। मौजूदा सरकार में 20-25 अफसरों की आमतौर पर तबादला सूची जारी की जाती है। ऐसे में सभी अफसरों के तबादले होने में थोड़ा समय भी लग सकता है। वरिष्ठ पत्रकार शबी हैदर रिजवी कहते हैं- मौजूदा सरकार अफसरों को लंबा कार्यकाल दे रही है। इसके कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी। कई जिलों के अफसरों की स्थानीय प्रतिनिधि शिकायत करते हैं, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती। इससे ऐसे अफसरों को शह मिलती है। जहां तक अफसरों के तबादलों का सवाल है, तो दिसंबर के अंत में हर साल थोक में प्रमोशन होते हैं। इसके बाद उनके तबादले किए जाते हैं। ————— ये खबर भी पढ़ें… यूपी के टॉप अफसर 2025 में हो जाएंगे रिटायर, नए चेहरों को मिलेगी कमान; मनोज सिंह का कार्यकाल नहीं बढ़ा तो 3 नाम कतार में यूपी में 2025 में टॉप ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदल जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग सहित कई बड़े आईएएस अफसर रिटायर हो जाएंगे। जो रिटायर हो रहे हैं, उनमें से कई एसीएस, निदेशक और आयुक्त हैं। नए चेहरों के साथ शासन-सत्ता की नई तस्वीर देखने को मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर… प्रदेश में 100 से अधिक पुलिस अफसरों के तबादले की तैयारी है। डीजीपी मुख्यालय का कार्मिक विभाग और गृह विभाग मिलकर इसकी तैयारी कर रहा है। जिन अफसरों के तबादले होने हैं, उनमें सहायक पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजी रैंक तक के अफसर शामिल हैं। जिन अफसरों के तबादले होने हैं, उनमें 22 के प्रमोशन 6 नवंबर को ही हो चुके हैं। ये अब पीपीएस से आईपीएस रैंक में आ चुके हैं। इन अफसरों को अभी जिलों में तैनाती का इंतजार है। इसकी वजह यह है कि बाकी अफसरों के प्रमोशन अभी होने हैं। इसकी वजह से प्रमोटी अफसरों काे अभी नई तैनाती नहीं मिली है। डायरेक्ट आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हर साल दिसंबर के अंत में होता है। इस साल भी ऐसे करीब 67 अफसर हैं, जिनका प्रमोशन होना है। इनमें 2019 बैच के 10 अफसर सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से पुलिस अधीक्षक (एसपी), 2012 बैच के 15 आईपीएस पुलिस अधीक्षक (एसपी) से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनेंगे। 2011 बैच के 27 आईपीएस एसएसपी से डीआईजी, 2007 बैच के 12 आईपीएस डीआईजी से आईजी और 2000 बैच के 3 आईपीएस आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। डीजी के रूप में फिलहाल 1 जनवरी, 2025 को सिर्फ एक अफसर को प्रमोशन मिलेगा। 1991 बैच के दीपेश जुनेजा एडीजी से डीजी हो जाएंगे। इनके प्रमोशन के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक 27 या 28 दिसंबर को होगी। प्रमोशन के बाद इन अफसरों को नए पदों पर तैनाती मिलेगी। इनमें कई ऐसे अफसर भी हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। यानी इस बैच के जो-जो अफसर यूपी में पोस्टेड हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चल रही, तो सभी को प्रमोशन मिल जाएगा। जो अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें बाद में प्रमोशन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, 3 आईपीएस इस साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे। इसमें डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत का नाम भी शामिल है। उनके अलावा दो अन्य डीआईजी रैंक के अफसर भी रिटायर होंगे। इन जिलों के कप्तानों का बदला जाना तय
2011 बैच के आईपीएस इस साल डीआईजी बन जाएंगे। इस बैच के जो अफसर जिले में तैनात हैं, उनके स्थान पर नई तैनाती दी जाएगी। ऐसे कुल 6 जिले हैं, जहां 2011 बैच के अधिकारी बतौर एसएसपी काम कर रहे हैं। इनमें मथुरा में शैलेश कुमार पांडेय, मुजफ्फरनगर में अभिषेक सिंह, जौनपुर में अजय पाल शर्मा, झांसी में सुधा सिंह, शाहजहांपुर में राजेश एस और फतेहगढ़ में आलोक प्रियदर्शी एसपी से प्रमोट होकर डीआईजी बनेंगे। नोएडा की पुलिस कमिश्नर का भी होगा प्रमोशन
प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 2000 बैच के 3 अफसरों में गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय का नाम भी शामिल है। दोनों पोस्ट अहम मानी जाती हैं। इन पदों पर आसीन होने के लिए कई बार अफसर लामबंदी भी करते हैं। गौतमबुद्धनगर में लक्ष्मी सिंह से पहले एडीजी रैंक के अफसर आलोक सिंह बतौर पुलिस कमिश्नर तैनात थे। लेकिन, 2022 में उन्हें हटाकर आईजी लक्ष्मी सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एडीजी बनने के बाद भी वह इसी पद पर काबिज रहती हैं या फिर सरकार उन्हें कोई नई जिम्मेदारी सौंपती है। लखनऊ रेंज को नया आईजी मिलना तय है। इसके अलावा एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी का भी एडीजी के पद पर प्रमोशन होना तय है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आएंगे आदित्य मिश्रा
केंद्रीय प्रतिनियुक्त से आदित्य मिश्रा अपने मूल काडर में वापस आएंगे। आदित्य मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह बतौर एडीजी, लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पद पर तैनात थे। नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति (deputation) की अवधि पूरी हो गई है। फिलहाल वह अवकाश पर हैं। आदित्य मिश्रा का रिटायरमेंट अगले साल जून में है। तीन से चार चरणों में होंगे तबादले
गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों के प्रमोशन के बाद भी यह तय नहीं है कि प्रमोशन पाए सभी अफसरों को एक बार में तैनाती दे दी जाएगी। मौजूदा सरकार में 20-25 अफसरों की आमतौर पर तबादला सूची जारी की जाती है। ऐसे में सभी अफसरों के तबादले होने में थोड़ा समय भी लग सकता है। वरिष्ठ पत्रकार शबी हैदर रिजवी कहते हैं- मौजूदा सरकार अफसरों को लंबा कार्यकाल दे रही है। इसके कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी। कई जिलों के अफसरों की स्थानीय प्रतिनिधि शिकायत करते हैं, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती। इससे ऐसे अफसरों को शह मिलती है। जहां तक अफसरों के तबादलों का सवाल है, तो दिसंबर के अंत में हर साल थोक में प्रमोशन होते हैं। इसके बाद उनके तबादले किए जाते हैं। ————— ये खबर भी पढ़ें… यूपी के टॉप अफसर 2025 में हो जाएंगे रिटायर, नए चेहरों को मिलेगी कमान; मनोज सिंह का कार्यकाल नहीं बढ़ा तो 3 नाम कतार में यूपी में 2025 में टॉप ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदल जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग सहित कई बड़े आईएएस अफसर रिटायर हो जाएंगे। जो रिटायर हो रहे हैं, उनमें से कई एसीएस, निदेशक और आयुक्त हैं। नए चेहरों के साथ शासन-सत्ता की नई तस्वीर देखने को मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर