गुरदासपुर में ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत:4 की हालत गंभीर, खाद लेकर आ रहे थे वापस

गुरदासपुर में ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत:4 की हालत गंभीर, खाद लेकर आ रहे थे वापस

गुरदासपुर में आज सुबह पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मृतक में ट्रैक्टर चालक रिटायर्ड प्रिंसिपल जसवंत सिंह और एक मजदूर मंगा मसीह भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, जसवंत सिंह 5 मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर पर खेतों में खाद लाने के लिए जा रहा था कि सक्की नाले पर नीची जमीन होने के कारण ट्रेक्टर काबू में नहीं रहा और पलट गया। किसान आजाद सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह (75) अपने ट्रैक्टर पर खाद लेकर पांच मजदूरों को साथ लेकर सक्की नाले से पार अपने गेहूं के खेतों को खाद डालने के लिए जा रहा था। जब उनका ट्रेक्टर शाहपुर जाजन पुल के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर का एकदम संतुलन बिगड़ने से सक्की नाले की तरफ नीची जगह होने के कारण पलट गया। इसमें छह लोग घायल हो गए, जिन्हें डेरा बाबा नानक और फतेहगढ़ चूड़ियां के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। जहां पर दो व्यक्तियों जसवंत सिंह निवासी गांव शाहपुर जाजन और मंगा मसीह निवासी गांव रड़ेवाली की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। गुरदासपुर में आज सुबह पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मृतक में ट्रैक्टर चालक रिटायर्ड प्रिंसिपल जसवंत सिंह और एक मजदूर मंगा मसीह भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, जसवंत सिंह 5 मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर पर खेतों में खाद लाने के लिए जा रहा था कि सक्की नाले पर नीची जमीन होने के कारण ट्रेक्टर काबू में नहीं रहा और पलट गया। किसान आजाद सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह (75) अपने ट्रैक्टर पर खाद लेकर पांच मजदूरों को साथ लेकर सक्की नाले से पार अपने गेहूं के खेतों को खाद डालने के लिए जा रहा था। जब उनका ट्रेक्टर शाहपुर जाजन पुल के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर का एकदम संतुलन बिगड़ने से सक्की नाले की तरफ नीची जगह होने के कारण पलट गया। इसमें छह लोग घायल हो गए, जिन्हें डेरा बाबा नानक और फतेहगढ़ चूड़ियां के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। जहां पर दो व्यक्तियों जसवंत सिंह निवासी गांव शाहपुर जाजन और मंगा मसीह निवासी गांव रड़ेवाली की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।   पंजाब | दैनिक भास्कर