हरियाणा के इंस्टीट्यूट से मिलीं इंजीनियरिंग-BSC की फर्जी डिग्रियां:​​​​​​​CM फ्लाइंग की रेड; छत्तीसगढ़-UP बोर्ड की फर्जी मोहर-डिग्री छापने का सामान भी बरामद

हरियाणा के इंस्टीट्यूट से मिलीं इंजीनियरिंग-BSC की फर्जी डिग्रियां:​​​​​​​CM फ्लाइंग की रेड; छत्तीसगढ़-UP बोर्ड की फर्जी मोहर-डिग्री छापने का सामान भी बरामद

हरियाणा में CM फ्लाइंग टीम ने सिरसा के एक इंस्टीट्यूट में रेड कर कई यूनिवर्सिटीज की फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट बरामद किए हैं। जिनमें BSC एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग की डिग्रियों के अलावा 10वीं व 12वीं के सर्टिफिकेट शामिल हैं। इसके अलावा यहां से फर्जी मुहरें, डॉक्यूमेंट्स, फार्म और फर्जी डिग्रियां छापने का सामान भी मिला है। इंस्टीट्यूट में मिली मोहरें छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड और उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज के अलावा ओपन स्कूलों की हैं। जिन्हें टीम ने कब्जे में ले लिया। इस बरामदगी के बाद टीम ने सालासर मंदिर के सामने द्वारिका पुरी स्थित साईं इंस्टीट्यूट को सील कर दिया। यहां लगे कैमरों को भी टीम ने जांच के बाद कब्जे में ले लिया। यह इंस्टीट्यूट सीताराम नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। शुरूआती जांच में शक जताया जा रहा है कि इस इंस्टीट्यूट की आड़ में फर्जी डिग्रियां बनाकर बेची जा रहीं थी। DC को मिली थी शिकायत, सीक्रेट टीम बनाई
सिरसा के साईं इंस्टीट्यूट में फर्जीवाड़े की शिकायत डीसी को मिली थी। जिसके बाद डीसी ने रेड के लिए टीम बनाई। जिसमें शामिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट और टीम के दूसरे मेंबरों को अंत तक यह नहीं बताया गया कि उन्हें रेड कहां करनी है। जब वे डीसी के पास पहुंचे तो ही उन्हें साईं इंस्टीट्यूट में जाने को कहा गया। रजिस्ट्रेशन इंस्टीट्यूट का, सिर्फ 4 छात्राएं पढ़तीं मिलीं
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि इस संस्थान का रजिस्ट्रेशन इंस्टीट्यूट के नाम पर कराया गया है। हालांकि जब टीम पहुंची तो वहां सिर्फ 4 ही छात्राएं ही मौजूद थीं। इसके अलावा न तो कोई स्टाफ था और न ही कोई स्टूडेंट्स। ऐसे में प्रशासन को शक है कि यह इंस्टीट्यूट सिर्फ फर्जी डिग्रियां बनाकर बेचने के लिए खोला गया था। इंस्टीट्यूट में सभी चीजें आपत्तिजनक मिली: ड्यूटी मजिस्ट्रेट
रेड करने पहुंचे सरकारी गर्ल्स कॉलेज रानियां के प्रिंसिपल बीएस भोला ने कहा कि उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। मुझे डीसी ऑफिस से फोन आया था कि किसी ड्यूटी के लिए जाना है। जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला कि मेरी सीएम फ्लाइंग के साथ ड्यूटी है। इस संस्थान में आए तो हमें सिर्फ 4 लड़कियां मिलीं। यहां रिकॉर्ड जांचने पर हमें कई यूनिवर्सिटी और बोर्ड की डीएमसी मिली हैं। कई मुहरें और सिग्नेचर स्टैंप मिलीं हैं, जिनका इस्तेमाल इन डीएमसी पर होता था। इस पूरे रिकॉर्ड को देखने से लगता है कि यहां कुछ गड़बड़ी चल रही थी। पूरी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी। फिलहाल ये शक के दायरे में हैं। इंस्टीट्यूट चलाने वाले सीताराम हमें नहीं मिली। रिकॉर्ड जब्त कर लिस्टिंग कर ली है। इस मामले में सीताराम को जांच के लिए बुलाया जाएगा। उनका जो जवाब होगा, उसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। *********** रेड़ से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिसार में CM फ्लाइंग रेड में 13 कर्मी गैरहाजिर मिले हरियाणा के हिसार में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने जिला परिषद कार्यालय में रेड की। टीम की छानबीन में 13 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। वही टीम ने पंचायती राज और जिला परिषद में बीते वर्षों किए गए विकास कार्यों को लेकर रिकॉर्ड खंगाला। CM फ्लाइंग की टीम से इंचार्ज SI चंद्रभान और ASI सुरेंद्र सिंह मौके पर मौजूद रहे (पढ़ें पूरी खबर…) नारनौल डीटीपी ऑफिस में सीएम फ्लाइंग की रेड, 15 कर्मचारी में मिले गैरहाजिर नारनौल में गुरूवार सुबह CM फ्लाइंग ने सुबह 9.10 बजे जिला नगर योजनकार (DTP) ऑफिस में रेड कर दी। जिस वक्त टीम वहां पहुंची, वहां सिर्फ एक दर्जा चार कर्मचारी मौजूद थे। चेकिंग के दौरान 14 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। रेड के बाद भी सिर्फ 4 ही कर्मचारी ऑफिस पहुंचे। गैरहाजिर महिला कर्मचारी ने कहा कि ठंड बहुत थी, इसलिए लेट हो गई। अब इनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है (पढ़ें पूरी खबर…) हरियाणा में CM फ्लाइंग टीम ने सिरसा के एक इंस्टीट्यूट में रेड कर कई यूनिवर्सिटीज की फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट बरामद किए हैं। जिनमें BSC एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग की डिग्रियों के अलावा 10वीं व 12वीं के सर्टिफिकेट शामिल हैं। इसके अलावा यहां से फर्जी मुहरें, डॉक्यूमेंट्स, फार्म और फर्जी डिग्रियां छापने का सामान भी मिला है। इंस्टीट्यूट में मिली मोहरें छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड और उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज के अलावा ओपन स्कूलों की हैं। जिन्हें टीम ने कब्जे में ले लिया। इस बरामदगी के बाद टीम ने सालासर मंदिर के सामने द्वारिका पुरी स्थित साईं इंस्टीट्यूट को सील कर दिया। यहां लगे कैमरों को भी टीम ने जांच के बाद कब्जे में ले लिया। यह इंस्टीट्यूट सीताराम नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। शुरूआती जांच में शक जताया जा रहा है कि इस इंस्टीट्यूट की आड़ में फर्जी डिग्रियां बनाकर बेची जा रहीं थी। DC को मिली थी शिकायत, सीक्रेट टीम बनाई
सिरसा के साईं इंस्टीट्यूट में फर्जीवाड़े की शिकायत डीसी को मिली थी। जिसके बाद डीसी ने रेड के लिए टीम बनाई। जिसमें शामिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट और टीम के दूसरे मेंबरों को अंत तक यह नहीं बताया गया कि उन्हें रेड कहां करनी है। जब वे डीसी के पास पहुंचे तो ही उन्हें साईं इंस्टीट्यूट में जाने को कहा गया। रजिस्ट्रेशन इंस्टीट्यूट का, सिर्फ 4 छात्राएं पढ़तीं मिलीं
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि इस संस्थान का रजिस्ट्रेशन इंस्टीट्यूट के नाम पर कराया गया है। हालांकि जब टीम पहुंची तो वहां सिर्फ 4 ही छात्राएं ही मौजूद थीं। इसके अलावा न तो कोई स्टाफ था और न ही कोई स्टूडेंट्स। ऐसे में प्रशासन को शक है कि यह इंस्टीट्यूट सिर्फ फर्जी डिग्रियां बनाकर बेचने के लिए खोला गया था। इंस्टीट्यूट में सभी चीजें आपत्तिजनक मिली: ड्यूटी मजिस्ट्रेट
रेड करने पहुंचे सरकारी गर्ल्स कॉलेज रानियां के प्रिंसिपल बीएस भोला ने कहा कि उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। मुझे डीसी ऑफिस से फोन आया था कि किसी ड्यूटी के लिए जाना है। जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला कि मेरी सीएम फ्लाइंग के साथ ड्यूटी है। इस संस्थान में आए तो हमें सिर्फ 4 लड़कियां मिलीं। यहां रिकॉर्ड जांचने पर हमें कई यूनिवर्सिटी और बोर्ड की डीएमसी मिली हैं। कई मुहरें और सिग्नेचर स्टैंप मिलीं हैं, जिनका इस्तेमाल इन डीएमसी पर होता था। इस पूरे रिकॉर्ड को देखने से लगता है कि यहां कुछ गड़बड़ी चल रही थी। पूरी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी। फिलहाल ये शक के दायरे में हैं। इंस्टीट्यूट चलाने वाले सीताराम हमें नहीं मिली। रिकॉर्ड जब्त कर लिस्टिंग कर ली है। इस मामले में सीताराम को जांच के लिए बुलाया जाएगा। उनका जो जवाब होगा, उसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। *********** रेड़ से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिसार में CM फ्लाइंग रेड में 13 कर्मी गैरहाजिर मिले हरियाणा के हिसार में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने जिला परिषद कार्यालय में रेड की। टीम की छानबीन में 13 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। वही टीम ने पंचायती राज और जिला परिषद में बीते वर्षों किए गए विकास कार्यों को लेकर रिकॉर्ड खंगाला। CM फ्लाइंग की टीम से इंचार्ज SI चंद्रभान और ASI सुरेंद्र सिंह मौके पर मौजूद रहे (पढ़ें पूरी खबर…) नारनौल डीटीपी ऑफिस में सीएम फ्लाइंग की रेड, 15 कर्मचारी में मिले गैरहाजिर नारनौल में गुरूवार सुबह CM फ्लाइंग ने सुबह 9.10 बजे जिला नगर योजनकार (DTP) ऑफिस में रेड कर दी। जिस वक्त टीम वहां पहुंची, वहां सिर्फ एक दर्जा चार कर्मचारी मौजूद थे। चेकिंग के दौरान 14 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। रेड के बाद भी सिर्फ 4 ही कर्मचारी ऑफिस पहुंचे। गैरहाजिर महिला कर्मचारी ने कहा कि ठंड बहुत थी, इसलिए लेट हो गई। अब इनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है (पढ़ें पूरी खबर…)   हरियाणा | दैनिक भास्कर