<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के देवास जिले के खेतगांव से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जहां एक किसान अपने परिवार के साथ घुटनों के बल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा. देवास जिले के खातेगांव का दावठा का रहने वाला किसान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बुधवार को खातेगांव एसडीएम कार्यालय के मुख्य गेट से एसडीएम कक्ष तक घुटने के बल चलकर पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किसान ने बताया कि मेरे पड़ोसी किसानों ने मेरे खेत में जाने का रास्ता रोक दिया है. इससे मैं खेत में नहीं जा पा रहा और इसी कारण मक्का की फसल भी नहीं निकाल पा रहा हूं. किसान ने कहा फसल दो माह से मेरे खेत में पड़ी है. किसान ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसलिए अपना ये रास्ता</strong><br />इसी से आक्रोशित होकर किसान ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ घुटने के बल चलकर एसडीएम के पास पहुंचने का रास्ता अपनाया और एसडीएम प्रिया चंद्रावत से रास्ता दिलाने की मांग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हरसंभव मदद करने का प्रयास'</strong><br />मीडिया से चर्चा करते हुए एसडीएम चंद्रावत ने बताया कि संबंधित किसान लक्ष्मण का रास्ते को लेकर पड़ोसी किसानों से विवाद था, लक्ष्मण सिविल कोर्ट में केस हार गया है, इसलिए सीधे इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा लक्ष्मण की मदद करने और मानवता के नाते तहसीलदार और पटवारी को मौके पर भेजकर उसकी हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान की आर्थिक हालत खराब</strong><br />किसान लक्ष्मण ने बताया कि वो बहुत गरीब हैं और उसके पास केस लड़ने के लिए भी पैसे नहीं है और उसने इस बारे में भी अपने एसडीएम को दिए आवेदन में जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”इंदौर में भिखारिन ने 10 दिनों में कमाए 75 हजार रुपये, महिला बाल विकास विभाग भी हैरान” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-14-beggars-cought-female-beggars-10-day-income-rises-to-rs-75-000-in-mp-ann-2841264″ target=”_blank” rel=”noopener”>इंदौर में भिखारिन ने 10 दिनों में कमाए 75 हजार रुपये, महिला बाल विकास विभाग भी हैरान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के देवास जिले के खेतगांव से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जहां एक किसान अपने परिवार के साथ घुटनों के बल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा. देवास जिले के खातेगांव का दावठा का रहने वाला किसान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बुधवार को खातेगांव एसडीएम कार्यालय के मुख्य गेट से एसडीएम कक्ष तक घुटने के बल चलकर पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किसान ने बताया कि मेरे पड़ोसी किसानों ने मेरे खेत में जाने का रास्ता रोक दिया है. इससे मैं खेत में नहीं जा पा रहा और इसी कारण मक्का की फसल भी नहीं निकाल पा रहा हूं. किसान ने कहा फसल दो माह से मेरे खेत में पड़ी है. किसान ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसलिए अपना ये रास्ता</strong><br />इसी से आक्रोशित होकर किसान ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ घुटने के बल चलकर एसडीएम के पास पहुंचने का रास्ता अपनाया और एसडीएम प्रिया चंद्रावत से रास्ता दिलाने की मांग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हरसंभव मदद करने का प्रयास'</strong><br />मीडिया से चर्चा करते हुए एसडीएम चंद्रावत ने बताया कि संबंधित किसान लक्ष्मण का रास्ते को लेकर पड़ोसी किसानों से विवाद था, लक्ष्मण सिविल कोर्ट में केस हार गया है, इसलिए सीधे इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा लक्ष्मण की मदद करने और मानवता के नाते तहसीलदार और पटवारी को मौके पर भेजकर उसकी हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान की आर्थिक हालत खराब</strong><br />किसान लक्ष्मण ने बताया कि वो बहुत गरीब हैं और उसके पास केस लड़ने के लिए भी पैसे नहीं है और उसने इस बारे में भी अपने एसडीएम को दिए आवेदन में जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”इंदौर में भिखारिन ने 10 दिनों में कमाए 75 हजार रुपये, महिला बाल विकास विभाग भी हैरान” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-14-beggars-cought-female-beggars-10-day-income-rises-to-rs-75-000-in-mp-ann-2841264″ target=”_blank” rel=”noopener”>इंदौर में भिखारिन ने 10 दिनों में कमाए 75 हजार रुपये, महिला बाल विकास विभाग भी हैरान</a></strong></p> मध्य प्रदेश कुंभ सहायक Chatbot महाकुंभ में श्रद्धालुओं को करेगा गाइड, 10 भाषाओं में मिलेगी पूरी जानकारी