महाराष्ट्र: BJP नेता आशीष शेलार के निशाने पर हैं सहयोगी एकनाथ शिंदे? BMC को भेजी चिट्ठी से मिल रहे संकेत

महाराष्ट्र: BJP नेता आशीष शेलार के निशाने पर हैं सहयोगी एकनाथ शिंदे? BMC को भेजी चिट्ठी से मिल रहे संकेत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ashish Shelar on Eknath Shinde:</strong> महाराष्&zwj;ट्र में रविवार 15 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्&zwj;तार होना है. मंत्रिमंडल विस्&zwj;तार से पहले मुंबई बीजेपी प्रमुख विधायक आशीष शेलार ने पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे सरकार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है, जिससे महाराष्&zwj;ट्र की सियासत गरमा गई है. आशीष शेलार ने शिंदे सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए एक प्रोजेक्&zwj;ट पर सवाल उठाए हैं और बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें आशीष शेलार ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगारानी को जो पत्र लिखा है, उसमें <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> सरकार के कार्यकाल में छह हजार करोड़ रुपये की सड़क सीमेटिंग प्रोजेक्&zwj;ट में घटिया क्&zwj;वालिटी के सामान के उपयोग का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लिखा, “मैं पिछले साल से मुंबई में शुरू किए गए 6,000 रुपये के सीमेंट कंक्रीट कार्यों और चल रहे छोटे सड़क कंक्रीटिंग कार्यों के संबंध में लिख रहा हूं. मेरे विधानसभा क्षेत्र के सांताक्रूज पश्चिम क्षेत्र में बुधवार को सड़क निरीक्षण के दौरान मैंने देखा कि हाल ही में बनी कंक्रीट की सड़कों में दरारें आ गई हैं. कंक्रीट की परतें उखड़ रही हैं और हाल ही में शुरू किए गए सड़क कार्यों के लिए भी ठीक से काम नहीं किया जा रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आशीष शेलार ने की जांच की मांग</strong><br />आशीष शेलार ने आगे लिखा, “खराब गुणवत्ता वाले काम और खराब कंक्रीटिंग कार्यों के कई शिकायतों के बाद मैं मांग करता हूं कि एक विशेष जांच दल का गठन किया जाए. इसमें किए गए कार्य के गुणवत्ता पहलुओं की जांच की जाए. साथ ही कंक्रीट की गई 40 फीसदी सड़क पैच का आईटी बॉम्बे, वीजेटीआई के विशेषज्ञों सहित विस्तृत ऑडिट किया जाए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>”गुणवत्ता नियंत्रण, सतर्कता प्रक्रिया और ठेकेदार के काम में यदि कोई चूक हुई है तो उसकी जांच की जानी चाहिए. जांच के आधार पर दोषी सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिसमें लापरवाह एजेंसियों, अधिकारियों के खिलाफ जुर्माना और ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें </strong><strong><a title=”शिंदे सरकार में शुरू योजना की जांच की मांग, मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार ने लगाया बड़ा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-mla-ashish-shelar-demanded-investigation-of-eknath-shinde-government-project-2841919″ target=”_blank” rel=”noopener”>शिंदे सरकार में शुरू योजना की जांच की मांग, मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार ने लगाया बड़ा आरोप</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ashish Shelar on Eknath Shinde:</strong> महाराष्&zwj;ट्र में रविवार 15 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्&zwj;तार होना है. मंत्रिमंडल विस्&zwj;तार से पहले मुंबई बीजेपी प्रमुख विधायक आशीष शेलार ने पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे सरकार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है, जिससे महाराष्&zwj;ट्र की सियासत गरमा गई है. आशीष शेलार ने शिंदे सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए एक प्रोजेक्&zwj;ट पर सवाल उठाए हैं और बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें आशीष शेलार ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगारानी को जो पत्र लिखा है, उसमें <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> सरकार के कार्यकाल में छह हजार करोड़ रुपये की सड़क सीमेटिंग प्रोजेक्&zwj;ट में घटिया क्&zwj;वालिटी के सामान के उपयोग का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लिखा, “मैं पिछले साल से मुंबई में शुरू किए गए 6,000 रुपये के सीमेंट कंक्रीट कार्यों और चल रहे छोटे सड़क कंक्रीटिंग कार्यों के संबंध में लिख रहा हूं. मेरे विधानसभा क्षेत्र के सांताक्रूज पश्चिम क्षेत्र में बुधवार को सड़क निरीक्षण के दौरान मैंने देखा कि हाल ही में बनी कंक्रीट की सड़कों में दरारें आ गई हैं. कंक्रीट की परतें उखड़ रही हैं और हाल ही में शुरू किए गए सड़क कार्यों के लिए भी ठीक से काम नहीं किया जा रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आशीष शेलार ने की जांच की मांग</strong><br />आशीष शेलार ने आगे लिखा, “खराब गुणवत्ता वाले काम और खराब कंक्रीटिंग कार्यों के कई शिकायतों के बाद मैं मांग करता हूं कि एक विशेष जांच दल का गठन किया जाए. इसमें किए गए कार्य के गुणवत्ता पहलुओं की जांच की जाए. साथ ही कंक्रीट की गई 40 फीसदी सड़क पैच का आईटी बॉम्बे, वीजेटीआई के विशेषज्ञों सहित विस्तृत ऑडिट किया जाए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>”गुणवत्ता नियंत्रण, सतर्कता प्रक्रिया और ठेकेदार के काम में यदि कोई चूक हुई है तो उसकी जांच की जानी चाहिए. जांच के आधार पर दोषी सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिसमें लापरवाह एजेंसियों, अधिकारियों के खिलाफ जुर्माना और ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें </strong><strong><a title=”शिंदे सरकार में शुरू योजना की जांच की मांग, मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार ने लगाया बड़ा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-mla-ashish-shelar-demanded-investigation-of-eknath-shinde-government-project-2841919″ target=”_blank” rel=”noopener”>शिंदे सरकार में शुरू योजना की जांच की मांग, मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार ने लगाया बड़ा आरोप</a></strong></p>
</div>  महाराष्ट्र मधुबनी में निजी स्कूल के शिक्षक का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका