पंजाब के जालंधर के भोगपुर में सहकारी चीनी मिल में ठेके पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना में उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारी चिमनी पावर प्लांट में काम कर रहे थे। बेल्ट से पैर फिसलने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मिल में ठेके पर काम करने वाली एक कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। मृतक ने कुछ दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी इस संबंध में कंपनी के अधिकारी तजिंदर सिंह ने बताया- दो कर्मचारी बैल्ट पर काम करते थे। उनका पैर बेल्ट से फिसल गया और वे गिर गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों एक निजी कंपनी के अधीन मिल में चिमनी पावर प्लांट में काम करते थे। पता चला है कि मृतक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। घटना की सूचना जालंधर ग्रामीण पुलिस के भोगपुर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले में कौन दोषी है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है। पंजाब के जालंधर के भोगपुर में सहकारी चीनी मिल में ठेके पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना में उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारी चिमनी पावर प्लांट में काम कर रहे थे। बेल्ट से पैर फिसलने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मिल में ठेके पर काम करने वाली एक कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। मृतक ने कुछ दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी इस संबंध में कंपनी के अधिकारी तजिंदर सिंह ने बताया- दो कर्मचारी बैल्ट पर काम करते थे। उनका पैर बेल्ट से फिसल गया और वे गिर गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों एक निजी कंपनी के अधीन मिल में चिमनी पावर प्लांट में काम करते थे। पता चला है कि मृतक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। घटना की सूचना जालंधर ग्रामीण पुलिस के भोगपुर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले में कौन दोषी है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाबी सिंगर करण औजला पर जूता मारा:चेहर पर लगा; गुस्साए सिंगर ने कहा- मंच पर आओ, एक-एक करते हैं
पंजाबी सिंगर करण औजला पर जूता मारा:चेहर पर लगा; गुस्साए सिंगर ने कहा- मंच पर आओ, एक-एक करते हैं बॉलीवुड गाना तौबा-तौबा गाने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों यूके टूर पर हैं। लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था। इस दौरान किसी ने उन पर जूता फेंक दिया। गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने की चुनौती भी दी। आखिर में उन्होंने युवाओं से ऐसा न करने और सम्मान देने की अपील की। दरअसल लंदन शो के दौरान वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान बाईं तरफ से एक सफेद रंग का जूता स्टेज की तरफ आया और सीधा करण औजला के चेहरे पर लगा। जिसके बाद करण औजला भड़क गए। घटना पर सिंगर ने क्या कहा?
करण औजला ने पहले स्टेज से गाली देते हुए कहा- रुको… ये कौन था, मैं तुझे स्टेज पर आने के लिए कह रहा हूं। चलो अब एक-एक करके करते हैं। तुमने ऐसा क्यों किया। ऐसा मत करो, सम्मान दो। वर्ल्ड टूर पर हैं करण
करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं। वे कुछ दिनों के लिए यूके में हैं और लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लंदन और बर्मिंघम के अलावा आने वाले दिनों में उनके ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शो हैं। वे इस साल के अंत में दिल्ली में भी 2 शो करने वाले हैं। जस्सी गिल की वजह से हुई थी म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री
करण औजला का असली नाम जसकरण सिंह औजला है। उन्होंने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। जस्सी गिल की वजह से औजला म्यूजिक इंडस्ट्री में आए थे। उन्होंने जस्सी गिल के लिए एक गाना लिखा था और वह गाना काफी हिट हुआ था। मूसेवाला के साथ रहा था विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण औजला और सिद्धू मूसेवाला के बीच काफी विवाद हुआ था। दोनों एक-दूसरे को गानों में जवाब देते थे। मूसेवाला की मौत के बाद करण औजला पर भी सवाल उठे थे। लेकिन करण ने कहा था कि उनके और सिद्धू मूसेवाला के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। दोनों ने फोन पर बात करके मसला सुलझा लिया था।
गुरदासपुर में गोलीकांड का आरोपी अस्पताल से फरार:अमृतसर में चल रहा था इलाज, घटना में हुई थी 4 लोगों की मौत
गुरदासपुर में गोलीकांड का आरोपी अस्पताल से फरार:अमृतसर में चल रहा था इलाज, घटना में हुई थी 4 लोगों की मौत गुरदासपुर जिले के श्री हरगबिंदपुर साहब के गांव विठवां में दो गुटों के दरमियान हुई फायरिंग मामले में अमृतसर में दाखिल एक जख्मी आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे है। अस्पताल में चल रहा था इलाज 7 जुलाई की शाम को गुरदासपुर के कस्बा श्री हरगबिंदपुर साहब के गांव विठवां में दो गुटों के दरमियान हुई फायरिंग में दोनों गुटों के 2-2 कुल चार लोग मारे गए थे। इस गोलीबारी में 8 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हुए थे। घायलों का इलाज अमृतसर के निजी अस्पताल में चल रहा था। बटाला पुलिस में इन घायलों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया हुआ है। अस्पताल में दाखिल इन आरोपियों को पुलिस की कस्टडी में रखा गया था। अधिकारी नहीं कर रहे बात लेकिन बीती शाम को निजी अस्पताल में दाखिल एक गुट का युवक नवनिंदर सिंह उर्फ रवि वासी गांव मोड अपने साथियों की मदद से अस्पताल से फरार हो गया। इस मामले को लेकर एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और श्री हरगबिंदपुर साहब के डीएसपी राजेश कंकड़ ने कहा कि वह अभी बिजी हैं। इस मामले की जानकारी आपको बाद में देंगे। लेकिन पुलिस की कस्टडी से एक जख्मी आरोपी का भाग जाना पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े करता है।
पंजाब में ट्रिपल मर्डर के बाद सुसाइड:अकाली नेता ने मां-बेटी और पालतू कुत्ते को गोली मारी; पत्नी के बाहर जाते ही वारदात
पंजाब में ट्रिपल मर्डर के बाद सुसाइड:अकाली नेता ने मां-बेटी और पालतू कुत्ते को गोली मारी; पत्नी के बाहर जाते ही वारदात पंजाब में अकाली नेता कुलवीर सिंह मान ने अपनी मां और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। यह घटना उस समय हुई जब उनकी पत्नी रोजाना की तरह शाम को दूध लेने चली गई। उसके बाद मान ने अपनी रिवाल्वर से वारदात को अंजाम दिया। घटना बरनाला की राम राज्य कॉलोनी में शनिवार शाम की है। मृतकों की पहचान कुलवीर सिंह मान, उनकी मां बलवंत कौर और बेटी निमरत कौर के रूप में हुई है। गोलियों की आवाज सुन उनका पालतू कुत्ता जब भौंकने लगा तो कुलवीर ने मरने से पहले कुत्ते को भी गोली मार दी थी। वारदात के बाद के PHOTOS… आधे घंटे के बीच दिया वारदात को अंजाम
अकाली नेता कुलवीर मान ने ये सारी वारदात आधे घंटे के बीच की। उनकी पत्नी रमनदीप कौर कुत्ते के लिए दूध लेने गई थी। जब आधे घंटे बाद वह घर लौटी तो एकदम उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि चार लाशें घर में बिखरी पड़ी हैं। रोने-चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे
घर में एक साथ चार लाशें देख रमनदीप कौर रोने-चिल्लाने लगी। उनकी आवाज सुनकर राम राज्य कॉलोनी के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। कनाडा से आई बेटी पर दागी 6 गोलियां
कुलवीर मान ने सबसे ज्यादा गोलियां अपनी 21 वर्षीय बेटी निमरत कौर पर दागीं। वह कुछ समय पहले कनाडा से अपने माता-पिता के साथ छुट्टियां काटने आई थी। कुलवीर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से 3 गोलियां बेटी पर चलाईं। फिर बुजुर्ग मां पर 2 और कुत्ते को एक गोली मारकर उसका जीवन समाप्त कर डाला। अकाली नेता रहे हैं मान
कुलवीर मान अकाली नेता रहे हैं। बरनाला से अकाली दल के इंचार्ज कुलवंत सिंह कीतू से उनका गहरा नाता भी है। कुलवीर मान यूथ अकाली नेता के तौर पर शहर में सेवा दे चुके हैं। इसके अलावा मान काफी समय तक बाबा काला माहिर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। समाजसेवी के तौर पर मान की शहर में अच्छी छवि थी। अंदर से लॉक किया गेट
कुलवीर ने वारदात से पहले कोठी के गेट को अंदर से लॉक कर लिया था। जब उनकी पत्नी दूध लेकर लौटी तो गेट अंदर से लॉक था। वह बार-बार घंटी बजाकर आवाज देती रही, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। तब उसने कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड की मदद ली। सिक्योरिटी गार्ड राजू ने दीवार फांद कर अंदर से मुख्य दरवाजा खोला। तब रमनदीप कौर अंदर दाखिल हुई। कुछ समय पहले ही खरीदी थी कोठी
कुलवीर मान पहले संघेटा रोड पर बाबा काला माहिर खेल स्टेडियम के पास रहते थे। थोड़े समय पहले ही उन्होंने 2 करोड़ रुपए की खर्च कर शहर के ठीकरीवाला रोड पर राम राज्य कॉलोनी में यह नई कोठी ली थी। उन्होंने कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही अपनी बेटी को भी कनाडा में घर लेकर दिया था। पुलिस बोली- डिप्रेशन में थे मान
बरनाला के DSP सिटी सतवीर सिह बैंस ने बताया है कि पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि कुलवीर सिंह मान डिप्रेशन में थे और इसकी वह दवाई भी ले रहे थे। थोड़े समय पहले ही उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी। उन्हें नींद में भी दिक्कत थी। घर में लगे CCTV में वारदात कैद
DSP ने कहा कि घर में लगे CCTV कैमरे में दिख रहा है कि कुलवीर ने पहले अपनी बेटी को मारा। फिर अपनी मां और कुत्ते को मारा। इसके बाद खुद को गोली मारी। शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया है। आज उनका पोस्टमॉर्टम होगा। कुलवीर की पत्नी के बयान के बाद पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है।