पंजाब के कपूरथला जिले में पुलिस ने घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवर और नगदी भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। फगवाड़ा की एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि 12 दिसम्बर की रात को गांव पलाही में प्यारा सिंह के पोते की शादी से जागो का प्रोग्राम था। उनका सारा परिवार जागो में व्यस्त था। रात लगभग 10 बजे जब वह घर आए तो देखा उनके घर में अलमारियां खुली पड़ी है और किसी चोर ने घर से गहने और नगदी चोरी कर ली थी। इसके बाद सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की टीम ने प्यारा सिंह के घर हुई चोरी के मामले में जांच करते हुए केस को सुलझाते हुए लखबीर उर्फ लक्खा पुत्र दर्शन निवासी गांव पलाही को गिरफ्तार किया है। एसपी रुपिंदर कौर ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने भी बरामद किए है। जिनमें एक सोने का हार, एक लेडीज अंगूठी, 4 सोने की चेन और 700 आस्ट्रेलियन डॉलर बरामद किए हैं। पंजाब के कपूरथला जिले में पुलिस ने घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवर और नगदी भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। फगवाड़ा की एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि 12 दिसम्बर की रात को गांव पलाही में प्यारा सिंह के पोते की शादी से जागो का प्रोग्राम था। उनका सारा परिवार जागो में व्यस्त था। रात लगभग 10 बजे जब वह घर आए तो देखा उनके घर में अलमारियां खुली पड़ी है और किसी चोर ने घर से गहने और नगदी चोरी कर ली थी। इसके बाद सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की टीम ने प्यारा सिंह के घर हुई चोरी के मामले में जांच करते हुए केस को सुलझाते हुए लखबीर उर्फ लक्खा पुत्र दर्शन निवासी गांव पलाही को गिरफ्तार किया है। एसपी रुपिंदर कौर ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने भी बरामद किए है। जिनमें एक सोने का हार, एक लेडीज अंगूठी, 4 सोने की चेन और 700 आस्ट्रेलियन डॉलर बरामद किए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में एक्टिवा सवार महिला की मौत:कार से टकराने के बार ट्राले से भिड़ी, बेटे के धूप में बैठे होने की सूचना पर दौड़ी
पटियाला में एक्टिवा सवार महिला की मौत:कार से टकराने के बार ट्राले से भिड़ी, बेटे के धूप में बैठे होने की सूचना पर दौड़ी पटियाला में सरहिंद रोड पर मंगलवार की दोपहर बाद एक तेज रफ्तार एक्टिवा कार से टकराने के बाद ट्राले से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली 32 वर्षीय रीना देवी माजरी अकालियां गांव बारन इलाके में रहती थी। उसका बेटा स्कूल से घर पहुंच गया था और ताला लगा होने के कारण बाहर धूप में बैठा था, यह पता चलते ही रीना देवी ने एक्टिवा तेज रफ्तार पर भगानी शुरू कर दी थी और ओवरटेक के चक्कर में कार के पीछे टकराने के बाद ट्राले से टक्कर हो गई। ट्राले से टकराने के बाद नीचे गिरी रीना देवी के सिर पर गहरी चोट लगी तो उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्यूशन पढ़ाने जाती थी रीना देवी घटनास्थल पर पहुंचे इन्वेस्टीगेशन अफसर रणधीर सिंह ने बताया कि डेडबॉडी को कब्जे में लेकर राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। यह एक्सीडेंट मंगलवार की बाद दोपहर का है, जिसके बाद परिवार को सूचित कर बुलाया है। रीना देवी टयूशन पढ़ाने जाती थी, जहां से वापस लौटते समय वह लेट हो गई। स्कूल से उसका बच्चा छुट्टी करके घर लौटा था, जो ताला लगा होने के कारण बाहर बैठा था। यह पता चलने पर रीना देवी ने तेज रफ्तार में एक्टिवा दौड़ा दी और इसी चक्कर में हादसे का शिकार हो गई।
लुधियाना में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर फायरिंग:कार सवार अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, दोस्तों के साथ BMW से घर जा रहा था
लुधियाना में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर फायरिंग:कार सवार अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, दोस्तों के साथ BMW से घर जा रहा था पंजाब के लुधियाना में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह घटना नगर निगम जोन-डी के पास हुई। व्यापारी का बेटा अपने दोस्तों के साथ कॉफी शॉप से घर लौट रहा था। तभी कुछ युवक उसकी बीएमडब्ल्यू कार के बगल में कार लेकर आए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते उन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। कपड़ा व्यापारी के बेटे ने किसी तरह कार भगाकर हमलावरों से अपनी जान बचाई। जानकारी देते हुए सराभा नगर के कपड़ा व्यापारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि बीती रात उनका बेटा गैरी भारद्वाज अपने दो दोस्तों के साथ खूब शराब पीकर घर लौट रहा था कि रास्ते में उनकी कार के बगल में एक कार ने पहले उन्हें टक्कर मारी और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उनके बेटे ने किसी तरह अपनी कार की रफ्तार तेज करके हमलावरों से अपनी जान बचाई। भारद्वाज ने बताया कि उनके बेटे गैरी भारद्वाज के साथ यह घटना बीती रात नगर निगम के दीप नगर के पास हुई। हमलावर सफेद रंग की ब्रेजा कार में आए थे, जिन्होंने अपनी कार उनके बेटे की कार के बगल में खड़ी कर दी और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने लगातार तीन-चार राउंड फायरिंग की, जो कार को छूती हुई निकल गई। दो हमलावरों की हुई पहचान, पुलिस को दिए नाम कपड़ा व्यापारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि उसके बेटे पर हमला करने वाले आयर्न व दीपापुर है जोकि उसके बेटे के साथ अक्सर रंजिश रखते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसके बेटे के दोस्तों पर हमला हुआ था उस केस में उनका बेटा भी गवाह है। उसी रंजिश से हमलावर आर्यन व दीपापपुर उसे मारना चाहते हैं। पहले भी उसके बेटे पर हमला कर चुके हैं। बेंगलुरु में स्टडी कर रहा है गैरी गैरी भारद्वाज जोकि खुद बेंगलुरु में स्टडी कर रहा है और कुछ समय पले ही छुट्टियों होने के कारण लुधियाना अपने माता-पिता के पास आया था। कपड़ा व्यापारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि उनका बेटा लुधियाना में उनके पास आया था। उसने कुछ समय पहले ही नई BMW कार खरीदी है। लगातार रैकी कर रहे थे हमलावर हमलावर लगातार गैरी की रैकी कर रहे थे। गैरी बेंगलुरु से लुधियाना आया तब से हमलावर रैकी कर रहे थे और बीती रात जब वह कार पर सवार होकर घर लौट रहा था तो हमलावरों ने मौका पाते उस पर फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। SHO विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। हमलावरों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद
फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद फाजिल्का जिले के मम्मूखेड़ा गांव में लूटपाट व चोरी की वारदातों का इतना खौफ पैदा हो गया है कि गांव के लोगों ने अब रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है l लोगों का कहना है कि इलाके में लुटेरों ने फरमान जारी किया है। अगर उनके हाथ व्यक्ति की जेब से एक हजार से कम रूपया निकला तो लूट करने के साथ साथ मारपीट भी की जाएगीl गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना गांव में आरएमपी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि रात के समय लुटेरों ने एक दो बार उनका पीछा भी किया l लेकिन वह मौके से भाग निकले और उनका बचाव हो गया l पूर्व फौजी कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके गांव को पांच लिंक रोड लगती है और हर रोड पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है l गांव के निवासी कुलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पहले गांव के स्कूल में चोरी हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बाद मंदिर में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि अब तक आठ इंजन तक चोरी हो चुके हैं l यहां तक कि बिजली के ट्रांसफार्मरों का 26 बार तेल चोरी हो चुका है l खेत गए किसान से की लूट उन्होंने बताया कि गांव का एक किसान अपनी जमीन पर गया कि रास्ते में लुटेरे उसे रोक तेजधार हथियार के बल पर उससे 800 रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक लूट कर ले गए। लुटेरों ने फरमान जारी किया कि अगर उसकी जेब में हजार रुपया होता तो उसके साथ मारपीट नहीं करनी थी l हालत यह है कि घरों से सोना, नगदी, गैस सिलेंडर, भैंस, बकरियां तक चोरी हो चुके है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l लोगों का आरोप है कि पुलिस का खौफ लुटेरों में खत्म हो चुका है l पुलिस के पास नहीं गई कोई शिकायत इस मामले को लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में कोई ऐसा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिर भी हम मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर लेते है।