मेरठ में गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगा धाम कालोनी में रहने वाले भाजपा नेता के बेटे अमन तोमर (44) का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला। शनिवार रात को वह परिवार के साथ समारोह से आए थे। पत्नी और बच्चे फ्लैट में ऊपर चले गए थे, वे गाड़ी में नीचे थे। रात को वह घर नहीं पहुंचे। रविवार को उनका शव घर से दस कदम दूर नाले से बरामद हुआ। पैंट की जेब में मोबाइल और कार की चाभी मिली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। सबसे पहले तीन तस्वीरें देखिए अमन ठेकेदारी का करते हैं गंगानगर के रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा नेता हैं। उनका प्रॉपर्टी का भी काम है। यशपाल सिंह के बेटे अमन तोमर गंगाधाम कालोनी के बाहर बने फ्लैट में रहते थे। अमन तोमर ठेकेदारी करते थे। शनिवार को वह पत्नी-बच्चों को पिता के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात को समारोह से लौटने पर उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया। वहां से वह घर चले गए। फ्लैट के बाहर पहुंचने पर पत्नी-बच्चे ऊपर चले गए। अमन गाड़ी में बैठे रहे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उनकी कार फ्लैट के नीचे ही खड़ी मिली। खाली प्लॉट के सामने नाले में मिला शव रविवार शाम साढ़े तीन बजे तक परिजन उनकी तलाश करते रहे। शाम को उनका शव फ्लैट से कुछ दूरी पर खाली प्लॉट के सामने नाले से बरामद हुआ। सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं लाश मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन की पत्नी और दोनों बच्चे बेहाल हैं। घरवालों ने अभी तक नहीं दी तहरीर गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है, बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। अमन की पेंट की जिप खुली हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह बाथरूम करने के लिए गए होंगे और उसके बाद नाले में गिर गए। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मेरठ में गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगा धाम कालोनी में रहने वाले भाजपा नेता के बेटे अमन तोमर (44) का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला। शनिवार रात को वह परिवार के साथ समारोह से आए थे। पत्नी और बच्चे फ्लैट में ऊपर चले गए थे, वे गाड़ी में नीचे थे। रात को वह घर नहीं पहुंचे। रविवार को उनका शव घर से दस कदम दूर नाले से बरामद हुआ। पैंट की जेब में मोबाइल और कार की चाभी मिली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। सबसे पहले तीन तस्वीरें देखिए अमन ठेकेदारी का करते हैं गंगानगर के रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा नेता हैं। उनका प्रॉपर्टी का भी काम है। यशपाल सिंह के बेटे अमन तोमर गंगाधाम कालोनी के बाहर बने फ्लैट में रहते थे। अमन तोमर ठेकेदारी करते थे। शनिवार को वह पत्नी-बच्चों को पिता के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात को समारोह से लौटने पर उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया। वहां से वह घर चले गए। फ्लैट के बाहर पहुंचने पर पत्नी-बच्चे ऊपर चले गए। अमन गाड़ी में बैठे रहे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उनकी कार फ्लैट के नीचे ही खड़ी मिली। खाली प्लॉट के सामने नाले में मिला शव रविवार शाम साढ़े तीन बजे तक परिजन उनकी तलाश करते रहे। शाम को उनका शव फ्लैट से कुछ दूरी पर खाली प्लॉट के सामने नाले से बरामद हुआ। सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं लाश मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन की पत्नी और दोनों बच्चे बेहाल हैं। घरवालों ने अभी तक नहीं दी तहरीर गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है, बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। अमन की पेंट की जिप खुली हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह बाथरूम करने के लिए गए होंगे और उसके बाद नाले में गिर गए। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘इनसे जितनी दूरी रहे, उतनी ही…’, हरियाणा में AAP से गठबंधन पर बोले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा
‘इनसे जितनी दूरी रहे, उतनी ही…’, हरियाणा में AAP से गठबंधन पर बोले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Elections 2024:</strong> हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं. पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कांग्रेस-आप गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि कांग्रेस अभी आम आदमी पार्टी से दूरी बनाकर रखे तो बेहतर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ”मेरा पर्सनल मानना है कि आम आदमी पार्टी के साथ जितनी दूरी रहे, उतनी ही अभी अच्छी रहेगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Chandigarh: Punjab LoP and Congress leader Partap Singh Bajwa reacts to the Congress-AAP alliance, says, says, “…Maintaining distance from AAP will be better for Congress…” <a href=”https://t.co/SEwoVe1t7m”>pic.twitter.com/SEwoVe1t7m</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1831277044530917618?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”पंजाब में हमने ये बात साबित कर दी. ये 92 से 32 पर आ गए. इसके बावजूद भी इनका जो तौर तरीका है, वो आपके सामने है. मैं कहता हूं कि इनके साथ हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में गठबंधन में चुनाव लड़े लेकिन रिजल्ट जीरो था. हरियाणा के कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से आप को हमने टिकट दी लेकिन हार गए. अगर यहां से कांग्रेस का उम्मीदवार होता तो 100 फीसदी जीत जाता. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”दिल्ली में भी <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के दौरान अगर हम अकेले लड़ते तो कम से कम 2 से तीन सीट हमें मिलती. मगर अब पार्टी हाईकमान इंडिया ब्लॉक को साथ रखना चाहता है. ये उनकी अपनी सोच है. उनकी सोच ऑल इंडिया लेवल की है, जबकि हमारी सोच स्टेट लेवल की है.”<br /> <br />उधर, कांग्रेस नेता अमरिंदर राजा ने कहा, ”हम इनसे रोज लड़ते हैं. हम इनसे विधानसभा में लड़ते हैं. आप देश में जैसा चलाना है चलाएं, लेकिन पंजाब में कांग्रेस के लोग जैसा चाहते हैं वैसा ही होगा. इन लोगों ने हमारे बंदों को जेल में डाला है. आप को देश में जो गठबंधन करना है करें, पंजाब मे ऐसा कुछ नहीं होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि हरियाणा में एक ही फेज में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे. निर्वाचन आयोग ने 31 अगस्त को वोटिंग की तारीख में बदलाव किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘…नहीं तो हम छोड़ देंगे’, AAP से गठबंधन की चर्चा के बीच दीपक बाबरिया का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/deepak-babaria-meets-aap-over-alliance-haryana-assembly-elections-2024-2776192″ target=”_self”>’…नहीं तो हम छोड़ देंगे’, AAP से गठबंधन की चर्चा के बीच दीपक बाबरिया का बड़ा बयान</a></strong></p>
सोनीपत में 24 लाख का सोना लेकर कारिंदा गायब:जैनसंस ज्वेलर्स पर करता था काम; दिल्ली से जेवर लाने के लिए दिया था
सोनीपत में 24 लाख का सोना लेकर कारिंदा गायब:जैनसंस ज्वेलर्स पर करता था काम; दिल्ली से जेवर लाने के लिए दिया था हरियाणा के सोनीपत में जैनसंस ज्वेलर्स के शोरूम से कारिंदा 24 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर गायब हो गया। दुकान के मालिक ने दिल्ली से आभूषण लाने के लिए उसे ये सोना दिया था। थाना सिविल पुलिस ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल गायब हुए कारिंदे का कोई सुराग नहीं लगा है। कच्चे क्वार्टर के पास है शोरूम सोनीपत में कच्चे क्वार्टर मार्केट के पास सोने चांदी के आभूषण की फेमस दुकान जैनसंस ज्वेलर्स का शोरूम है। उसके मालिक बसंत जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके शोरूम पर पंजाब के फाजिल्का के गांधी मोहल्ले का रहने वाला कमल कई साल से काम कर रहा था। उसने 28 सितंबर को उसने करोल बाग से ज्वेलरी लाने के लिए कमल को 399.780 ग्राम सोना दिया था। उसे कहा गया था कि वह अगले दिन दिल्ली के करोग बाग में सोना दे दे ओर वहां से जेवर ले आए। कारिंदे की कराई थी पुलिस वैरिफिकेशन बसंत जैन ने बताया कि दुकान पर काम करने वाला कमल उसका सारा सोना लेकर गायब हो गया। वह शाम को नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। हमने उसकी हर जगह खोज की, रिश्तेदारों से पूछा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अब हमारी इन्तजार करने व खोज करने की हिम्मत जवाब दे गई। इसके बाद पुलिस को मामले में शिकायत दी गई। गायब हुए सोने की कीमत करीब 24 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि उन्होंने काम पर रखने से पहले कमल की पुलिस वैरिफिकेशन कराई थी। मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही पुलिस थाना सिविल लाइन के SHO सतबीर सिंह ने बताया कि बसंत जैन ने दुकान के कर्मचारी के सोना लेकर गायब होने की शिकायत दी है। पुलिस ने धारा 316(4) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच कर रही है। ताकि उसकी लोकेशन व उसके संपर्क में रहने वालों के बारे में पता लगाया जा सके। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यूपी में सामूहिक विवाह योजना के लिए SOP जारी, प्रदेश में 1 लाख जोड़ों की होगी शादी
यूपी में सामूहिक विवाह योजना के लिए SOP जारी, प्रदेश में 1 लाख जोड़ों की होगी शादी <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Wedding Latest News:</strong> उत्तर प्रदेश में जरूरतमंद बेटियों के विवाह के लिए शुरू की गई सामूहिक विवाह योजना को सही ढंग से क्रियान्वित करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने नियम और प्रक्रियाओं को और अधिक परिभाषित करते हुए एसओपी<span class=”Apple-converted-space”> </span>तैयार की है. इसके अनुसार अब जिलों में एक स्थान पर 100 से कम जोड़ों के विवाह कराए जाने और 100 से अधिक जोड़ों के विवाह होने की स्थिति में जिलाधिकारी की उपस्थिति में आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आयोजन के समय पात्र जोड़ों की पुष्टि के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर के साथ मंडल के उपनिदेशक और पास के जिल के जिला समाज कल्याण अधिकारी भी मौके पर उपस्थित होकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. विभाग ने निर्धारित बजट के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में 1,06,911 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य तय किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये बनाए गए प्राविधान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सामूहिक विवाह के लिए चयनित जोड़ों में से 10 प्रतिशत जोड़ों के रैंडम सत्यापन जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व या अन्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से किए जाने के प्राविधान किए गए हैं. जांच प्रक्रिया को पुख्ता किए जाने के लिए जनपद स्तरीय समिति को जिम्मेदारी दी गई<span class=”Apple-converted-space”> </span>है, जिसमें पोर्टल से जेनरेट सत्यापन प्रारूप पर जांच अधिकारी की तरफ से रिपोर्ट लगाई जाएगी. जांच के दौरान मौके पर उपस्थित आस पड़ोस के व्यक्तियों से पहले से विवाह न होने की पुष्टि की जाएगी, जिससे किसी भी दशा में अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न पा सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जांच प्रक्रिया को मजबूत करने के साथ ही अब संबंधित खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर से डिजिटल सिग्नेचर से स्वीकृत आवेदन ही सामूहिक विवाह में शामिल हो सकेंगे. आवेदन के दौरान आधार डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण के द्वारा वर की 21 वर्ष एवं कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक होने पर ही ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था पोर्टल पर की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार की तरफ से ये मिलता है नव दंपत्ति को</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार की तरफ से सामूहिक विवाह समारोह में नए दंपत्ति के जीवन में खुशहाली एवं अपनी गृहस्थी की सही ढंग से शुरुवात करने के लिए लड़की के खाते में 35,000 रुपए सहायता राशि दी जाती है. वहीं शादी के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10 हजार रुपए. इसके अलावा विभाग की तरफ से शादी की सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप किए जाने के लिए 6,000 रुपए प्रति जोड़ा खर्च निर्धारित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे जुड़ सकते हैं योजना से<span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन वेबसाइट <a href=”https://cmsvy.upsdc.gov.in/”>https://cmsvy.upsdc.gov.in</a> पर लोग आवेदन कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए लाभार्थी आधार से आवेदन कर सकते हैं. आवेदक अपना आवेदन पत्र जन सुविधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर), जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट केंद्र या विभाग वेबसाइट से भरा सकते हैं. आवेदक की तरफ से आवेदन विवाह की निर्धारित तिथि के कम से कम एक सप्ताह पहले ही करना होगा. आवेदन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकार होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”गोरखपुर में घटने लगी राप्ती-रहिन नदी, जल्द हो सकती गांव वालों की घर वापसी” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-flood-rapit-rahin-river-water-level-decreasing-55-village-affected-by-flood-ann-2740553″ target=”_self”>गोरखपुर में घटने लगी राप्ती-रहिन नदी, जल्द हो सकती गांव वालों की घर वापसी</a></strong></p>