मेरठ में गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगा धाम कालोनी में रहने वाले भाजपा नेता के बेटे अमन तोमर (44) का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला। शनिवार रात को वह परिवार के साथ समारोह से आए थे। पत्नी और बच्चे फ्लैट में ऊपर चले गए थे, वे गाड़ी में नीचे थे। रात को वह घर नहीं पहुंचे। रविवार को उनका शव घर से दस कदम दूर नाले से बरामद हुआ। पैंट की जेब में मोबाइल और कार की चाभी मिली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। सबसे पहले तीन तस्वीरें देखिए अमन ठेकेदारी का करते हैं गंगानगर के रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा नेता हैं। उनका प्रॉपर्टी का भी काम है। यशपाल सिंह के बेटे अमन तोमर गंगाधाम कालोनी के बाहर बने फ्लैट में रहते थे। अमन तोमर ठेकेदारी करते थे। शनिवार को वह पत्नी-बच्चों को पिता के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात को समारोह से लौटने पर उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया। वहां से वह घर चले गए। फ्लैट के बाहर पहुंचने पर पत्नी-बच्चे ऊपर चले गए। अमन गाड़ी में बैठे रहे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उनकी कार फ्लैट के नीचे ही खड़ी मिली। खाली प्लॉट के सामने नाले में मिला शव रविवार शाम साढ़े तीन बजे तक परिजन उनकी तलाश करते रहे। शाम को उनका शव फ्लैट से कुछ दूरी पर खाली प्लॉट के सामने नाले से बरामद हुआ। सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं लाश मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन की पत्नी और दोनों बच्चे बेहाल हैं। घरवालों ने अभी तक नहीं दी तहरीर गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है, बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। अमन की पेंट की जिप खुली हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह बाथरूम करने के लिए गए होंगे और उसके बाद नाले में गिर गए। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मेरठ में गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगा धाम कालोनी में रहने वाले भाजपा नेता के बेटे अमन तोमर (44) का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला। शनिवार रात को वह परिवार के साथ समारोह से आए थे। पत्नी और बच्चे फ्लैट में ऊपर चले गए थे, वे गाड़ी में नीचे थे। रात को वह घर नहीं पहुंचे। रविवार को उनका शव घर से दस कदम दूर नाले से बरामद हुआ। पैंट की जेब में मोबाइल और कार की चाभी मिली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। सबसे पहले तीन तस्वीरें देखिए अमन ठेकेदारी का करते हैं गंगानगर के रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा नेता हैं। उनका प्रॉपर्टी का भी काम है। यशपाल सिंह के बेटे अमन तोमर गंगाधाम कालोनी के बाहर बने फ्लैट में रहते थे। अमन तोमर ठेकेदारी करते थे। शनिवार को वह पत्नी-बच्चों को पिता के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात को समारोह से लौटने पर उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया। वहां से वह घर चले गए। फ्लैट के बाहर पहुंचने पर पत्नी-बच्चे ऊपर चले गए। अमन गाड़ी में बैठे रहे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उनकी कार फ्लैट के नीचे ही खड़ी मिली। खाली प्लॉट के सामने नाले में मिला शव रविवार शाम साढ़े तीन बजे तक परिजन उनकी तलाश करते रहे। शाम को उनका शव फ्लैट से कुछ दूरी पर खाली प्लॉट के सामने नाले से बरामद हुआ। सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं लाश मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन की पत्नी और दोनों बच्चे बेहाल हैं। घरवालों ने अभी तक नहीं दी तहरीर गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है, बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। अमन की पेंट की जिप खुली हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह बाथरूम करने के लिए गए होंगे और उसके बाद नाले में गिर गए। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
उमेशपाल मर्डर से पहले अतीक ने कहा-सब धोखेबाज निकल गए:गुड्डू से वादा किया- शाइस्ता जीते या हारे, वसूली तुम करोगे; चार्जशीट के खास फैक्ट
उमेशपाल मर्डर से पहले अतीक ने कहा-सब धोखेबाज निकल गए:गुड्डू से वादा किया- शाइस्ता जीते या हारे, वसूली तुम करोगे; चार्जशीट के खास फैक्ट पुराने वाले सभी धोखेबाज निकल गए। सब डर गए। बुरे वक्त में सब साथ छोड़ गए। गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से ऐप फेसटाइम कॉल पर गुड्डू मुस्लिम की बात हुई। ये वो वक्त था, जब प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग हो रही थी। गुड्डू बमबाज को लीवर की बीमारी थी, इलाज अतीक ने करवाया था। 8 लाख खर्च हुए, गुड्डू इसके लिए अतीक का एहसान मानता था। इस बड़े मर्डर केस में शामिल होकर वह अतीक का भरोसा जीत लेना चाहता था। इसलिए अतीक के बेटे असद के साथ बम फेंकता हुआ गुड्डू बमबाज सभी CCTV में नजर आया। यह सारे फैक्ट प्रयागराज पुलिस की चार्जशीट में सामने आए हैं, जो उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ कोर्ट में पेश हुई है। CCTV में गुड्डू बम फेंकता हुआ दिखा
24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर की हत्या कर दी गई। CCTV में गुड्डू मुस्लिम ने उमेश और गनर राघवेंद्र सिंह पर बम से हमला किया था। जबकि साबिर और अरमान ने कार में बैठे गनर संदीप निषाद पर राइफल और पिस्टल से गोलियां चलाई थीं। तीनों आरोपियों की तलाश 14 राज्यों में हुई। मगर, STF इनका सुराग नहीं लगा सकी। बेटों के जेल जाने के बाद अतीक को लगने लगा कि गैंग कमजोर हो जाएगा
चार्जशीट में पुलिस ने लिखा कि यूपी के गैंग IS-227 का सरगना अतीक अहमद गुजरात और उसका भाई अशरफ बरेली जिला जेल में बंद थे। इसी बीच अतीक के बड़े बेटे उमर और अली को जेल भेजा गया। इसके बाद अतीक बौखला गया था। उसको लगने लगा कि पत्नी शाइस्ता परवीन और छोटा बेटा असद गैंग को ऑपरेट करने में कमजोर पड़ जाएंगे। इसी बीच उमेश पाल की हत्या करने की प्लानिंग हुई, ताकि गैंग के सामने कोई टिकने की हिम्मत न जुटा पाए। 2700 लोगों के बयान के बाद मर्डर केस की कहानी साफ हुई
STF ने चार्जशीट लगाने से पहले करीब 2700 लोगों के बयान दर्ज किए। तीनों आरोपी भले ही पकड़ से दूर हैं, मगर बयानों से जो इनपुट सामने आए, उसको चार्जशीट में लिखा गया। उसी से पूरी कहानी भी साफ हो सकी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली से मिलने गए सभी शूटरों की CCTV फुटेज सामने आने के बाद साफ हुआ था कि सारी साजिश अतीक-अशरफ ने रची। परिवार का हर सदस्य इसमें शामिल था, लेकिन ऑपरेशन की सारी जिम्मेदारी बमबाज गुड्डुू मुस्लिम पर थी। गुड्डू पर असलहा मुहैया कराने से लेकर पनाह देना, मददगार तय करने की भी जिम्मेदारी थी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के बेटे अली ने फेसटाइम पर हुई बातचीत में साफ कहा था कि असद को इसमें न उतारें। सभी इस बार पर मुतमईन थे, लेकिन अतीक ने कहा था कि सभी हमारे बेटे हैं, असद वहां रहेगा, जरूरत पड़ी तो सामने आएगा। अतीक का वादा: गुड्डू के मीट के कारोबार को विदेश तक पहुंचाएगा
गुड्डू मीट कारोबार से जुड़ा था। उसने अपने बेटे को उसी कारोबार में लगाया था। अतीक का वादा था कि उसे कंपनी के जरिए मीट कारोबार में विदेश तक पहुंचाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुड्डू मुस्लिम रह चुका था। उसे अंदाजा था कि यह कितना बड़ा कारोबार है। अतीक ने यह भी वादा किया था कि गुड्डू ही आने वाले चुनाव में पूरी वसूली करेगा। सारा हिसाब-किताब उसी के हाथ होगा। शाइस्ता परवीन मेयर होती हैं ताे भी, नहीं होती हैं ताे भी, वही सब संभालेगा। यानी की राजनीतिक विरासत में एक तरह से वह ही शाइस्ता का ट्रबल शूटर रहेगा। राजनीतिक विंग की बागडोर का वादा साबिर के पास था। तीसरे शूटर अरमान से वादा था कि उसे सरेंडर कराया जाएगा। इसके बाद सिविल लाइन में मार्केट का संचालन वही करेगा। अरमान से कहा गया था कि वह नफीस बिरयानी के यहां बैठकर कुछ खास नहीं कमा पा रहा है, इस हत्याकांड के बाद उसे सिविल लाइन में नफीस जैसे 10 लोगों के ऊपर काम करने का मौका मिलेगा। उमेश पाल हत्याकांड में यह 5वीं चार्जशीट दाखिल हुई
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने यह पांचवीं चार्जशीट दाखिल की है। पहली चार्जशीट मई, 2023 में आरोपी सादाकत खान के खिलाफ दाखिल की गई थी। फिर 17 जून, 2023 को दूसरी चार्जशीट अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, इक़लाक अहमद और छह अन्य के खिलाफ दाखिल की गई थी। तीसरी चार्जशीट अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ अक्टूबर 2023 में दाखिल की गई थी। 1 जुलाई को अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर और अली के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई थी। अन्य आरोपियों में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा और हमलावर गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश के बाद अब पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। ————————————- यह भी पढ़ें : मोदी को धमकाने वाले सांसद इमरान मसूद पर चार्ज फ्रेम: 2014 लोकसभा चुनाव में बोला था- सहारनपुर आए, तो बोटी-बोटी काट देंगे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। 10 साल पहले इमरान मसूद ने देवबंद में PM मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने धमकाते हुए कहा था- ‘नरेंद्र मोदी यहां आए, तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी। गुजरात में 4 प्रतिशत मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42 प्रतिशत हैं।’ उन्होंने ये बयान 2014 लोकसभा चुनाव में दिया था। पढ़िए पूरी खबर…
कपूरथला में गोल्डी बराड गैंग का शूटर गिरफ्तार:सरपंच के घर की थी फायरिंग, 2 साथी तरन तारन में पकड़े
कपूरथला में गोल्डी बराड गैंग का शूटर गिरफ्तार:सरपंच के घर की थी फायरिंग, 2 साथी तरन तारन में पकड़े कपूरथला पुलिस ने पंजाब के विभिन्न जिलों में सरमायदारों के घरों पर फायरिंग कर धमकी देने और फिरौती मांगने वाले गैंग से जुड़े एक बदमाश को काबू किया है। जो लखविंदर लांडा ग्रुप और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के अलावा अन्य ऐसे कई आपराधिक तत्वों से पैसे लेकर काम करता है। उक्त बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गांव फत्तू ढिंगा के नजदीक नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र मलकीत सिंह निवासी हरशा छीना राजा सांसी अमृतसर को काबू किया है। जो लांडा ग्रुप और अन्य कई ऐसे ग्रुप के लिए पैसे लेकर लूटपाट फायरिंग करने का काम करता है। साथ ही वॉट्सऐप के द्वारा लोगों को धमकी देकर फिरौती की मांग करता था। पुलिस ने उसे संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 7.65 MM पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद किए है। सरपंच के घर की थी फायरिंग SSP ने बताया कि आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी कपूरथला पुलिस लांडा ग्रुप के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर चुकी है। बता दें कि गत वर्ष 29 दिसंबर को कपूरथला के गांव कोकलपुर में भी आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला ने साथियों के साथ मिलकर सरपंच के घर में फिरौती के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा किया था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी और टेक्निकल टीमों के साथ ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में पुलिस को सूचना के बाद टेक्निकल टीम की मदद से गांव फत्तू ढिंगा के नजदीक नाकाबंदी कर काबू किया है। 2 साथी तरन तारन में गिरफ्तार SSP ने यह भी बताया कि ऐसे कई आरोपियों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया हुआ है। जो सोशल मीडिया से आपस में सम्पर्क रखते है, और विदेश में बैठे कई गैंगस्टरों के लिए लोगों को धमकी देकर फिरौती मांगने वाले ग्रुप से पैसे लेकर फायरिंग करते है। आरोपी लंडा ग्रुप और गोल्डी बराड़ ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ है। इनके दो साथियों को हाल ही में तरन तारण पुलिस ने काबू किया है। जिन्हें कपूरथला पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।
AAP प्रमुख आवास के बाहर दिल्ली के इमामों का प्रदर्शन, जानें- साजिद रशीदी ने क्या कहा?
AAP प्रमुख आवास के बाहर दिल्ली के इमामों का प्रदर्शन, जानें- साजिद रशीदी ने क्या कहा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली वक्फ के इमामों और मुअजजिनों ने वेतन न मिलने के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया. आल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद साजिद रशीदी के नेतृत्व में विरोध जता रहे इमामों ने कहा कि अगर हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले तो हम लोग केजरीवाल के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ जाएंगे. धरने पर तब तक बैठे रहेंगे] जब तक हमें वेतन नहीं मिल जाता.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मसले को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन साजिद रशीदी ने कहा, “17 महीने हो गए हैं और हमें वेतन नहीं मिला है. हम पिछले 6 महीनों से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं. हम सीएम, एलजी और सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं. यही कारण है कि हम सभी आज यहां एकत्र हुए हैं.” </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi Waqf Board Imams protest outside Kejriwal’s residence; demands release of delayed salaries<br /><br />Read <a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a> Story | <a href=”https://t.co/MUg4riBa9m”>https://t.co/MUg4riBa9m</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Delhi</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/WaqfBoard?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WaqfBoard</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/protest?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#protest</a> <a href=”https://t.co/RiCbB6Aa4q”>pic.twitter.com/RiCbB6Aa4q</a></p>
— ANI Digital (@ani_digital) <a href=”https://twitter.com/ani_digital/status/1873615689485050129?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 30, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है दिल्ली के इमामों की मांग?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम और मुअजजिनों को मिलाकर करीब 240 लोग हैं, जिनकी तनख्वाह दिल्ली वक्फ बोर्ड देता है. वक्फ बोर्ड दिल्ली सरकार के अन्तर्गत आता है. पिछले 17 महीनों से इमामों को तनख्वाह नहीं मिली है. इसी को लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम केजरीवाल से मिलना चाहते हैं. बता दें कि 1 हफ्ते में तीसरी बार इमाम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिरासत में लिए गए पंजाब के 180 शिक्षक </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ पंजाब के 180 ईटीटी शिक्षकों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल पंजाब के शिक्षकों को केजरीवाल के आवास के बाहर हिरासत में लिया. शिक्षकों को हिरासत में उस समय लिया गया, जब वे पुराने वेतन की मांग को लेकर गुलाब का फूल हाथ में लेकर गांधीगिरी स्टाइल में प्रदर्शन कर रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के शिक्षकों का कहना है कि पंजाब सरकार में उनकी कोई नहीं सुन रहा है, इसलिए वे यहां विरोध प्रदर्शन करने आए हैं. शिक्षक पुराने वेतनमान की मांग कर रहे हैं. पंजाब में प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षक (ईटीटी) प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक होते हैं जो एससीईआरटी पंजाब के तहत काम करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-big-announcement-priests-and-granthis-of-delhi-honorarium-salary-rs-18-thousands-every-month-2852727″ target=”_blank” rel=”noopener”>’दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान</a></strong></p>