हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा घूमने जा रहे हरियाणा के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू दल ने सोमवार देर रात 2 बजे गहरी खाई में युवक के शव को खोज लिया। मलाणा नाले के बीचोंबीच मिले शव को पानी से बाहर निकाल कर किनारे पर रखा। रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था। भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी। घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी। तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर तब तक अंधेरा हो गया था। घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया, तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया। शव निकालने को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत आज सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मगर ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पर कुछ ही देर में मृतक युवक के परिजन भी पहुंचने वाले है, जबकि उसका एक दोस्त रात में ही मलाणा पहुंच गया था। रेस्क्यू दल रस्सी बांधकर खाई में उतरा खतरनाक ढांक से रेस्क्यू दल भी रात में रस्सी बांधकर नाले तक पहुंचा। जिस जगह से युवक खाई में गिरा है, वहां से नदी में उतरना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू दल दूसरे रास्ते से युवक तक पहुंचा। रात 2 बजे पानी के बीच से निकाला शव: नेगी साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 24X7 की टीम भी देर रात सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपेराम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया। गहरी खाई के कारण शव रात में सड़क मार्ग तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसलिए आज सुबह 9 बजे फिर से ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू दल में पुलिस के जरी चौकी इंचार्ज जय सिंह, 2 कॉन्स्टेबल, होम गार्ड के 3 जवान रमेश चंद, मिलाप चंद और खुशी राम सहित नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के पीरु राम, लव किशोर, भूमि शर्मा शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा घूमने जा रहे हरियाणा के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू दल ने सोमवार देर रात 2 बजे गहरी खाई में युवक के शव को खोज लिया। मलाणा नाले के बीचोंबीच मिले शव को पानी से बाहर निकाल कर किनारे पर रखा। रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था। भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी। घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी। तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर तब तक अंधेरा हो गया था। घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया, तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया। शव निकालने को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत आज सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मगर ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पर कुछ ही देर में मृतक युवक के परिजन भी पहुंचने वाले है, जबकि उसका एक दोस्त रात में ही मलाणा पहुंच गया था। रेस्क्यू दल रस्सी बांधकर खाई में उतरा खतरनाक ढांक से रेस्क्यू दल भी रात में रस्सी बांधकर नाले तक पहुंचा। जिस जगह से युवक खाई में गिरा है, वहां से नदी में उतरना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू दल दूसरे रास्ते से युवक तक पहुंचा। रात 2 बजे पानी के बीच से निकाला शव: नेगी साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 24X7 की टीम भी देर रात सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपेराम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया। गहरी खाई के कारण शव रात में सड़क मार्ग तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसलिए आज सुबह 9 बजे फिर से ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू दल में पुलिस के जरी चौकी इंचार्ज जय सिंह, 2 कॉन्स्टेबल, होम गार्ड के 3 जवान रमेश चंद, मिलाप चंद और खुशी राम सहित नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के पीरु राम, लव किशोर, भूमि शर्मा शामिल हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार बनेगा लंबी दूरी की ट्रेनों का बेस:2 नई वाशिंग लाइन के लिए 63.66 करोड़ मंजूर, रखरखाव एवं मरम्मत होगी
हिसार बनेगा लंबी दूरी की ट्रेनों का बेस:2 नई वाशिंग लाइन के लिए 63.66 करोड़ मंजूर, रखरखाव एवं मरम्मत होगी बीकानेर रेलवे मंडल के अधीन आने वाले हिसार रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) डॉ. आशीष कुमार ने हिसार को लंबी दूरियों की ट्रेनों का बेस बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे ने हिसार स्टेशन पर 2 पिट लाइनों यानि वाशिंग और मरम्मत के लिए अलग लाइन के लिए 63.66 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। हिसार में बन रहे एयरपोर्ट और यहां लंबी दूरियों के लिए दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। इसके लिए करीब एक साल से प्रयास किए जा रहे थे। करीब 8 महीने पहले ही रेलवे के इंजीनियरों ने 2 नए वाशिंग यार्ड का प्रस्ताव तैयार कर बीकानेर डिवीजन भेजा था। हिसार में पहले से ही वाशिंग लाइन है, इस प्रपोजल से इसी लाइन को डबल किया जाएगा और अतिरिक्त वाशिंग यार्ड तैयार किए जाएंगे। इसमें मेंटेनेंस के लिए भी यार्ड तैयार होगा। इसलिए पड़ी जरूरत, डीआरएम ने लिया संज्ञान
बीकानेर मंडल के अंतर्गत मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य आकाश ने बताया की स्टेशन पर फिलहाल एक पिट लाइन मौजूद है, जिसके लगभग सभी स्लॉट भर चुके हैं। इस कारण हिसार से लंबी दूरी की नई गाड़ियों के संचालन में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने हिसार स्टेशन पर अनुरक्षण सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करवाया था, जिसके अंतर्गत हिसार स्टेशन पर 2 अतिरिक्त पिट लाइन व रैक के खड़े करने के लिए चार स्टेब्लिंग लाइन प्रस्तावित है। रेलवे बोर्ड द्वारा बजट मंजूर कर दिया गया है। इसके बाद जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है अगले साल हिसार को लंबी दूरी की नई गाड़ियों की सौगात मिलेगी। 24 बोगियों की होती है वाशिंग
हिसार में करीब आठ साल पहले वाशिंग यार्ड को 585 मीटर लंबा बनाया गया था। उसमें एक ट्रेन की 22 से 24 बोगियों की वाशिंग करने के साथ ही उनकी मेंटेनेंस की जाती है। लाइन के साथ ही सिकलाइन का निर्माण भी हुआ था। हिसार के अलावा भिवानी में भी गाड़ी की वाशिंग लाइन की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, हिसार से दिल्ली जाने के लिए पहले भिवानी से रोहतक या रेवाड़ी होकर गाड़ी को भेजा जाता था। रेलवे की तरफ से हांसी से रोहतक का करीब 68 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा चुका है। वही भिवानी बाइपास बनकर तैयार हो चुका है, जिससे दिल्ली की दूरी काफी कम हो गई है और समय की बचत भी हुई है। हिसार रेलवे स्टेशन को दी जा रही हेरिटेज लुक अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर- पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के हिसार स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग व्यवस्था रहेगी। बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 27.54 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यों के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग और दीवारों पर आर्ट वर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यंत आकर्षक है। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 12.98 करोड़ रुपए है।
सोनीपत में पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या:खेवड़ा रोड पर मिला शव; 5 व्यक्ति घर से बुला कर ले गए थे
सोनीपत में पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या:खेवड़ा रोड पर मिला शव; 5 व्यक्ति घर से बुला कर ले गए थे हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। उसका शव शव खेवड़ा रोड पर स्थित एक ढाबे के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान सूरजभान के तौर पर हुई। चार-पांच व्यक्ति कल उसे घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वह रात को घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। गांव खेवड़ा के रहने वाले प्रेम सिंह ने बताया कि वे तीन भाई हैं। बडा भाई सूरजभान है, उससे छोटा वह खुद है और सबसे छोटा सोनू है। उसने बताया कि 5 अगस्त को बड़े भाई सूरजभान को गांव के ही वेद व सुनील आर्य और इनके साथ दो तीन अन्य व्यक्ति थे, बुला कर ले गए थे। उसका भाई कल शाम को घर नही आया। उन्होंने अपने भाई की आसपास तलाश की तो कहीं पर भी उसका सुराग नहीं लगा। उसने बताया कि रात को करीब 11.00 बजे भतीजे वंश ने अपने पिता सूरजभान के फोन पर बात की तो सूरजभान ने बतलाया कि वह वेद व सुनील आर्य वगैरह के साथ है। अपने आप घर आ जाउंगा। सुबह 6 अगस्त को उनको सूचना मिली कि सूरजभान की संदिग्ध हालात में खेवडा- बागपत रोड पर पलडी नाका के पास मौत हुई है। लाश काे नागरिक अस्पताल में रखा गया है। शव पर चोट के निशान थे, जिससे प्रतीत हो रहा है कि भाई की पीट पीट कर हत्या की गई है। थाना बहालगढ़ के इंस्पेक्टर मदन ने बताया कि पुलिस ने प्रेम की शिकायत पर सूरजभान की हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण पर उठाए सवाल:कहा- कांग्रेस हाईकमान-इंचार्ज को ग्राउंड रियलिटी की समझ नहीं; कमजोर कैंडिडेट उतारे
कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण पर उठाए सवाल:कहा- कांग्रेस हाईकमान-इंचार्ज को ग्राउंड रियलिटी की समझ नहीं; कमजोर कैंडिडेट उतारे हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में टिकट वितरण पर सवाल उठाए हैं। सैलजा ने कहा कि प्रदेश में टिकटों का वितरण सही नहीं हुआ। अगर सही तरीके से टिकट दी जातीं तो कांग्रेस 10 में से 8 सीट जीत सकती थी। कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाते हुए सैलजा ने कहा कि उन्हें नीचे (ग्राउंड रियलिटी) की समझ नहीं है। हरियाणा के इंचार्ज को भी समझ नहीं है। अगर समझ होती तो वे सबसे बातचीत करके या फीडबैक लेकर ढंग से टिकट का वितरण करते। कुमारी सैलजा शनिवार को हिसार के उकलाना में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए पहुंची थीं। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में बैलेंस करके चलना बहुत जरूरी होता है। पार्टी में सबको साथ लेकर चलना होता है, लेकिन एक वर्ग को पीछे छोड़ना सही नहीं है। आप दूसरी पार्टियों से नेता लाकर जॉइन करवाते हो। फिर गिनती करते हैं कि हमने इतनों को जॉइन करवा लिया, लेकिन दूसरी तरफ आप अपना घर नहीं संभाल रहे। उनके साथ इंसाफ तो करो। इन बातों को विधानसभा के लिए देखना होगा, वर्ना पार्टी को नुकसान होगा। गुरुग्राम, सोनीपत और करनाल में टिकट सही नहीं बटे
सैलजा ने कहा कि हरियाणा की 10 सीटों में सही ढंग से टिकट वितरण कर देते तो हम ज्यादा टिकट जीतते। राज बब्बर को कौन लाया, ब्रह्मचारी को कौन लाया यह सब जानते हैं। क्या हमारे पास हरियाणा में कैंडिडेट नहीं थे। कहीं न कहीं हमने कमजोरी दिखाई है। पूर्व CM के सामने और मौजूदा CM के सामने हमने किस तरह के कैंडिडेट उतारे। जब बैलेंस एक तरफ इतना ज्यादा था तो उन्हीं की चली होगी हम तो चुनाव में व्यस्त हो गए। किरण को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया
कुमारी सैलजा ने किरण चौधरी के पक्ष में इशारों-इशारों में कहा कि कहीं ना कहीं उनको पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया। पहले टिकट काटना इसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाना, यह सब दिख रहा था। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी को नुकसान हुआ है। जो यह बात कह रहे हैं कि किरण के जाने से कोई नुकसान नहीं हुआ, यह सब कहने की बात है। वह तब भी हमारे साथ थीं, जब बंसीलाल का परिवार हमारे साथ नहीं था। प्रदेश में एक परिवार की लीगेसी रही है दशकों से। किरण का जाना नुकसानदायक है। उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ। जेपी को दिया इंदिरा और सोनिया का उदाहरण
कुमारी सैलजा ने हिसार से सांसद कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश कांग्रेस में हैं, लेकिन उनको पता नहीं है कि कांग्रेस में इंदिरा और सोनिया गांधी ने विरासत ही नहीं देश को आगे बढ़ाया है। प्रियंका गांधी भी यही कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं। लगता है जयप्रकाश समाज में विचारों से पीछे हैं। कहा- मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी
कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ लोग मेरे कांग्रेस से जाने को लेकर अफवाह फैलाते हैं कि मेरी गृहमंत्री से बातचीत चल रही है। क्या गृहमंत्री के पास इतना समय है वह मेरे पास आधे घंटे के लिए सिरसा आकर हेलिकॉप्टर से मिलेंगे। यह सब फालतू बातें हैं। मैं कांग्रेस की हूं और पक्की हूं। हमने कभी अलग से प्लेटफार्म नहीं बनाया। सिर उठाकर हर बात का जवाब दे सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में फीडबैक और इनपुट देंगे। अपनी बात रखेंगे।