हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा घूमने जा रहे हरियाणा के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू दल ने सोमवार देर रात 2 बजे गहरी खाई में युवक के शव को खोज लिया। मलाणा नाले के बीचोंबीच मिले शव को पानी से बाहर निकाल कर किनारे पर रखा। रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था। भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी। घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी। तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर तब तक अंधेरा हो गया था। घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया, तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया। शव निकालने को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत आज सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मगर ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पर कुछ ही देर में मृतक युवक के परिजन भी पहुंचने वाले है, जबकि उसका एक दोस्त रात में ही मलाणा पहुंच गया था। रेस्क्यू दल रस्सी बांधकर खाई में उतरा खतरनाक ढांक से रेस्क्यू दल भी रात में रस्सी बांधकर नाले तक पहुंचा। जिस जगह से युवक खाई में गिरा है, वहां से नदी में उतरना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू दल दूसरे रास्ते से युवक तक पहुंचा। रात 2 बजे पानी के बीच से निकाला शव: नेगी साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 24X7 की टीम भी देर रात सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपेराम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया। गहरी खाई के कारण शव रात में सड़क मार्ग तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसलिए आज सुबह 9 बजे फिर से ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू दल में पुलिस के जरी चौकी इंचार्ज जय सिंह, 2 कॉन्स्टेबल, होम गार्ड के 3 जवान रमेश चंद, मिलाप चंद और खुशी राम सहित नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के पीरु राम, लव किशोर, भूमि शर्मा शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा घूमने जा रहे हरियाणा के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू दल ने सोमवार देर रात 2 बजे गहरी खाई में युवक के शव को खोज लिया। मलाणा नाले के बीचोंबीच मिले शव को पानी से बाहर निकाल कर किनारे पर रखा। रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था। भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी। घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी। तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर तब तक अंधेरा हो गया था। घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया, तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया। शव निकालने को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत आज सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मगर ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पर कुछ ही देर में मृतक युवक के परिजन भी पहुंचने वाले है, जबकि उसका एक दोस्त रात में ही मलाणा पहुंच गया था। रेस्क्यू दल रस्सी बांधकर खाई में उतरा खतरनाक ढांक से रेस्क्यू दल भी रात में रस्सी बांधकर नाले तक पहुंचा। जिस जगह से युवक खाई में गिरा है, वहां से नदी में उतरना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू दल दूसरे रास्ते से युवक तक पहुंचा। रात 2 बजे पानी के बीच से निकाला शव: नेगी साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 24X7 की टीम भी देर रात सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपेराम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया। गहरी खाई के कारण शव रात में सड़क मार्ग तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसलिए आज सुबह 9 बजे फिर से ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू दल में पुलिस के जरी चौकी इंचार्ज जय सिंह, 2 कॉन्स्टेबल, होम गार्ड के 3 जवान रमेश चंद, मिलाप चंद और खुशी राम सहित नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के पीरु राम, लव किशोर, भूमि शर्मा शामिल हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अपडेट के फेर में उलझा वेंडिंग जोन, दावा- चुनाव के बाद काम शुरू होगा, रेहड़ी-पटरी से मिलेगा छुटकारा
अपडेट के फेर में उलझा वेंडिंग जोन, दावा- चुनाव के बाद काम शुरू होगा, रेहड़ी-पटरी से मिलेगा छुटकारा प्रदेश सरकार की ओर से फंड मिलने के बाद तीन चरण में 11 वेिंंडंग जोन बनाने हैं। जोन के लिए बूथ, वाहन पार्किंग, रास्ते, टॉयलेट, बिजली, पानी और सीवर आदि जरूरी संसाधनों को व्यवस्थित कर स्ट्रीट वेंडरों को बूथ अलॉट किए जा सकें। तीन चरण में विकसित होंगे 11 स्ट्रीट वेंडिंग जोन हरियाणा सरकार की ओर से वर्ष 2018 में वेंडरों का सर्वे शुरू कराया गया। 4 हजार 500 स्ट्रीट वेंडर चिह्नित कर जरूरी कागजातों के साथ वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हुई। सभी स्ट्रीट वेंडरों का अस्थाई पंजीकरण किया, लेकिन कोराना को देखते केंद्र सरकार ने पूरी पॉलिसी में बदलाव कर नया पोर्टल बनाया। पीएम स्वनिधि योजना शुरू की। इसके जरिए स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन करते हुए उन्हें तीन कैटेगरी में 10, 20 और 50 हजार का लोन भी दिलाने का प्रबंध किया। तब से अब तक जिले में 7 हजार 600 स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना में पंजीकरण करते हुए लोन आवंटित कराए जा चुके हैं। हालांकि, पंजीकरण 12,500 स्ट्रीट वेंडरों का हो चुका है। सर्कुलर रोड ओल्ड आईटीआई ग्राउंड, नया बसस्टैंड, सेक्टर-1, 2, 3 की मार्केट, गांधी कैंप, राजीव चौक दिल्ली बाईपास के पास केंद्रीय विद्यालय के सामने, जींद बाईपास चौक, माडल टाउन आदि स्थलों को वेिडंग जोन निर्माण के लिए चिंह्नित किया है। भास्कर न्यूज | रोहतक केंद्र की तरफ से अपडेट किए जाने के फेर में 4 साल से लंबित शहर के 12 से अधिक प्रमुख बाजार और चौक-चौराहे अतिक्रमण और अनाधिकृत ढंग से लग रही रेहड़ियों, फड़ियों के चलते ट्रैफिक जाम के हालात से जूझ रहे हैं। इनकी वजह से जहां दिनभर जाम लगता है। वहीं, शहरवासियों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब वेंडिंग जोन प्रोजेक्ट के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। चिह्नित किए गए 11 वेंडिंग जोन के लिए संबंधित सभी विभागों से एनओसी नगर निगम को मिल गई है। अगली कार्रवाई साइटों के स्थानांतरण की है, ताकि डिटेल इंप्लीमेंटेशन प्लान यानी डीआईपी तैयार करके चंडीगढ़ से निर्माण के लिए बजट मांगा जा सके। सीपीओ कार्यालय की मानें तो विधानसभा चुनाव के बाद यानि डेढ़ महीने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट पूरा होने पर रेहड़ी और पटरी से छुटकारा मिल जाएगा। ^ 11 वेंडिंग जोन बनेंगे। संबंधित विभागों को एनओसी मिल गई है। डिटेल इंप्लीमेंटेशन प्लान यानी डीआईपी तैयार करने की है, विस चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद काम शुरू होगा। इसके बाद मुख्यालय फाइल भेजकर निर्माण के लिए फंड मंगाया जाएगा। फिर काम शुरू कर दिया जाएगा। -जगदीश चंद्र, सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर।
हरियाणा में आज अमित शाह की 2 जनसभाएं:केंद्रीय गृह मंत्री टोहाना-जगाधरी में BJP कैंडिडेट को करेंगे सपोर्ट; सुरक्षा के कड़े प्रबंध
हरियाणा में आज अमित शाह की 2 जनसभाएं:केंद्रीय गृह मंत्री टोहाना-जगाधरी में BJP कैंडिडेट को करेंगे सपोर्ट; सुरक्षा के कड़े प्रबंध देश के गृहमंत्री अमित शाह आज 23 सितंबर को हरियाणा के दौरे पर हैं। पहले वे फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद यमुनानगर के जगाधरी में उनकी रैली है। अमित शाह के आगमन को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है और दोनों ही जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। टोहाना में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का किसान विरोध कर चुके हैं, ऐसे में पुलिस किसान नेताओं पर भी नजर रखे हुए है। अमित शाह टोहाना में दोपहर को हिसार रोड स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क के सामने ग्राउंड में जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करेंगे। इस रैली के आयोजक टोहाना से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली हैं। अमित शाह अपने कार्यक्रम अनुसार दिल्ली से हेलिकॉप्टर पर रवाना होंगे और टोहाना की अनाज मंडी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे हिसार रोड स्थित रैली स्थल पर पहुंचेंगे। 20 हजार लोगों के बैठने-खाने की व्यवस्था देवेंद्र बबली ने बताया कि रैली में 15 से 20 हजार लोगों के बैठने और खाने के लिए प्रबंध किया गया है। रैली में अमित शाह के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के बड़े नेता भी भाग लेंगे। टोहाना की राजनीति में देवेंद्र बबली के विरोधी माने जाने वाले राज्य सभा सांसद सुभाष बराला के रैली में आएंगे या नहीं, इसको लेकर संशय है। बीते दिन वे सड़क हादसे में घायल हो गए थे। वैसे भी बराला ने अभी तक देवेंद्र बबली के चुनाव प्रचार से किनारा किया हुआ है। जगाधरी में अनाजमंडी में होगी शाह की रैली केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के चाणक्य अमित शाह की आज प्रदेश में दो चुनावी सभाएं हैं। वे टोहाना के बाद यमुनानगर के जगाधरी की अनाजमंडी में पहुंचेंगे। यहां पर अमित शाह पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के जगाधरी के प्रत्याशी कंवर पाल गुर्जर के लिए वोट की अपील करेंगे। यमुनानगर के प्रत्याशी घनश्याम दास अरोडा भी मौजूद रहेंगे। आसपास की सीटों के कैंडिडेट्स के लिए अमित शाह प्रचार को आ रहे हैं। भाजपा नेताओं ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है।
करनाल में पुलिसकर्मी को कुचलने का VIDEO:क्रेटा गाड़ी से 30 मीटर तक घसीटा, सड़क पर गिरने पर गाड़ी के नीचे रौंदा
करनाल में पुलिसकर्मी को कुचलने का VIDEO:क्रेटा गाड़ी से 30 मीटर तक घसीटा, सड़क पर गिरने पर गाड़ी के नीचे रौंदा हरियाणा में करनाल के रामनगर क्षेत्र में काछवा के निकट पश्चिमी यमुना नहर पर स्थित पुलिस नाके पर खड़े एक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का CCTV वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक भयावह घटना कैद हुई है, जिसमें संदिग्ध कार को देखकर पुलिसकर्मी अलर्ट हो जाते हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि एक सफेद क्रेटा कार कई बार नाके के पास से चक्कर लगाती है और फिर एक पुलिसकर्मी को सीधी टक्कर मारते हुए 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर जाता है और फिर सड़क पर गिरने के बाद गाड़ी के नीचे आ जाता है। गाड़ी चालक बेरहमी से पुलिसकर्मी को रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है। इसके बाद साथी पुलिसकर्मी हरकत में आते हैं और वीटी कर देते हैं, जिसके बाद आरोपी गाड़ी चालकों को अगले नाके पर ही दबोच लिया जाता है। 3 मिनट 35 सेकंड का विडियो आया सामने करनाल पुलिस द्वारा सोमवार देर रात को 3 मिनट 35 सेकेंड का विडियो जारी किया जाता है। इस विडियो में नजर आ रहा है। पहले आरोपी क्रेटा कार चालक काछवा की तरफ से करनाल की तरफ आता है। जहां पर पुलिस के नाके को देखने के बाद गाड़ी को यू र्टन ले लेता है। दोबारा फिर आरोपी 40 सेकेंड बाद आता है और ऐसे ही गाड़ी को यू र्टन लेकर चला जाता है। तीसरे चक्कर में पुलिसकर्मी हुए अलर्ट तीसरी बार जब क्रेटा कार सवार आरोपी यू टर्न लेते है पुलिस अलर्ट हो जाती है। नाके पर तैनात पुलिसकर्मी गाड़ी चालक की तीन बार चक्कर लगाने की हरकत देखकर दूसरी तरफ बैरिकेट लगाती है। लेकिन इस दौरान यानी चौथा चक्कर भी आरोपी पुलिस कर्मियों के सामने से ले जाते है। इस दौरान आरोपी को पुलिस रुकने का इशारा भी करती है। लेकिन आरोपी नहीं रूकते। पांचवे चक्कर में पुलिसकर्मी को कुचलते हुए फरार क्रेटा कार चालक यहीं नही रुके इसके बाद फिर कार चालक पांचवां चक्कर लेकर आते है और जिस साइड पुलिसकर्मी मनोज खड़ा होता है उस तरफ गाड़ी को घुमाते है जब मनोज उन्हें रूकने का इशारा करता है उसे टक्कर मारकर गाड़ी के बोनट पर गिरा देते है और उसे 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर जाते है। जब मनोज सड़क पर गिर जाता है तो उसे गाड़ी से रौंदते हुए मौके से फरार हो जाते है। क्या था पूरा मामला? शहर में बढ़ती क्राइम की वारदातों को लेकर पुलिस कप्तान मोहित हांडा क दिशा निर्देश पर शहर के चारों तरफ पुलिस द्वारा नाके लगाए गए है। रविवार रात को भी रामनगर इलाके में काछवा नहर पुल के पास पुलिस ने चेक पोस्ट लगाई हुई थी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक संदिग्ध क्रेटा कार ने पुलिस नाके के पास से कई बार चक्कर लगाए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज ने चालक को कार रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और फिल्मी अंदाज में कांस्टेबल मनोज को टक्कर मार दी। फिर उसे रौंदता हुए मौके से फरार हो गए। चंडीगढ़ PGI में चल रहा इलाज DSP मीना कुमारी ने बताया कि कांस्टेबल मनोज कुमार घायल होने के बाद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां पर पुलिस कप्तान मोहित हांड भी पहुंचे और उनका हालचाल जाना था। बाद में डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए चंडीगढ़ PGI रैफर कर दिया था। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। दोनों आरोपियों को भेजा जेल DSP मीना कुमारी ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा अगले ही नाके पर मुख्य आरोपी गौरव वाल्मीकि बस्ती रामनगर और उसके साथी अमन वासी गडरिया मोहल्ला, रामनगर गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार शाम को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।