हिमाचल में खाई में गिरा हरियाणा का युवक, मौत:रात 2 बजे तक चला सर्च-ऑपरेशन, 300 फिट नीचे मिला शव; भाई के साथ आया था

हिमाचल में खाई में गिरा हरियाणा का युवक, मौत:रात 2 बजे तक चला सर्च-ऑपरेशन, 300 फिट नीचे मिला शव; भाई के साथ आया था

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा घूमने जा रहे हरियाणा के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू दल ने सोमवार देर रात 2 बजे गहरी खाई में युवक के शव को खोज लिया। मलाणा नाले के बीचोंबीच मिले शव को पानी से बाहर निकाल कर किनारे पर रखा। रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था। भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी। घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी। तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर तब तक अंधेरा हो गया था। घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया, तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया। शव निकालने को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत आज सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मगर ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पर कुछ ही देर में मृतक युवक के परिजन भी पहुंचने वाले है, जबकि उसका एक दोस्त रात में ही मलाणा पहुंच गया था। रेस्क्यू दल रस्सी बांधकर खाई में उतरा खतरनाक ढांक से रेस्क्यू दल भी रात में रस्सी बांधकर नाले तक पहुंचा। जिस जगह से युवक खाई में गिरा है, वहां से नदी में उतरना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू दल दूसरे रास्ते से युवक तक पहुंचा। रात 2 बजे पानी के बीच से निकाला शव: नेगी साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 24X7 की टीम भी देर रात सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपेराम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया। गहरी खाई के कारण शव रात में सड़क मार्ग तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसलिए आज सुबह 9 बजे फिर से ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू दल में पुलिस के जरी चौकी इंचार्ज जय सिंह, 2 कॉन्स्टेबल, होम गार्ड के 3 जवान रमेश चंद, मिलाप चंद और खुशी राम सहित नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के पीरु राम, लव किशोर, भूमि शर्मा शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा घूमने जा रहे हरियाणा के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू दल ने सोमवार देर रात 2 बजे गहरी खाई में युवक के शव को खोज लिया। मलाणा नाले के बीचोंबीच मिले शव को पानी से बाहर निकाल कर किनारे पर रखा। रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था। भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा साहिल बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी। घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी। तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर तब तक अंधेरा हो गया था। घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देर रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया, तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया। शव निकालने को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत आज सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मगर ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पर कुछ ही देर में मृतक युवक के परिजन भी पहुंचने वाले है, जबकि उसका एक दोस्त रात में ही मलाणा पहुंच गया था। रेस्क्यू दल रस्सी बांधकर खाई में उतरा खतरनाक ढांक से रेस्क्यू दल भी रात में रस्सी बांधकर नाले तक पहुंचा। जिस जगह से युवक खाई में गिरा है, वहां से नदी में उतरना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू दल दूसरे रास्ते से युवक तक पहुंचा। रात 2 बजे पानी के बीच से निकाला शव: नेगी साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 24X7 की टीम भी देर रात सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपेराम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया। गहरी खाई के कारण शव रात में सड़क मार्ग तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसलिए आज सुबह 9 बजे फिर से ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू दल में पुलिस के जरी चौकी इंचार्ज जय सिंह, 2 कॉन्स्टेबल, होम गार्ड के 3 जवान रमेश चंद, मिलाप चंद और खुशी राम सहित नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के पीरु राम, लव किशोर, भूमि शर्मा शामिल हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर