हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार की 2014 की रेगुलराइजेशन पॉलिसी के तहत रेगुलर हुए कर्मचारी 13 जून 2024 से प्रथम एसीपी स्केल के लाभ के लिए पात्र होंगे। बस कर्मचारी को पात्रता की शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा। हालांकि कर्मचारियों को प्रमोशन या एसीपी के लाभ सर्वोच्च न्यायालय (SC) में लंबित एसएलपी के अंतिम परिणाम पर भी निर्भर करेंगे। इसके अलावा, 13 जून से पहले पात्रता की तिथि से पदोन्नति या प्रथम एसीपी स्केल के लाभ के संबंध में निर्णय बाद में लिया जाएगा। इसलिए सरकार ने लिया फैसला हरियाणा मुख्य सचिव कार्यालय (CSO) द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के 6 मार्च, 2024 के अंतरिम आदेश में जारी निर्देशों के बाद विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों से काफी मामले आ रहे हैं, जिनमें स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है कि 2014 की रेगुलराइजेशन पॉलिसी के तहत नियमित हुए कर्मचारियों को पदोन्नति या प्रथम एसीपी स्केल के लाभ के लिए दावे स्वीकार किए जाएं या नहीं। 20 साल सर्विस वाले कर्मचारी पक्के होंगे हरियाणा में 20 साल बाद कच्चे कर्मचारी नियमित होंगे। सरकार ने बताया है कि दो सप्ताह के भीतर ही ऐसे कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। यह जानकारी प्रदेश सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से दायर अवमानना याचिका के जवाब में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में यह जानकारी दी है।मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इसको लेकर एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था, जिस पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है। हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार की 2014 की रेगुलराइजेशन पॉलिसी के तहत रेगुलर हुए कर्मचारी 13 जून 2024 से प्रथम एसीपी स्केल के लाभ के लिए पात्र होंगे। बस कर्मचारी को पात्रता की शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा। हालांकि कर्मचारियों को प्रमोशन या एसीपी के लाभ सर्वोच्च न्यायालय (SC) में लंबित एसएलपी के अंतिम परिणाम पर भी निर्भर करेंगे। इसके अलावा, 13 जून से पहले पात्रता की तिथि से पदोन्नति या प्रथम एसीपी स्केल के लाभ के संबंध में निर्णय बाद में लिया जाएगा। इसलिए सरकार ने लिया फैसला हरियाणा मुख्य सचिव कार्यालय (CSO) द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के 6 मार्च, 2024 के अंतरिम आदेश में जारी निर्देशों के बाद विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों से काफी मामले आ रहे हैं, जिनमें स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है कि 2014 की रेगुलराइजेशन पॉलिसी के तहत नियमित हुए कर्मचारियों को पदोन्नति या प्रथम एसीपी स्केल के लाभ के लिए दावे स्वीकार किए जाएं या नहीं। 20 साल सर्विस वाले कर्मचारी पक्के होंगे हरियाणा में 20 साल बाद कच्चे कर्मचारी नियमित होंगे। सरकार ने बताया है कि दो सप्ताह के भीतर ही ऐसे कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। यह जानकारी प्रदेश सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से दायर अवमानना याचिका के जवाब में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में यह जानकारी दी है।मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इसको लेकर एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था, जिस पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में 3 साल की बच्ची से रेप:माता-पिता संग सोई थी, उठाकर ले गए 2 युवक, कुछ दूरी पर खून से लथपथ मिली
हरियाणा में 3 साल की बच्ची से रेप:माता-पिता संग सोई थी, उठाकर ले गए 2 युवक, कुछ दूरी पर खून से लथपथ मिली हरियाणा के टोहाना में साढ़े 3 साल की बच्चे के साथ रेप किया गया। क्षेत्र के एक गांव की ढाणी (खेत में बने मकान) में रहने वाले परिवार की बच्ची को 2 युवक आधी रात को घर से उठाकर ले गए। रविवार सुबह बच्ची घर पर नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद बच्ची कुछ ही दूर सड़क पर लहूलुहान हालत में मिली। परिजनों ने उसके साथ रेप किए जाने के आरोप लगाए हैं। टोहाना पुलिस मामले में छानबीन में जुटी हुई है। बच्ची को अस्पताल लाया गया है। 2 महीने पहले मजदूरी करने आए पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के माता-पिता ने बताया कि वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे डेढ़ 2 माह पहले टोहाना के पास स्थित एक गांव में खेत मजदूरी करने के लिए आए थे। यहां एक जमींदार के खेत में वह रह रहे हैं। शनिवार रात को उनकी जान पहचान के 3 युवक उनके घर आए थे। वह भी आसपास के गांवों के खेतों में मजदूरी करते हैं। रात को वे वापस चले गए और परिवार सो गया। पिता उठे तो बिस्तर पर नहीं थी बच्ची बच्ची के पिता ने बताया कि आधी रात को 3 बजे वह उठा तो देखा कि बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उठाया और खेत मालिक को भी सूचित किया। सभी ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। बच्ची कुछ ही दूरी पर जाखल रोड पर लहूलुहान हालत में मिली। एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा परिवार बच्ची ने बताया कि युवकों ने उसके साथ गंदी हरकत की। इसके बाद परिजन अल सुबह करीब 4-5 बजे बच्ची को एंबुलेंस से टोहाना नागरिक अस्पताल ले आए, जहां पुलिस को भी सूचित किया गया। खेत मालकिन ने बताया कि आरोपी इन्हीं की तरह खेतों में काम करते हैं। एक बार तो आरोपी चले गए थे। जब परिवार के लोग सो गए तो पीछे से ही वह बच्ची को उठाकर ले गए। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। SHO बोले- दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया SHO देवीलाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष खेतों में धान लगाने के लिए काम करते हैं। उनके खेत मकान में मुकेश, सतीश और शंभू नामक 3 लोग आए। जहां उन्होंने शराब व मीट आदि की पार्टी की। बाद में शंभू वहां से चला गया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद में बाकी दोनों द्वारा बच्ची को उठाकर गलत काम करने की बात सामने आई, जिस पर दोनों के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
करनाल में किसान पर लाठी-डंडों से हमला:6 महीने में चौथा अटैक, पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात, अस्पताल में भर्ती
करनाल में किसान पर लाठी-डंडों से हमला:6 महीने में चौथा अटैक, पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात, अस्पताल में भर्ती हरियाणा के करनाल के घरौंडा थाने के गांव गढ़ी भरल के एक किसान पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। किसान बाइक पर खेत में जा रहा था। खेत में जाते समय लाठी-डंडों और चाकुओं से लैस कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। किसान ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पास के एक घर में घुस गया, लेकिन हमलावरों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। हमला होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और हमलावरों से किसान को बचाया। घायल किसान को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कराने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत पर जा रहा था किसान, हमलावरों ने हथियारों के साथ दौड़ाया गांव गढ़ी भरल निवासी शोएब किसानी का काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से खेत पर जा रहा था। तभी दिलदार, सद्दाम और राकिब लाठी-डंडों और चाकूओं से लैस होकर उसकी मोटरसाइकिल का पीछा करने लगे। दिलदार ने अपनी मोटरसाइकिल शोएब के सामने लाकर उसे रोक लिया और उसे मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने शोएब पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छह महीने में चौथी बार हमला पुलिस के मुताबिक, हमले से जान बचाने के लिए शोएब पास के अकबर के घर भागा, लेकिन आरोपी उसके पीछे दौड़े। हमलावरों ने अकबर के घर में घुसकर वहां भी शोएब पर हमला किया। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों की भीड़ ने शोएब को किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। शोएब ने पुलिस को बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। पिछले छह महीनों में यह चौथी बार है जब आरोपियों ने शोएब और उसके परिवार पर हमला किया। पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं और इस बारे में शिकायत पुलिस में पहले से दर्ज है, जिसकी कार्यवाही जारी है। आरोपियों ने शोएब और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस में शिकायत देने से रोका, दी धमकी पीड़ित का आरोप है कि जब वह और उसके परिवार के लोग पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने के लिए निकल रहे थे तो आरोपियों ने रास्ते में उन्हें रोककर धमकी दी। आरोपियों ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ कोई शिकायत दी, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि शोएब की शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा में 46 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले:एक जनवरी से नियमित होंगी संचालित; कोरोना के समय स्पेशल ट्रेनों का मिला था दर्जा
हरियाणा में 46 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले:एक जनवरी से नियमित होंगी संचालित; कोरोना के समय स्पेशल ट्रेनों का मिला था दर्जा हरियाणा से पंजाब, दिल्ली और जयपुर की तरफ जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के गाड़ी नंबर पहली जनवरी से बदल जाएंगे। कोविड के चलते इन ट्रेनों को स्पेशल रेलगाड़ी का दर्जा मिला था। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 46 स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाड़ी संख्या से संचालित होगी। इन ट्रेनों के बदले गाड़ी नंबर 1. गाड़ी संख्या 04969, दिल्ली-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54005, दिल्ली-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 04489, रोहतक-हांसी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54011 रोहतक-हांसी रेलसेवा से संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 04490, हांसी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54012, हांसी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54013, रोहतक-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 04978, भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54014, भिवानी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 04977, रोहतक-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54015, रोहतक-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54016, भिवानी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54018, भिवानी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
9. गाड़ी संख्या 04979, रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54019, रेवाड़ी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
10. गाड़ी संख्या 04980, रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54020, रोहतक-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी। इन गाड़ियों के भी बदले गए नंबर 11. गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54043, जींद-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
12. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54044, हिसार-जीनं रेलसेवा से संचालित होगी।
13. गाड़ी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54085, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
14. गाड़ी संख्या 04434, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54086, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
15. गाड़ी संख्या 04435, रेवाड़ी-मेरठ कैंट स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54411, रेवाड़ी-मेरठ कैंट रेलसेवा से संचालित होगी।
16. गाड़ी संख्या 04285, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
17. गाड़ी संख्या 04990, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54414, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
18. गाड़ी संख्या 04283, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54417, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
19. गाड़ी संख्या 04286, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54420, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
20. गाड़ी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54421, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी। 21. गाड़ी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54423, नई दिल्ली-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
22. गाड़ी संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54424, हिसार-नई दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
23. गाड़ी संख्या 04499, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74001, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
24. गाड़ी संख्या 04500, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74002, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
25. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74003, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
26. गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74004, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
27. गाड़ी संख्या 04487, रोहतक-हांसी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74013, रोहतक-हांसी रेलसेवा से संचालित होगी।
28. गाड़ी संख्या 04488, हांसी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74014, हांसी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
29. गाड़ी संख्या 04093, रेवाड़ी-जींद स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74015, रेवाड़ी-जींद रेलसेवा से संचालित होगी।
30. गाड़ी संख्या 04094, जीन्द-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74016, जींद-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी। 31. गाड़ी संख्या 04097, रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74017, रेवाड़ी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
32. गाड़ी संख्या 04098, रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74018, रोहतक-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
33. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54603, हिसार-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
34. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा से संचालित होगी।
35. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
36. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54606, लुधियाना-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
37. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54631, भिवानी-धुरी रेलसेवा से संचालित होगी।
38. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54632, धुरी-सिरसा रेलसेवा से संचालित होगी।
39. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54633, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
40. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी। 41. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54635, हिसार-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
42. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54636, लुधियाना-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
43. गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
44. गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
45. गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54315, रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
46. गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54316, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।