हिमाचल के जिला कुल्लू के उप मंडल बंजार की ग्राम पंचायत चेहनी के गांव चेहनी में काठकुनी शैली से बने एक मकान में भीषण आग लग गई। मकान में आग लगने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने किया आग पर काबू पाने का प्रयास ग्रामीणों की सतर्कता से घर में देवता पांच वीर और चेचू देवता के रथ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार देवता की करीब 10 किलो चांदी के आभूषण आग की भेंट चढ़ गए हैं। आग पर काबू पाने के ग्रामीणों द्वारा भरसक प्रयास जारी है। यह मकान कमला देवी उर्फ जितमु , चार भाइयों पद्म देव, भक्त राम, राकेश कुमार, लोत राम का बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को इस की सूचना दी गई है। सड़क छोटी होने के कारण दमकल का छोटा वाहन आगजनी स्थल की ओर रवाना हो गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हिमाचल के जिला कुल्लू के उप मंडल बंजार की ग्राम पंचायत चेहनी के गांव चेहनी में काठकुनी शैली से बने एक मकान में भीषण आग लग गई। मकान में आग लगने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने किया आग पर काबू पाने का प्रयास ग्रामीणों की सतर्कता से घर में देवता पांच वीर और चेचू देवता के रथ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार देवता की करीब 10 किलो चांदी के आभूषण आग की भेंट चढ़ गए हैं। आग पर काबू पाने के ग्रामीणों द्वारा भरसक प्रयास जारी है। यह मकान कमला देवी उर्फ जितमु , चार भाइयों पद्म देव, भक्त राम, राकेश कुमार, लोत राम का बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को इस की सूचना दी गई है। सड़क छोटी होने के कारण दमकल का छोटा वाहन आगजनी स्थल की ओर रवाना हो गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हमीरपुर सीट पर वोटिंग शुरू:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोट डाला; अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल में टक्कर
हमीरपुर सीट पर वोटिंग शुरू:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोट डाला; अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल में टक्कर हिमाचल की हॉट लोकसभा सीट हमीरपुर में आज वोटिंग होगी। इस सीट पर कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला है। भाजपा ने यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस से सतपाल रायजादा उम्मीवार हैं। अनुराग ठाकुर लगातार चार बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। चूंकि इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के होने से मुकाबला कड़ा हो गया है। इस सीट पर 14,56,099 वोटर हैं। हमीरपुर में पुरुषों की तुलना में महिला वोटर ज्यादा हैं। इस सीट पर 7,15,670 पुरुष मतदाता और 7,16,938 महिला वोटर हैं। हमीरपुर के 17 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 1784 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 113 मतदान केंद्र संवेदनशील है। संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के ओर कड़े इंतजाम किए गए है।
हिमाचल में पवन खेड़ा का PM पर तंज:कहा- 75 साल के मोदी मांग रहे एक ओर मौका, 22 साल के अग्निवीर को कर रहे रिटायर
हिमाचल में पवन खेड़ा का PM पर तंज:कहा- 75 साल के मोदी मांग रहे एक ओर मौका, 22 साल के अग्निवीर को कर रहे रिटायर हिमाचल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- 75 साल उम्र पार कर रहे मोदी एक बार ओर मौका मांग रहे हैं। वहीं 22 साल के युवक को अग्निवीर से रिटायर कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- मोदी ने बीते 10 साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, लेकिन आजकल सभी चैनलों को बुला बुलाकर इंटरव्यू दे रहे हैं। जब से मोदी जी तीन-चार मीडिया वालों को बुला बुलाकर इंटरव्यू दे रहे हैं, तब से कपिल शर्मा शो की TRP गिर गई है। खेड़ा ने कहा- CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 45.4% हो गई। एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। जो चिंता की बात है, लेकिन PM मोदी न तो बेरोजगारी और और न महंगाई पर बात कर रहे हैं। 22 साल का युवा हो रहा रिटायर: पवन खेड़ा खेड़ा ने कहा- पीएम ने अपने आपको देवतातुल्य मान लिया है। इसलिए वे असली मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा- उनका काम पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर ले जाना और लाना रह गया है। उन्हें खुद पता नहीं होता कि वे BJP के अध्यक्ष हैं या नहीं। यह जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही मिलती है। नड्डा ने PM मोदी को नरों के इंद्र ही नहीं सुरों के भी इंद्र कहा था। आजकल पीएम मोदी खुद को बॉयोलॉजिकल नहीं परमात्मा का अवतार बता रहे हैं। इसलिए उन्हें खुद पता नहीं है कि वे एक व्यक्ति भी हैं। एक जून को शुभ मुहूर्त हिमाचल और देश बदलेगा तकदीर उन्होंने कहा- कोरोना काल में देश की जनता को कोरोना वैक्सीन लगाई जिस पर PM मोदी चेहरा था और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से 52 करोड़ का चंदा लिया, लेकिन जब कंपनी ने कहा- साइड इफेक्ट हो सकता है तो अपना हंसता हुआ नुरानी चेहरा गायब कर दिया। खेड़ा ने कहा कि हिमाचल में आपदा से 9900 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन जब मुआवजे की मांग की तो एक रुपए भी नहीं दिया। PM मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी।
हिमाचल में मानसून की गति धीमी, आज-कल खिलेगी धूप:इस बार सामान्य से 23% कम बादल बरसे; 25 अगस्त से कुछ जिलों में फिर बारिश
हिमाचल में मानसून की गति धीमी, आज-कल खिलेगी धूप:इस बार सामान्य से 23% कम बादल बरसे; 25 अगस्त से कुछ जिलों में फिर बारिश हिमाचल प्रदेश में मानसून धीमा पड़ गया है। इस सप्ताह यानी 15 से 23 अगस्त के बीच प्रदेश में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश और पूरे मानसून सीजन में 23 प्रतिशत कम बादल बरसे है। आज और कल भी बारिश के आसार नहीं है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटे तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। 25 अगस्त से जरूर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे 6 जिले बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में आगामी 28 अगस्त तक बारिश के आसार नहीं है। मानसून सीजन में 23% कम बादल बरसे प्रदेश में 1 जून से 22 अगस्त तक 558.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 430.8 मिलीमीटर बादल बरसे हैं, जोकि सामान्य से 23 प्रतिशत कम है। प्रदेश में शिमला इकलौता ऐसा जिला है जहां सामान्य से मात्र 1 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में सामान्य से काफी कम बादल बरसे हैं। कांगड़ा जिले में अगस्त महीने के दौरान जरूर अच्छी बारिश हुई है। मगर पूरे मानसून सीजन में कांगड़ा में भी सामान्य से कम बरसात रही। किस जिला में सामान्य से कितनी कम व ज्यादा बारिश बरसात से 135 घर जमींदोज प्रदेश में अब तक हुई बारिश से 120 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो गई है। इस सीजन में 135 घर पूरी तरह जमींदोज हुए हैं, जबकि 408 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। मानसून में 55 दुकानें, 3 लेबर शेड और 409 गौशालाएं भी तबाह हुई है। 49 सड़कें यातायात के लिए बंद प्रदेश में बीते सप्ताह हुई बारिश के कारण प्रदेशभर में 49 सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि 25 अगस्त तक सभी सड़कें बहाल कर दी जाएगी। इनकी बहाली के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।