संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग ने मीटर लगा दिया है। इस दौरान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी पहुंची। पुलिस फोर्स का नेतृत्व एएसपी राजेश एस. और सीओ अनुज चौधरी कर रहे थे। जब एएसपी से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों आई है, तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई बिजली चोरी का मामला है, तो उन्होंने कहा- ये तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि दीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं। उसी संदर्भ में हम लोग आए हैं। पहले बर्क के घर मीटर बदलने की 4 तस्वीरें देखिए एक्सईएन बोले- जीरो आ रही थी रीडिंग, मीटर लैब भेजे
एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया- सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके दादा स्व. भूतपूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से बिजली के 2 मीटर लगे थे। जुलाई से पहले सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दादा के नाम से लगे बिजली की मीटर की रीडिंग जीरो आ रही थी। उस पर ध्यान दिया गया, तो उसमें यूनिट आने शुरू हो गए। लेकिन बाद में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम से लगे मीटर की रीडिंग जीरो आ रही है। इसीलिए आज दोनों मीटर को उतार कर लैब भेजा गया है। उनकी जगह पर उसी लोड के हिसाब से स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। सांसद के पिता बोले- पुराना मीटर बदलकर नया लगा
सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने बताया- मीटर लग रहा है इसमें कोई नई बात नहीं है। पुराना मीटर बदल कर नया लग रहा है। जब उनसे पूछा गया कि खग्गू सराय के मामले के बाद ऐसा किया जा रहा, तो उन्होंने कहा कि सुई का फावड़ा बनाया जा रहा है। आपके मकान को नोटिस मिला है, इस सवाल पर उन्होंने कहा उसका जवाब दे रहे हैं। सांसद कब तक आएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सत्र चल रहा है। संभल में विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। बिजली विभाग के छापे के दौरान डीएम और एसपी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहती है। विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के इलाके में 50 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इनमें चार मस्जिदें और एक मदरसा भी शामिल है, जहां चोरी हो रही थी। बीते 3 महीने में 1200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 महीने में संभल जिले में 1200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। केवल पिछले 2 दिनों में 88 बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन अभियानों के दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। नए तकनीकी उपायों से बिजली चोरी पर लगाम लगेगी विद्युत विभाग के चीफ अरविंद कुमार सिंघल ने बताया- इस अभियान के दौरान यह पता चला कि लोग मीटर से पहले कटिया लगा कर बिजली चोरी कर रहे थे। अब इस समस्या से निपटने के लिए नई तकनीकी प्रणाली (आरमर केबल और स्मार्ट मीटर) अपनाई जा रही है। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया- सांसद के घर पर भी पुराने मीटर को हटा करके नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। पुराने मीटरों को लैब में भेजा जाएगा। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मोहल्ले में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। पिछले एक महीने में करीब 7 करोड़ की बिजली चोरी होने का अनुमान है। अब इस समस्या को हल करने के लिए स्मार्ट मीटर और नई तकनीकी प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। चेकिंग अभियान के दौरान अवैध अतिक्रमण भी ध्वस्त किया गया
विद्युत विभाग ने 14 दिसंबर को सुबह 5 बजे से लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर से क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया। अभियान में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई और कई बड़े अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। ———————– यह खबर भी पढ़ें योगी बोले-संभल में 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की हत्या, किसी ने 2 शब्द नहीं कहे, हाल में मारे गए लोगों पर आंसू बहा रहे यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- संभल में 1947 से अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं। किसी ने एक बार भी उन निर्दोष लोगों के लिए संवेदना व्यक्त नहीं की। ये लोग हाल ही में हुए संभल दंगे पर आंसू बहा रहे हैं। ये लोग सौहार्द की बात कर करते हैं। शर्म आनी चाहिए…(पढ़ें पूरी खबर) संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग ने मीटर लगा दिया है। इस दौरान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी पहुंची। पुलिस फोर्स का नेतृत्व एएसपी राजेश एस. और सीओ अनुज चौधरी कर रहे थे। जब एएसपी से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों आई है, तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई बिजली चोरी का मामला है, तो उन्होंने कहा- ये तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि दीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं। उसी संदर्भ में हम लोग आए हैं। पहले बर्क के घर मीटर बदलने की 4 तस्वीरें देखिए एक्सईएन बोले- जीरो आ रही थी रीडिंग, मीटर लैब भेजे
एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया- सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके दादा स्व. भूतपूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से बिजली के 2 मीटर लगे थे। जुलाई से पहले सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दादा के नाम से लगे बिजली की मीटर की रीडिंग जीरो आ रही थी। उस पर ध्यान दिया गया, तो उसमें यूनिट आने शुरू हो गए। लेकिन बाद में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम से लगे मीटर की रीडिंग जीरो आ रही है। इसीलिए आज दोनों मीटर को उतार कर लैब भेजा गया है। उनकी जगह पर उसी लोड के हिसाब से स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। सांसद के पिता बोले- पुराना मीटर बदलकर नया लगा
सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने बताया- मीटर लग रहा है इसमें कोई नई बात नहीं है। पुराना मीटर बदल कर नया लग रहा है। जब उनसे पूछा गया कि खग्गू सराय के मामले के बाद ऐसा किया जा रहा, तो उन्होंने कहा कि सुई का फावड़ा बनाया जा रहा है। आपके मकान को नोटिस मिला है, इस सवाल पर उन्होंने कहा उसका जवाब दे रहे हैं। सांसद कब तक आएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सत्र चल रहा है। संभल में विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। बिजली विभाग के छापे के दौरान डीएम और एसपी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहती है। विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के इलाके में 50 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इनमें चार मस्जिदें और एक मदरसा भी शामिल है, जहां चोरी हो रही थी। बीते 3 महीने में 1200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 महीने में संभल जिले में 1200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। केवल पिछले 2 दिनों में 88 बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन अभियानों के दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। नए तकनीकी उपायों से बिजली चोरी पर लगाम लगेगी विद्युत विभाग के चीफ अरविंद कुमार सिंघल ने बताया- इस अभियान के दौरान यह पता चला कि लोग मीटर से पहले कटिया लगा कर बिजली चोरी कर रहे थे। अब इस समस्या से निपटने के लिए नई तकनीकी प्रणाली (आरमर केबल और स्मार्ट मीटर) अपनाई जा रही है। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया- सांसद के घर पर भी पुराने मीटर को हटा करके नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। पुराने मीटरों को लैब में भेजा जाएगा। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मोहल्ले में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। पिछले एक महीने में करीब 7 करोड़ की बिजली चोरी होने का अनुमान है। अब इस समस्या को हल करने के लिए स्मार्ट मीटर और नई तकनीकी प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। चेकिंग अभियान के दौरान अवैध अतिक्रमण भी ध्वस्त किया गया
विद्युत विभाग ने 14 दिसंबर को सुबह 5 बजे से लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर से क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया। अभियान में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई और कई बड़े अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। ———————– यह खबर भी पढ़ें योगी बोले-संभल में 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की हत्या, किसी ने 2 शब्द नहीं कहे, हाल में मारे गए लोगों पर आंसू बहा रहे यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- संभल में 1947 से अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं। किसी ने एक बार भी उन निर्दोष लोगों के लिए संवेदना व्यक्त नहीं की। ये लोग हाल ही में हुए संभल दंगे पर आंसू बहा रहे हैं। ये लोग सौहार्द की बात कर करते हैं। शर्म आनी चाहिए…(पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर