नोएडा के प्ले स्कूल के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिला। महिला टीचर को वाशरूम के होल्डर में एक लाइट जलती दिखी। टीचर ने गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो हिडन कैमरा मिला। टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने वाशरूम से कैमरा बरामद कर डायरेक्टर नवनीत सहाय को गिरफ्तार कर लिया। मामला लर्न विद फन प्ले स्कूल नोएडा के सेक्टर-70 का है। आरोपी ने कहा- 20 दिन पहले कैमरा मंगवाया था, इसमें रिकॉर्डिंग नहीं होती, कभी-कभी लाइव देखता था। अब जानिए पूरा घटनाक्रम डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाली टीचर ने बताया कि मैं एक दिन टॉयलेट में गई तो मुझे वहां लगे बल्ब में कुछ दिखा। मैंने मोबाइल से रिकार्डिंग कर ली। बाद में देखा तो होल्डर के ऊपर की ओर हिडन कैमरा लगा हुआ था। मैंने इसके बारे में स्कूल के डायरेक्टर नवनीत सहाया को बताया। कैमरा लगाने वाले पर एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा- मैं इसकी पूरी जानकारी करवाता हूं। ऐसा करने वाले पर एक्शन लूंगा। इसके बाद मैं वहां से चली आई। उसके बाद वहां से कैमरा हटवा दिया गया। स्पाई कैमरे के बाद दूसरी टीचर भी अलर्ट हुईं
कैमरे की जानकारी होने पर स्कूल की दूसरी टीचर भी वॉशरूम जाने से बचने लगीं। हालांकि उसके बाद सब कुछ सही हो गया। लेकिन 10 दिसंबर को मैं जब वॉशरूम गई तो मैंने फिर से इधर-उधर देखा। इस बार भी बल्ब में हिडन कैमरा दिखा। इस बार मैंने स्कूल के डॉयरेक्टर को नहीं बुलाया। कैमरे को सिक्योरिटी गार्ड से निकलवाया और उसे थाना फेस- 3 पुलिस को सौंप दिया। महिला कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डायरेक्टर ने कहा-लाइव देखता था वीडियो
पूछताछ में आरोपी ने बताया- मैंने एक किराए की बिल्डिंग में प्ले स्कूल अप्रैल 2024 में शुरू किया। मैंने ऑनलाइन एक कैमरा 22 सौ रुपए में मंगवाया। जो कि हिडन कैमरा था। इसमें रिकार्डिंग नहीं होती थी। कभी-कभी मैं लाइव देखता था। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया आरोपी डायरेक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। कपड़े चेंज करती 320 युवतियों की क्लिप DVR में मिलीं; गाजियाबाद में महंत के काले कारनामों का खुलासा गाजियाबाद में मेरठ रोड पर कस्बा मुरादनगर है। यहां से गंग नहर के किनारे शनि मंदिर बना है। हर रोज हजारों लोग इसमें स्नान करते हैं, मंदिर के दर्शन करते हैं। 21 मई को यहां एक महिला ने हंगामा किया। उसने पुलिस को सूचना दी। फोन करते हुए बताया- मैं और मेरी 14 साल की बेटी मंदिर के बाहर बने चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रहे थे। तभी हमारी नजर रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी पर गई। महंत मुकेश गोस्वामी अपने मोबाइल से इस सीसीटीवी को ऑपरेट करता है। वो महिलाओं को बिना कपड़ों के अपने मोबाइल फोन में देखता है। मंदिर में लगे सीसीटीवी चेक कर सकते हैं। घाट पर स्नान करने आई महिला श्रद्धालुओं की बिना कपड़ों के फुटेज देख सकते हैं। जब मैंने मुकेश को यह सब करने से रोका, सीसीटीवी हटाने को कहा तो वो गाली-गलौज करने लगा। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। जांच-पड़ताल में पुलिस को CCTV के DVR से 320 युवतियों की कपड़े चेंज करते हुए क्लिप्स मिलीं। DVR में 5 दिन का डेटा मिला। मुकेश गोस्वामी के मोबाइल की भी जांच की गई। उसके मोबाइल पर सीसीटीवी की लाइव फीड दिखती थी। पढ़िए पूरी खबर ………………… ये खबर भी पढ़िए… IIT छात्रा का यौन शोषण, हाईकोर्ट पहुंचे आरोपी ACP मोहसिन:कानपुर में दर्ज FIR रद्द कराने की मांग, छात्रा कोर्ट में बयान दर्ज करा चुकी है IIT कानपुर की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में फंसे ACP मोहसिन खान ने अब हाईकोर्ट की शरण ली है। एफआईआर रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर को सुनवाई की तारीख दी है। एक दिन पहले छात्रा ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए थे, बयान में एफआईआर लिखे गए किसी भी तथ्य को खारिज नहीं किया है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अरेस्टिंग को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। पढ़िए पूरी खबर नोएडा के प्ले स्कूल के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिला। महिला टीचर को वाशरूम के होल्डर में एक लाइट जलती दिखी। टीचर ने गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो हिडन कैमरा मिला। टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने वाशरूम से कैमरा बरामद कर डायरेक्टर नवनीत सहाय को गिरफ्तार कर लिया। मामला लर्न विद फन प्ले स्कूल नोएडा के सेक्टर-70 का है। आरोपी ने कहा- 20 दिन पहले कैमरा मंगवाया था, इसमें रिकॉर्डिंग नहीं होती, कभी-कभी लाइव देखता था। अब जानिए पूरा घटनाक्रम डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाली टीचर ने बताया कि मैं एक दिन टॉयलेट में गई तो मुझे वहां लगे बल्ब में कुछ दिखा। मैंने मोबाइल से रिकार्डिंग कर ली। बाद में देखा तो होल्डर के ऊपर की ओर हिडन कैमरा लगा हुआ था। मैंने इसके बारे में स्कूल के डायरेक्टर नवनीत सहाया को बताया। कैमरा लगाने वाले पर एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा- मैं इसकी पूरी जानकारी करवाता हूं। ऐसा करने वाले पर एक्शन लूंगा। इसके बाद मैं वहां से चली आई। उसके बाद वहां से कैमरा हटवा दिया गया। स्पाई कैमरे के बाद दूसरी टीचर भी अलर्ट हुईं
कैमरे की जानकारी होने पर स्कूल की दूसरी टीचर भी वॉशरूम जाने से बचने लगीं। हालांकि उसके बाद सब कुछ सही हो गया। लेकिन 10 दिसंबर को मैं जब वॉशरूम गई तो मैंने फिर से इधर-उधर देखा। इस बार भी बल्ब में हिडन कैमरा दिखा। इस बार मैंने स्कूल के डॉयरेक्टर को नहीं बुलाया। कैमरे को सिक्योरिटी गार्ड से निकलवाया और उसे थाना फेस- 3 पुलिस को सौंप दिया। महिला कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डायरेक्टर ने कहा-लाइव देखता था वीडियो
पूछताछ में आरोपी ने बताया- मैंने एक किराए की बिल्डिंग में प्ले स्कूल अप्रैल 2024 में शुरू किया। मैंने ऑनलाइन एक कैमरा 22 सौ रुपए में मंगवाया। जो कि हिडन कैमरा था। इसमें रिकार्डिंग नहीं होती थी। कभी-कभी मैं लाइव देखता था। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया आरोपी डायरेक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। कपड़े चेंज करती 320 युवतियों की क्लिप DVR में मिलीं; गाजियाबाद में महंत के काले कारनामों का खुलासा गाजियाबाद में मेरठ रोड पर कस्बा मुरादनगर है। यहां से गंग नहर के किनारे शनि मंदिर बना है। हर रोज हजारों लोग इसमें स्नान करते हैं, मंदिर के दर्शन करते हैं। 21 मई को यहां एक महिला ने हंगामा किया। उसने पुलिस को सूचना दी। फोन करते हुए बताया- मैं और मेरी 14 साल की बेटी मंदिर के बाहर बने चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रहे थे। तभी हमारी नजर रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी पर गई। महंत मुकेश गोस्वामी अपने मोबाइल से इस सीसीटीवी को ऑपरेट करता है। वो महिलाओं को बिना कपड़ों के अपने मोबाइल फोन में देखता है। मंदिर में लगे सीसीटीवी चेक कर सकते हैं। घाट पर स्नान करने आई महिला श्रद्धालुओं की बिना कपड़ों के फुटेज देख सकते हैं। जब मैंने मुकेश को यह सब करने से रोका, सीसीटीवी हटाने को कहा तो वो गाली-गलौज करने लगा। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। जांच-पड़ताल में पुलिस को CCTV के DVR से 320 युवतियों की कपड़े चेंज करते हुए क्लिप्स मिलीं। DVR में 5 दिन का डेटा मिला। मुकेश गोस्वामी के मोबाइल की भी जांच की गई। उसके मोबाइल पर सीसीटीवी की लाइव फीड दिखती थी। पढ़िए पूरी खबर ………………… ये खबर भी पढ़िए… IIT छात्रा का यौन शोषण, हाईकोर्ट पहुंचे आरोपी ACP मोहसिन:कानपुर में दर्ज FIR रद्द कराने की मांग, छात्रा कोर्ट में बयान दर्ज करा चुकी है IIT कानपुर की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में फंसे ACP मोहसिन खान ने अब हाईकोर्ट की शरण ली है। एफआईआर रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर को सुनवाई की तारीख दी है। एक दिन पहले छात्रा ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए थे, बयान में एफआईआर लिखे गए किसी भी तथ्य को खारिज नहीं किया है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अरेस्टिंग को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर