पंजाब के जालंधर में राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान आज शाम करीब 3 बजे रोड शो निकाला। नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान का ये पहला रोड शो जालंधर में था। जालंधर से पहले सीएम मान अमृतसर में रोड शो कर चुके हैं। सीएम मान का ये रोड शो श्री राम चौक से लेकर भगवान श्री वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) तक निकाला गया। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सीएम मान के रोड शो को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने चप्पे चप्पे पर मुलाजिम तैनात किए हैं। साथ ही चारों तरफ से रास्ता भी बंद किया गया है। सीएम मान बोले- जालंधर में दी गई गारंटियां हम पूरी करेंगे पंजाब के सीएम भगवांत सिंह मान ने कहा कि जालंधर में जितने में पार्षद उम्मीदवार हमारी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हम बधाई देते हैं। हम पैसे जारी करने के लिए तैयार होते हैं, मगर नगर निगम में कोई और पार्टी होगी तो वह काम नहीं करती। क्योंकि विपक्ष सोचता है कि कहीं भगवंत मान का नाम ना बन जाए। इसलिए आम आदमी पार्टी को एमसी चुनाव जिताकर आप अपने शहर के मालिक खुद बनोगे। सीएम मान ने कहा- जो शहर के लोग कहेंगे, हम वो करेंगे। इससे हमारा शहर खूबसूरत बन जाएगा। सीएम मान ने कहा कि पहले सीएम गलियों में नहीं जाते थे, मगर मैं तो जाता हूं। जितनी भी गारंटियां पंजाब लेवल पर दी गई थी, वो तो दूरी कर ही दी हैं। मगर अब जालंधर लेवल पर दो गारंटियां दी गई हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मुझे सिर्फ लोगों के साथ की जरूरत हैं। पिछली सरकारों से दुखी होकर मैं राजनीति में आया हूं। प्रधान अरोड़ा बोले- जालंधर में AAP के लिए दीपावली जैसा उत्साह पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि आज जालंधर में दीपावली जैसा माहौल है। लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को बुरी तरह से समर्थन मिल रहा है। इससे पहले अमृतसर में भी लोगों ने काफी प्यार दिखाया और जालंधर में भी वैसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधान अरोड़ा ने कहा कि हम किसानों के हक में हैं। मगर केंद्र सरकार किसानों की मांगे पूरा करने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां किसानों के फायदे को लेकर अहम स्कीम पर काम कर रहे हैं। साथ किसान मामलों के एक्सपर्टस के साथ मीटिंग की जा रही है। पंजाब के जालंधर में राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान आज शाम करीब 3 बजे रोड शो निकाला। नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान का ये पहला रोड शो जालंधर में था। जालंधर से पहले सीएम मान अमृतसर में रोड शो कर चुके हैं। सीएम मान का ये रोड शो श्री राम चौक से लेकर भगवान श्री वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) तक निकाला गया। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सीएम मान के रोड शो को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने चप्पे चप्पे पर मुलाजिम तैनात किए हैं। साथ ही चारों तरफ से रास्ता भी बंद किया गया है। सीएम मान बोले- जालंधर में दी गई गारंटियां हम पूरी करेंगे पंजाब के सीएम भगवांत सिंह मान ने कहा कि जालंधर में जितने में पार्षद उम्मीदवार हमारी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हम बधाई देते हैं। हम पैसे जारी करने के लिए तैयार होते हैं, मगर नगर निगम में कोई और पार्टी होगी तो वह काम नहीं करती। क्योंकि विपक्ष सोचता है कि कहीं भगवंत मान का नाम ना बन जाए। इसलिए आम आदमी पार्टी को एमसी चुनाव जिताकर आप अपने शहर के मालिक खुद बनोगे। सीएम मान ने कहा- जो शहर के लोग कहेंगे, हम वो करेंगे। इससे हमारा शहर खूबसूरत बन जाएगा। सीएम मान ने कहा कि पहले सीएम गलियों में नहीं जाते थे, मगर मैं तो जाता हूं। जितनी भी गारंटियां पंजाब लेवल पर दी गई थी, वो तो दूरी कर ही दी हैं। मगर अब जालंधर लेवल पर दो गारंटियां दी गई हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मुझे सिर्फ लोगों के साथ की जरूरत हैं। पिछली सरकारों से दुखी होकर मैं राजनीति में आया हूं। प्रधान अरोड़ा बोले- जालंधर में AAP के लिए दीपावली जैसा उत्साह पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि आज जालंधर में दीपावली जैसा माहौल है। लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को बुरी तरह से समर्थन मिल रहा है। इससे पहले अमृतसर में भी लोगों ने काफी प्यार दिखाया और जालंधर में भी वैसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधान अरोड़ा ने कहा कि हम किसानों के हक में हैं। मगर केंद्र सरकार किसानों की मांगे पूरा करने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां किसानों के फायदे को लेकर अहम स्कीम पर काम कर रहे हैं। साथ किसान मामलों के एक्सपर्टस के साथ मीटिंग की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर पहुंचे पंजाब BJP प्रधान सुनील जाखड़:बोले- मंत्री बलकार पर CM एक्शन लें, पंजाब की नसल और फसल को बचाना जरूरी
जालंधर पहुंचे पंजाब BJP प्रधान सुनील जाखड़:बोले- मंत्री बलकार पर CM एक्शन लें, पंजाब की नसल और फसल को बचाना जरूरी जालंधर में आज बीजेपी पंजाब प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने जमकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। पंजाब प्रेस क्लब में पहुंचे जाखड़ ने कहा कि राज्य में आप सरकार बनने के बाद हजारों करोड़ का नुकसान हो गया है। जगह-जगह पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर भी जाखड़ ने जमकर भड़ास निकाली। कहा कि, प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, बल्कि राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने वाले लोग हैं। इनकी राजनीति के चक्कर में कारोबारी परेशान हो रहे हैं। बीजेपी पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि, हम सभ्य समाज के लोग हैं। पहले भी ऐसे कई मंत्रियों पर इलजाम लगे हैं। मगर सीएम मान की जिम्मेदारी है कि इस पर कार्रवाई करना। राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थित खराब हुई बीजेपी के पंजाब प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने कहा कि, पीएम मोदी के सामने मैंने पंजाब की नस्ल और पंजाब की फसल बचाने के लिए मुद्दे रखे हैं। पंजाब आम को लोगों ने 92 सीटें दी, मगर पूरे राज्यों में नशा आगे से ज्यादा बिक रहा है। राज्य में लोगों का आम आदमी पार्टी ने काफी निराश किया है। जाखड़ बोले कि, मेरा सवाल किसी मंत्री पर नहीं, बल्कि मेरा सवाल सीएम भगवंत मान पर है। क्योंकि वह हर मुद्दे पर वह चुप्पी साधे हुए हैं। जालंधर की स्पोर्ट्स और लैदर इंडस्ट्री आम आदमी पार्टी की सरकार ने बर्बाद कर दी। जाखड़ ने कहा कि, राज्य में पूरी तरह से लॉ एंड आर्डर बर्बाद हो चुका है। सीएम मान दावा करते थे कि एक नंबर पर कॉल कर और घर पर आकर आपका काम करके जाएंगे। मगर भगवंत मान द्वारा किए गए सभी दावे झूठे निकले। आम द्वारा बोले के सभी झूठों को पूरा राज्य गवाह है।
सुखबीर बादल की अध्यक्षता में SAD की बैठक:चंडीगढ़ में जिला प्रधान बोले- अकाली दल को कमजोर करने के पीछे भाजपा और एजेंसियां
सुखबीर बादल की अध्यक्षता में SAD की बैठक:चंडीगढ़ में जिला प्रधान बोले- अकाली दल को कमजोर करने के पीछे भाजपा और एजेंसियां लोकसभा चुनाव में हार के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के जिला प्रधानों की चंडीगढ़ में बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने की। बैठक में जहां पार्टी के कमजोर होने की समीक्षा की गई, वहीं भाजपा के साथ गठबंधन न करने के सुखबीर बादल के फैसले की सराहना भी की गई। अकाली दल की इस बैठक में पार्टी के जिला प्रधानों ने आरोप लगाया कि सरकार पंथ और पंजाब को नेतृत्वविहीन करने की साजिश रच रही है। प्रधानों ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को कमजोर या तोड़ने की कोशिशों के पीछे भाजपा और एजेंसियां हैं। भाजपा ने अकाली दल के समानांतर पार्टी बनाकर अकाली दल को अंदर से कमजोर करने की कोशिश की है। भाजपा पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अकाली दल को तोड़ समानांतर पार्टी बनाने की कोशिश की, लेकिन लोगों उसे नकार दिया। राजनीति से ऊपर हैं सिद्धांत पार्टी अध्यक्षों ने सुखबीर बादल के फैसले की सरहाना भी की। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल ने राजनीति से ऊपर सिद्धांत को रखा। भाजपा के साथ गठबंधन करने से इनकार करना बेहद सैद्धांतिक है। जिला अध्यक्षों ने सुखबीर सिंह बादल के दृढ़ और सैद्धांतिक नेतृत्व की सराहना की। निराश ना होने की सलाह दी लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार से नेताओं को सुखबीर बादल ने निराश ना होने की सलाह दी। सुखबीर बादल ने कहा कि निराश नेताओं को महाराष्ट्र से सीख लेनी चाहिए। बीजेपी ने क्षेत्रीय पार्टी तोड़ी लेकिन लोगों ने डमी रचना को खारिज कर दिया।
फाजिल्का के लाखों की जमीन के मालिक बेरोजगार:पुलिस ने केस दर्ज कर किया कैंसिल, कई वर्षों से काट रहे अधिकारियों के चक्कर
फाजिल्का के लाखों की जमीन के मालिक बेरोजगार:पुलिस ने केस दर्ज कर किया कैंसिल, कई वर्षों से काट रहे अधिकारियों के चक्कर फाजिल्का के गांव खानपुर में लाखों की जमीन के मालिक किसान बेरोजगार हो गए है और दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं l किसानों का आरोप है कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन के मामले में धोखाधड़ी कर उस पर कब्जा कर लिया गया है l गांव खानपुर के रहने वाले रणबीर सिंह, गांव चक्क पक्खी के करमजीत सिंह ने बताया कि गांव खानपुर की 122 कनाल 15 मरले जमीन सरप्लस निकली थी l जिस पर उक्त गांव के व्यक्ति ने केस कर दिया और हार गया l फिर जमीन सरकार के अधीन हुई तो गांव के लोगों को तय किए रेट पर बांट दी गई l जिस पर लोगों ने किस्तें अदाकर जमीन अपने नाम करवा काश्तकारी शुरू कर दी और उसे आगे बेच दिया l जिसमें रणबीर सिंह द्वारा तीन एकड़ और करमजीत सिंह द्वारा करीब 4 एकड़ जमीन खरीदी गई l धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम कराई पीड़ित किसानों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा तकसीम का केस कर धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवा ली और उन लोगों की मालकियत हटा दी गई l जिसके बाद उन्होंने कई बार गुहार लगाई। आखिरकार 2023 में प्रशासन ने 7 लोगों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवाने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया l लेकिन उस केस में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बजाय उसे अब कैंसिल किया जा रहा है l जिसके चलते उनके द्वारा फिर से इस मामले में जांच की मांग की जा रही है और इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है l जांच में झूठा निकला मुकदमा उधर, फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह ने कहा कि इस मामले में फाजिल्का सिटी थाना में 2023 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था l जिसमें सीनियर अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उक्त मुकदमा झूठा पाया गया l जिसे कैंसिल किया गया और उसकी कैंसिलेशन अदालत में पेश करनी बाकी है l हालांकि इस मामले में अभी उनके पास कोई इंक्वारी नहीं आई है l आने पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l