झांसी जेलर पर हमला करने वाले का एनकाउंटर:पुलिस ने घेराबंदी कर पैर में मारी गोली, हिस्ट्रीशीटर का बेटा है

झांसी जेलर पर हमला करने वाले का एनकाउंटर:पुलिस ने घेराबंदी कर पैर में मारी गोली, हिस्ट्रीशीटर का बेटा है

झांसी में जेलर पर हमला करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारी। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है। वह हिस्ट्रीशीटर का बेटा है और प्रेमनगर के पुलिया नंबर- 9 का रहने वाला है। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को हमला हुआ था। अब जेलर पर हमले की पूरी कहानी पढ़िए… हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात के बाद किया हमला
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि खुफिया विभाग व प्रशासन को इनपुट मिला था कि बदमाश जेल में गिरोह बनाकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जेल निरीक्षण के दौरान शातिर अपराधियों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने की कही थी। इसके बाद कमलेश यादव समेत 5 अपराधियों को दूसरे जनपदों की जेल में शिफ्ट करा दिया था। इस घटना के बाद से ही बदमाश जेलर से खुन्नस रखने लगे थे। सामने आया कि 7 दिसंबर को सुमित और अमित ने हमीरपुर जेल में अपने पिता कमलेश से मुलाकात की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को कमलेश की पत्नी सुमित्रा, बेटे सुमित और पुलिया नंबर 9 निवासी बलवीर ने जेल में मुलाकात की थी। दो दिन बाद 14 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटे सुमित व अमित ने जेलर पर हमला कर दिया था। हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटों को केस में किया था नामजद
झांसी में जिला जेल के जेलर पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के दोनों बेटों सुमित और अमित को नामजद कर लिया है। उनके साथ दो अज्ञात बदमाश भी हमले में शामिल थे। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता की तहरीर पर नवाबाद थाने में चारों के खिलाफ रास्ता रोककर हत्या की कोशिश करने, गाली गालौच व सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव की भूमिका की भी जांच कर रही है। ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे जेलर
जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पिछले दो साल से झांसी में तैनात हैं। हैदराबाद में 16 से 20 दिसंबर तक जेलर कस्तूरी गुप्ता की जेल सुधार को लेकर ट्रेनिंग थी। उसमें हिस्सा लेने के लिए जेलर शनिवार को हैदराबाद जा रहे थे। वे ऑटो में सवार होकर स्टेशन जा रहे थे। साथ में जेल वार्डर अर्जुन सिंह भी था। जब उनकी ऑटो दोपहर 12:15 बजे डीआरएम ऑफिस के पास पहुंची तो सफेद रंग की कार ऑटो के आगे आकर खड़ी हो गई।
इससे ऑटो रुक गया। कार से हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव और अमित यादव अपने दो साथियों के साथ नीचे उतरे। चारों ने गाली गलौज करते हुए ऑटो से जेलर व जेल वार्डर को बाहर खींच लिया। फिर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हमले के बाद चारों कार से भाग गए। हमले में जेलर का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। हिस्ट्रीशीटर कमलेश पर दर्ज हैं 38 केस
प्रेमनगर के पुलिया नंबर 9 निवासी कमलेश यादव हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पुलिस के अनुसार, उसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य कई धाराओं में 38 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पिछले डेढ़ साल से वह जेल में बंद है हालांकि अभी तक उसे किसी मामले में सजा नहीं सुनाई गई।
मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातर दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आ सके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। झांसी में जेलर पर हमला करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारी। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है। वह हिस्ट्रीशीटर का बेटा है और प्रेमनगर के पुलिया नंबर- 9 का रहने वाला है। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को हमला हुआ था। अब जेलर पर हमले की पूरी कहानी पढ़िए… हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात के बाद किया हमला
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि खुफिया विभाग व प्रशासन को इनपुट मिला था कि बदमाश जेल में गिरोह बनाकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जेल निरीक्षण के दौरान शातिर अपराधियों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने की कही थी। इसके बाद कमलेश यादव समेत 5 अपराधियों को दूसरे जनपदों की जेल में शिफ्ट करा दिया था। इस घटना के बाद से ही बदमाश जेलर से खुन्नस रखने लगे थे। सामने आया कि 7 दिसंबर को सुमित और अमित ने हमीरपुर जेल में अपने पिता कमलेश से मुलाकात की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को कमलेश की पत्नी सुमित्रा, बेटे सुमित और पुलिया नंबर 9 निवासी बलवीर ने जेल में मुलाकात की थी। दो दिन बाद 14 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटे सुमित व अमित ने जेलर पर हमला कर दिया था। हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटों को केस में किया था नामजद
झांसी में जिला जेल के जेलर पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के दोनों बेटों सुमित और अमित को नामजद कर लिया है। उनके साथ दो अज्ञात बदमाश भी हमले में शामिल थे। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता की तहरीर पर नवाबाद थाने में चारों के खिलाफ रास्ता रोककर हत्या की कोशिश करने, गाली गालौच व सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव की भूमिका की भी जांच कर रही है। ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे जेलर
जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पिछले दो साल से झांसी में तैनात हैं। हैदराबाद में 16 से 20 दिसंबर तक जेलर कस्तूरी गुप्ता की जेल सुधार को लेकर ट्रेनिंग थी। उसमें हिस्सा लेने के लिए जेलर शनिवार को हैदराबाद जा रहे थे। वे ऑटो में सवार होकर स्टेशन जा रहे थे। साथ में जेल वार्डर अर्जुन सिंह भी था। जब उनकी ऑटो दोपहर 12:15 बजे डीआरएम ऑफिस के पास पहुंची तो सफेद रंग की कार ऑटो के आगे आकर खड़ी हो गई।
इससे ऑटो रुक गया। कार से हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव और अमित यादव अपने दो साथियों के साथ नीचे उतरे। चारों ने गाली गलौज करते हुए ऑटो से जेलर व जेल वार्डर को बाहर खींच लिया। फिर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हमले के बाद चारों कार से भाग गए। हमले में जेलर का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। हिस्ट्रीशीटर कमलेश पर दर्ज हैं 38 केस
प्रेमनगर के पुलिया नंबर 9 निवासी कमलेश यादव हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पुलिस के अनुसार, उसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य कई धाराओं में 38 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पिछले डेढ़ साल से वह जेल में बंद है हालांकि अभी तक उसे किसी मामले में सजा नहीं सुनाई गई।
मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातर दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आ सके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर