दिल्ली का चुनाव लड़ेगी अजित पवार की NCP, गठबंधन पर प्रफुल्ल पटेल ने साफ की तस्वीर

दिल्ली का चुनाव लड़ेगी अजित पवार की NCP, गठबंधन पर प्रफुल्ल पटेल ने साफ की तस्वीर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News</strong>: राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने घोषणा की कि एनसीपी भी दिल्ली चुनाव लड़ेगी. वह इसके लिए एनडीए के साथ भी बात करेगी. एनसीपी नेता ने कहा कि हम पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ते रहे हैं. हमारे पहले भी विधायक रहे हैं. एनसीपी चुनाव लड़ने में सक्षम है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने कहा,&nbsp; ”एनसीपी पहले से ही दिल्ली में चुनाव लड़ती आ रही है. 25 साल से हर चुनाव में हिस्सा लिया है. पहले भी विधायक रहे हैं. आज परिस्थिति ऐसी रही है कि आप का राज है और लोग परेशान हैं. आम आदमी के नाम से जो पार्टी बनाई है उसकी क्या हालत है. मोहल्लों में जाइए, झुग्गी झोपड़ियों में जाइए, बस्तियों में जाइए. अफसोस होने वाली बात है. इसके लिए कुछ भी काम नहीं हुआ है. दिल्ली में लोग परिवर्तन चाहते हैं. एनसीपी सक्षम पार्टी है. हम ये नहीं कहते कि सारी सीटों पर लड़ने वाले हैं. जरूर सीटों पर लड़कर खाता खोलेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: NCP Rajya Sabha MP Praful Patel says, “NCP has been contesting elections in Delhi for the last 25 years. People of Delhi want change. AAP government in Delhi has not done any work for the people. We will contest elections on some seats. We will also talk to NDA.&hellip; <a href=”https://t.co/gVP2RrDeJs”>pic.twitter.com/gVP2RrDeJs</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1869729407587516897?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 19, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए से गठबंधन की जाहिर की इच्छा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ”हम एनडीए से बात करेंगे. अगर सही रहा तो गठबंधन करने की मंशा रहेगी. हमारी पार्टी की तैयारी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर होनी चाहिए और कार्यकर्ता तैयार होने चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केजरीवाल की योजना पर याद दिलाई महाराष्ट्र की स्कीम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में केजरीवाल ने महिलाओं के लिए योजना की शुरुआत की. इस पर प्रफुल्ल पटेल ने लाडकी बहन योजना का जिक्र करते हुए कहा, ”लाडकी बहन योजना बहुत ही एक अच्छी योजना है.. हमारी महाराष्ट्र की ढाई करोड़ बहनों को पांच महीने का पैसा पूरा उनके खाते में जमा किया. सक्षम कराने के लिए महिलाओं को पैसा दिया गया है.भेंट नहीं दिया गया. वह सम्मान होता है, महिलाओं को सक्षम करने के लिए यह कदम है. इसलिए उस योजना को सफलता मिली है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”‘हनीमून के लिए मेरी बेटी को विदेश लेकर जाओ’, दामाद ने मना किया तो ससुर ने फेंका तेजाब” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-thane-father-in-law-acid-attack-on-son-in-law-kalesh-for-honeymoon-palce-2845741″ target=”_self”>’हनीमून के लिए मेरी बेटी को विदेश लेकर जाओ’, दामाद ने मना किया तो ससुर ने फेंका तेजाब</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News</strong>: राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने घोषणा की कि एनसीपी भी दिल्ली चुनाव लड़ेगी. वह इसके लिए एनडीए के साथ भी बात करेगी. एनसीपी नेता ने कहा कि हम पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ते रहे हैं. हमारे पहले भी विधायक रहे हैं. एनसीपी चुनाव लड़ने में सक्षम है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने कहा,&nbsp; ”एनसीपी पहले से ही दिल्ली में चुनाव लड़ती आ रही है. 25 साल से हर चुनाव में हिस्सा लिया है. पहले भी विधायक रहे हैं. आज परिस्थिति ऐसी रही है कि आप का राज है और लोग परेशान हैं. आम आदमी के नाम से जो पार्टी बनाई है उसकी क्या हालत है. मोहल्लों में जाइए, झुग्गी झोपड़ियों में जाइए, बस्तियों में जाइए. अफसोस होने वाली बात है. इसके लिए कुछ भी काम नहीं हुआ है. दिल्ली में लोग परिवर्तन चाहते हैं. एनसीपी सक्षम पार्टी है. हम ये नहीं कहते कि सारी सीटों पर लड़ने वाले हैं. जरूर सीटों पर लड़कर खाता खोलेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: NCP Rajya Sabha MP Praful Patel says, “NCP has been contesting elections in Delhi for the last 25 years. People of Delhi want change. AAP government in Delhi has not done any work for the people. We will contest elections on some seats. We will also talk to NDA.&hellip; <a href=”https://t.co/gVP2RrDeJs”>pic.twitter.com/gVP2RrDeJs</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1869729407587516897?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 19, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए से गठबंधन की जाहिर की इच्छा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ”हम एनडीए से बात करेंगे. अगर सही रहा तो गठबंधन करने की मंशा रहेगी. हमारी पार्टी की तैयारी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर होनी चाहिए और कार्यकर्ता तैयार होने चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केजरीवाल की योजना पर याद दिलाई महाराष्ट्र की स्कीम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में केजरीवाल ने महिलाओं के लिए योजना की शुरुआत की. इस पर प्रफुल्ल पटेल ने लाडकी बहन योजना का जिक्र करते हुए कहा, ”लाडकी बहन योजना बहुत ही एक अच्छी योजना है.. हमारी महाराष्ट्र की ढाई करोड़ बहनों को पांच महीने का पैसा पूरा उनके खाते में जमा किया. सक्षम कराने के लिए महिलाओं को पैसा दिया गया है.भेंट नहीं दिया गया. वह सम्मान होता है, महिलाओं को सक्षम करने के लिए यह कदम है. इसलिए उस योजना को सफलता मिली है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”‘हनीमून के लिए मेरी बेटी को विदेश लेकर जाओ’, दामाद ने मना किया तो ससुर ने फेंका तेजाब” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-thane-father-in-law-acid-attack-on-son-in-law-kalesh-for-honeymoon-palce-2845741″ target=”_self”>’हनीमून के लिए मेरी बेटी को विदेश लेकर जाओ’, दामाद ने मना किया तो ससुर ने फेंका तेजाब</a></strong></p>  महाराष्ट्र Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट ने विशिष्ट शिक्षकों को दी बड़ी राहत, राज्यकर्मियोंं का महंगाई भत्ता भी बढ़ा, कुल 44 एजेंडों पर लगी मुहर