<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Schools Bomb Threat:</strong> दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिलने से अब पुलिस भी परेशान होती दिख रही है. ताजा मामला शुक्रवार (20 दिसंबर) का है, जब द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी एक बार फिर मिली है. डीपीएस की ओर से सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है. इसके तुरंत बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की. हालांकि, लंबी जांच के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Schools Bomb Threat:</strong> दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिलने से अब पुलिस भी परेशान होती दिख रही है. ताजा मामला शुक्रवार (20 दिसंबर) का है, जब द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी एक बार फिर मिली है. डीपीएस की ओर से सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है. इसके तुरंत बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की. हालांकि, लंबी जांच के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. </p> दिल्ली NCR भदोही में दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती बहू को घर से निकाला, FIR दर्ज
Related Posts
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर 4 गाड़ियों की टक्कर:तीन लोग घायल; तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर 4 गाड़ियों की टक्कर:तीन लोग घायल; तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश में चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। घायलों की पहचान अयान(7), आयुष(9) और अनुज(39) निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक किरतपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक अपनी लेन बदल ली। इसके पीछे चल रही दो कारों के चालकों ने भी रफ्तार कम कर दी। लेकिन इन कारों के पीछे चल रहा ट्रक तेज रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका। उसने कारों को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों कार आगे चल रहे ट्रक से जोर से टकरा गई। पंजाब नंबर की एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार दो बच्चे और एक व्यक्ति घायल हो गए। इस कार में सवार एक अन्य महिला और दूसरी कार का चालक सुरक्षित बच गए। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर लगातार सड़क हादसे में हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले हुए फोरलेन हादसे में मध्य प्रदेश के व्यक्ति की मौत हो गई। कार पर भारी भरकम चट्टान गिर गई। उधर, डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायलों को स्वास्थ्य संस्थान में उपचार मुहैया करवाया जा रहा है।
हरियाणा में हुई ठंड की शुरुआत:न्यूनतम तापमान में गिरावट; 17.1 डिग्री के साथ हिसार की रातें सबसे ठंडी, 15 से और होंगे बदलाव
हरियाणा में हुई ठंड की शुरुआत:न्यूनतम तापमान में गिरावट; 17.1 डिग्री के साथ हिसार की रातें सबसे ठंडी, 15 से और होंगे बदलाव हरियाणा में बारिश के बाद अब ठंड की शुरुआत शुरू हो गई है। धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जिसकी वजह से रात के वक्त ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है। इसके अलावा 4 जिले ऐसे रहे, जहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। इनमें करनाल, जींद, महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले शामिल हैं। इसके अलावा अधिकतम तापमान सिरसा में 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। बारिश के बाद हरियाणा में ठंड की शुरुआत मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा। 15 अक्टूबर के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है। पिछले 4-5 दिनों से तापमान घट रहा है, जिसके चलते लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। अधिकारिक तौर पर हरियाणा से मानसून की विदाई हो चुकी है। इस बार मानसून सीजन में सामान्य से 5 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम साफ ही रहने की उम्मीद है। क्या बोले मौसम विशेषज्ञ ? हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खिचड़ ने बताया कि 15 अक्टूबर तक हरियाणा का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। रात के वक्त ये और नीचे जाने की संभावना है। हल्की गति से उतर पश्चिम हवाएं चलने की संभावना है। शहर में वायु की गुणवत्ता खराब हो गई है। इस स्थिति में फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोग को सांस लेने में तकलीफ हो सकती और पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। प्रदेश के लिए अच्छा रहा मानसून राज्य में मानसून का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक रहा है। कुल मिलाकर अब तक 424.6 मिमी बारिश के मुकाबले 406.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से महज 4% कम है। यानी बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है। दूसरी ओर, अगर जिले के हिसाब से बारिश की स्थिति देखें तो 10 जिले ऐसे हैं, जिनमें 10 से 38% कम बारिश दर्ज की गई है। 12 जिलों में सामान्य से 10 से 71% अधिक बारिश हुई है। 3 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश इस बार मानसून सीजन नूंह, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ पर ज्यादा मेहरबान रहा। नूंह में सामान्य से 71 फीसदी, गुरुग्राम में 53 फीसदी और महेंद्रगढ़ में सामान्य से 43 फीसदी अधिक बारिश हुई है। इन 3 जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है। हालांकि झज्जर, चरखी दादरी, रेवाड़ी, पलवल, सिरसा और कुरुक्षेत्र में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। ये 3 जिले सबसे सूखे रहे हालांकि मानसून अब तक 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा नहीं कर पाया है, लेकिन सबसे अधिक बेरुखी करनाल, यमुनानगर और पंचकूला की रही। करनाल में सामान्य से 38 फीसदी, यमुनानगर में 33 फीसदी और पंचकूला में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है। मानसून कभी भी विदा हो सकता है, इसलिए इन जिलों के लिए बारिश का कोटा पूरा करना संभव नहीं लगता।
किसान आंदोलन पर पार्टी सांसद कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत
किसान आंदोलन पर पार्टी सांसद कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत <p style=”text-align: justify;”>किसान आंदोलन पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान पर बीजेपी ने असहमति जताई है. बीजेपी ने एक बयान जारी करते हुए कंगना को नसीहत दी कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें. कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी. इस बयान के बाद से कंगना रनौत निशाने पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज जारी की. इसमें कहा गया, “भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष में दिया बयान, पार्टी का मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही में बयान देने के लिए अधिकृत हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास त्या सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित संकलित है.”</p>