हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। महिला के प्रेमी ने ने मिलकर पहले युवक को शराब पिलाया फिर उसके बाद पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। फिर उसके शव को पहाड़ी पर ले जाकर पत्थर के नीचे दबा दिया। पति की मौत के बाद महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के जिले फरीदाबाद के थाना धोज इलाके में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने का मामला सामने आया है। बता दें की मृतक का शव आज 6 दिन बाद माँगर के पहाड़ों में जला हुआ और पत्थरों से दबा हुआ मिला। मृतक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी, जिसके दो बच्चे भी थे। अनीशा तैयब के साथ अपने मायके में ही रहती थी लेकिन इसी दौरान उसका एक रवि नाम के लड़के से अवैध संबंध हो गया। जिसे उसके भाई ने अपनी आंखों से देख भी लिया था, लेकिन उसने घर बसाने के लिए अनीशा से कहा कि वह अब यहां नहीं रहेंगे, अपनी मां के पास रहेंगे। लेकिन अनीशा नहीं मानी, इसके बाद से अनीशा लगभग 6 सालों से तैयब से अलग रह रही थी। लेकिन रवि और उसका अवैध संबंध चला रहा। बीते सोमवार को रवि ने उसके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास में बुलाया था और फिर उसे दो अन्य साथियों के साथ रवि ने शराब पिलाई और फिर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने उसके शव को जला दिया और फिर पत्थरों में दबाकर फरार हो गए 6 दिन बाद आज उसके भाई का शव मिला है वह चाहती है कि उसके भाई की निर्मम हत्या करने वाले रवि उसके दो साथी और उसकी भाभी अनीशा के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त से सख्त पुलिस कानूनी कार्रवाई करें। हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। महिला के प्रेमी ने ने मिलकर पहले युवक को शराब पिलाया फिर उसके बाद पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। फिर उसके शव को पहाड़ी पर ले जाकर पत्थर के नीचे दबा दिया। पति की मौत के बाद महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के जिले फरीदाबाद के थाना धोज इलाके में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने का मामला सामने आया है। बता दें की मृतक का शव आज 6 दिन बाद माँगर के पहाड़ों में जला हुआ और पत्थरों से दबा हुआ मिला। मृतक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी, जिसके दो बच्चे भी थे। अनीशा तैयब के साथ अपने मायके में ही रहती थी लेकिन इसी दौरान उसका एक रवि नाम के लड़के से अवैध संबंध हो गया। जिसे उसके भाई ने अपनी आंखों से देख भी लिया था, लेकिन उसने घर बसाने के लिए अनीशा से कहा कि वह अब यहां नहीं रहेंगे, अपनी मां के पास रहेंगे। लेकिन अनीशा नहीं मानी, इसके बाद से अनीशा लगभग 6 सालों से तैयब से अलग रह रही थी। लेकिन रवि और उसका अवैध संबंध चला रहा। बीते सोमवार को रवि ने उसके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास में बुलाया था और फिर उसे दो अन्य साथियों के साथ रवि ने शराब पिलाई और फिर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने उसके शव को जला दिया और फिर पत्थरों में दबाकर फरार हो गए 6 दिन बाद आज उसके भाई का शव मिला है वह चाहती है कि उसके भाई की निर्मम हत्या करने वाले रवि उसके दो साथी और उसकी भाभी अनीशा के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त से सख्त पुलिस कानूनी कार्रवाई करें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हांसी में व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर नौकर फरार:सेल के लिए रखे थे यूपी के लड़के, आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
हांसी में व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर नौकर फरार:सेल के लिए रखे थे यूपी के लड़के, आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी हिसार जिले के हांसी में फेरी के लिए रखे 6 आरोपी लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गए। हांसी शहर थाना पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कपड़े की सेल के लिए रखे थे यूपी के लड़के हांसी के न्यु सुभाष नगर निवासी विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कपड़ा फेरी के काम के लिए 2021 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मीरनगर निवासी इरफान और आसिफ, उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव बिलोचपुरा निवासी तहसीन, आसिफ, फिरोज और जाहिद को रखा था। जिनको वह दिहाड़ी के हिसाब से पैसे देता था। इरफान रोहतक से कपड़ा खरीद कर लाता था। पैसे और कपड़ा लेकर सभी आरोपी फरार पीड़ित ने बताया कि मेरे पास कपड़ा फेरी के लिए 10 रेहड़ी व कपड़ा जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रूपए की राशि इरफान व तहसीन के पास थी। ये सभी इकट्ठे न्यू सुभाष नगर हांसी में किराए के मकान में रहते थे। 22 जनवरी की रात को उसको बिना बताए सभी आरोपी कपड़ा, रेहड़ी व कपड़े की सेल के करीब 4 लाख रुपए राशि लेकर फरार हो गए। वहीं कपड़ा खरीद करने के लिए मैंने इरफान के खाते में करीब 6/7 लाख रूपए डाले हुए हैं। 23 जनवरी से सभी फरार हैं और जब उसने इरफान को बार बार कॉल करने पर इरफान ने कहा कि ना तो हम आपके कपड़ा फेरी का कार्य करने के लिए हांसी आयेंगे और ना ही हमारे पास आपका किसी प्रकार का कोई लेन-देन बकाया हैं। आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी वही इरफान ने फोन पर उसे धमकी दी कि अगर तुम यूपी में हमारे पास आया तो हम तुझको जान से मार देंगे। किसी को भी तुम्हारा पता नहीं चलेगा। इस प्रकार से उसके साथ करीब 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। हांसी शहर थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर इरफान, आसिफ, तहसीन, आसिफ, फिरोज व जाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
BJP हरियाणा सह-प्रभारी ने गिनाए बजट के फायदे:कांग्रेस को ब्रिटिशर्स सोच वाली पार्टी बताया, AAP को कहा- यहां रोटी मिलेगी पर वोट नहीं
BJP हरियाणा सह-प्रभारी ने गिनाए बजट के फायदे:कांग्रेस को ब्रिटिशर्स सोच वाली पार्टी बताया, AAP को कहा- यहां रोटी मिलेगी पर वोट नहीं हरियाणा BJP सह प्रभारी और पश्चिम त्रिपुरा के सांसद विप्लब कुमार देब आज हिसार के BJP कार्यालय पहुंचे। विप्लब कुमार देब ने यहां जिला कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान हरियाणा सह प्रभारी ने बजट के फायदे गिनवाए। विप्लब देब ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस बजट पर झूठा प्रचार कर रही है। यह बताया जा रहा है कि यह दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश का बजट है, यह एकदम झूठ है। कांग्रेस की सोच ब्रिटिशर्स जैसी है जो एक ही परिवार के बारे में सोचते हैं और किसी को आगे बढ़ता नहीं देख सकते। कांग्रेस राज में बजट का पैसा स्विस बैंक में जाता था, मगर आज हर स्कीम पर जितना कहा उतना बजट लग रहा है। हरियाणा सह प्रभारी ने AAP की ओर से दी जाने वाली गारंटियों पर भी निशाना साधा, कहा कि हरियाणा के लोग देना जानते हैं लेना नहीं। हरियाणा के लोग केजरीवाल और उनके परिवार को दूध, दही, मक्खन और घी खिला देंगे मगर उनसे कुछ नहीं लेंगे। हरियाणा के हर घर में जाकर कुछ मांगेंगे तो खाली हाथ नहीं लौटाएंगे। केजरीवाल को हरियाणा में रोटी तो मिल जाएगी पर वोट नहीं मिलेगा। युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगी
विप्लब कुमार देब ने बजट की खूबियां बताते हुए कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब व्यक्ति का ध्यान रखा है। उसके परिवार और बच्चों का ख्याल रखा है। बजट में युवाओं को 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। इससे युवाओं को प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा। टॉप की कंपनियों में प्रशिक्षण मिलेगा तो उसमें काबलियत आएगी और कंपनी मेरिट के आधार पर वहीं नौकरी दे देगी, वरना कंपनी एक सर्टिफिकेट देगी उस सर्टिफिकेट के बेस पर और कंपनियां नौकरी देंगी। सह प्रभारी ने कहा कि पहले कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए भी सिफारिश करवानी पड़ती थी। सरकार पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप करवाएगी
सह प्रभारी ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए केंद्र सरकार एक पार्टल बना रही है। इस पोर्टल पर गांव का युवा भी आवेदन कर सकता है। इसके बाद उसके पास जानकारी आ जाएगी कि उसे कौन सी कंपनी इंटर्नशिप करवाएगी। सरकार इंटर्नशिप के दौरान पैसा भी देगी। पहले महीने 6000 रुपए और बाकि महीने 5000 रुपए सरकार देगी। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने बजट में इंटरर्नशिप को लागू किया है। इससे गांव का वह युवा भी आगे बढ़ेगा जो बड़े कॉलेजों या बड़ी यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ पाया। किसी कारण उसका कैंपस प्लेसमेंट नहीं पाता तो वह इस तरह से इंटर्न कर सकता है। सह प्रभारी ने कहा- कांग्रेस ने झूठ बोलकर वोट बटोरे
विप्लब कुमार देब ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह किया। इसी तरह हरियाणा में कांग्रेस ने किया। इनके समय देश में हर रोज नया स्कैम होता था। ऐसा ही हरियाणा में होता था। कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर राजनीति करती है। कांग्रेस बड़े-बड़े सपने दिखाती है मगर वह सपने कभी सच नहीं होते। जो यह बोल रहे हैं, कि यह दो राज्यों का बजट है। उनको देखना चाहिए कि बजट 2023-24 की बजट की तुलना में राज्य सरकार के पास पौने 5 लाख करोड़ ज्यादा रुपए दिए गए हैं। हरियाणा को बजट में 14 हजार करोड़ रुपए मिले हैं और 400 करोड़ अलग से डिजास्टर को दिए हैं।
पानीपत में बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन:जनता बोली- 6 माह से पीने का भी आ रहा; नगर निगम कर रहा मनमानी, ऑपरेटर करता बदतमीजी
पानीपत में बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन:जनता बोली- 6 माह से पीने का भी आ रहा; नगर निगम कर रहा मनमानी, ऑपरेटर करता बदतमीजी हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में बिजली- पानी की समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। यहां स्थानीय निवासियों ने खाली बर्तन, बाल्टी, टब आदि लेकर प्रदर्शन किया है। लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वे 6 माह से पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। महज एक या दो बाल्टी पानी से घर का सारा काम, खाना, नहाना करने को मजबूर हो रहे हैं। इस समस्या के बारे में वें नगर निगम में अनेकों बार जा चुके है। हर बार उन्हें एक नया आश्वासन देकर वहां से वापस भेज दिया जाता है। लेकिन समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब आलम ये है कि पानी के साथ-साथ यहां बिजली की समस्या भी व्यापक हो गई है। जिम्मेदार, अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे। जिसका खामियाजा जनता भुगतने को मजबूर है। ट्यूबवेल ऑपरेटर करता है बदतमीजी जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी मोहम्मद अशरद ने बताया कि वह अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला है। उनकी कॉलोनी में पिछले करीब 6 माह से पीने के पानी की बड़ी समस्या है। खाना बनाने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। वे सरकारी ट्यूबवेल ऑपरेटर के पास कई बार चले गए, लेकिन वह बदतमीजी से जवाब देता है और पानी न चलाने की बात कहता है। घर पर कोई मेहमान आ जाए, तो बाहर से पानी लाकर पूर्ति करना पड़ती है। पानी के अलावा बिजली की भी समस्या है। इसको लेकर स्थानीय निवासी इकट्ठा होकर कई बार पूर्व पार्षद से मिले। जिन्होंने हर बार नगर निगम में जाने को कहा। जब भी निगम में गए, तो वे भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते।