नूंह के युसूफ की इलाज दौरान हुई मौत:जयपुर में गैस सिलेंडर गाड़ी टैंक फटने से झुलसा था, गांव में पसरा मातम

नूंह के युसूफ की इलाज दौरान हुई मौत:जयपुर में गैस सिलेंडर गाड़ी टैंक फटने से झुलसा था, गांव में पसरा मातम

जयपुर में गैस सिलेंडर की गाडी का टेंक फटने से आग में झुलसने वाला मेवात का ट्रक ड्राइवर युसूफ शनिवार को जिंदगी की जंग हार गया। हादसे में युसूफ समेत अब तक मरने वालों की संख्या 15 बताई जा रही है, जबकि कई अन्य लोग घायल भी हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। युसूफ की मौत की खबर से उसके परिवार और गांव में शौक की लहर है। पार्षद तोफीक और गांव के सरपंच ने पुष्टि की। करीब 20 साल से चलाता था ट्रक बता दें कि पिनगवां के गांव हींगनपुर का रहने वाला युसूफ पिछले करीब बीस साल से ट्रक चलाता है, उसके छह बच्चे हैं। शुक्रवार की सुबह जयपुर में एलपीजी गैस सिलेंडर की गाड़ी का टेंक फटने से ट्रक चालक युसूफ पुत्र उसमान आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। वहीं हादसे में 14 लोगों की मौत और कई लोग घायल भी हो गए थे। जयपुर के अस्पताल में कराया था भर्ती हादसे के बाद युसूफ को जयपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। युसूफ इतनी बुरी तरह झुलस गया कि वह ठीक ढंग से बोल भी नहीं पाया। शनिवार को अस्पताल में युसूफ जिंदगी की जंग हार गया। जयपुर में गैस सिलेंडर की गाडी का टेंक फटने से आग में झुलसने वाला मेवात का ट्रक ड्राइवर युसूफ शनिवार को जिंदगी की जंग हार गया। हादसे में युसूफ समेत अब तक मरने वालों की संख्या 15 बताई जा रही है, जबकि कई अन्य लोग घायल भी हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। युसूफ की मौत की खबर से उसके परिवार और गांव में शौक की लहर है। पार्षद तोफीक और गांव के सरपंच ने पुष्टि की। करीब 20 साल से चलाता था ट्रक बता दें कि पिनगवां के गांव हींगनपुर का रहने वाला युसूफ पिछले करीब बीस साल से ट्रक चलाता है, उसके छह बच्चे हैं। शुक्रवार की सुबह जयपुर में एलपीजी गैस सिलेंडर की गाड़ी का टेंक फटने से ट्रक चालक युसूफ पुत्र उसमान आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। वहीं हादसे में 14 लोगों की मौत और कई लोग घायल भी हो गए थे। जयपुर के अस्पताल में कराया था भर्ती हादसे के बाद युसूफ को जयपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। युसूफ इतनी बुरी तरह झुलस गया कि वह ठीक ढंग से बोल भी नहीं पाया। शनिवार को अस्पताल में युसूफ जिंदगी की जंग हार गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर