पानीपत में महिला को डराकर जेवरात ठगे:युवक बोला- आज आपके बेटे पर संकट आएगा, दूर करने के नाम पर बालियां ले गया

पानीपत में महिला को डराकर जेवरात ठगे:युवक बोला- आज आपके बेटे पर संकट आएगा, दूर करने के नाम पर बालियां ले गया

हरियाणा के पानीपत शहर के सनौली रोड पर सैर कर रही महिला को दो युवकों ने ठग लिया। युवकों ने कहा कि आज तुम और तुम्हारे बेटे पर मुसीबत आने वाली है। उन्होंने महिला के जेवर उतरवा लिए और उन्हें छुड़ाने का वादा करके फरार हो गए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश बोले- मां जी आपके घर में क्लेश रहता है किला थाना पुलिस को दी शिकायत में आशा ने बताया कि वह सनौली रोड पर भीम गोडा चौक के नजदीक की रहने वाली है। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे वह घर से सैर करने के लिए सनौली रोड पर गई थी। करीब साढ़े 8 बजे वह आईबीएम अस्पताल के नजदीक पहुंची, तो वहां उसे दो युवक मिल गए। जिन्होंने उसे कहा कि मां जी आपके घर में क्लेश रहता है। आज आप पर व आपके लड़के पर कष्ट आने वाला है। इतना सुनने के बाद महिला उनकी बात को और ध्यान से सुनने लगी। बातों में लगा कि उक्त दोनों युवकों ने उसे कहा कि आप हमें कानों की बाली व हाथों मे पहने चांदी के कडे़ दे दो, हम आपका कष्ट दूर कर देंगे। महिला उनके कहे अनुसार वैसा ही करती रही। उनको आभूषण उतार कर दे दिए। सोने-चांदी के आभूषण लेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हरियाणा के पानीपत शहर के सनौली रोड पर सैर कर रही महिला को दो युवकों ने ठग लिया। युवकों ने कहा कि आज तुम और तुम्हारे बेटे पर मुसीबत आने वाली है। उन्होंने महिला के जेवर उतरवा लिए और उन्हें छुड़ाने का वादा करके फरार हो गए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश बोले- मां जी आपके घर में क्लेश रहता है किला थाना पुलिस को दी शिकायत में आशा ने बताया कि वह सनौली रोड पर भीम गोडा चौक के नजदीक की रहने वाली है। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे वह घर से सैर करने के लिए सनौली रोड पर गई थी। करीब साढ़े 8 बजे वह आईबीएम अस्पताल के नजदीक पहुंची, तो वहां उसे दो युवक मिल गए। जिन्होंने उसे कहा कि मां जी आपके घर में क्लेश रहता है। आज आप पर व आपके लड़के पर कष्ट आने वाला है। इतना सुनने के बाद महिला उनकी बात को और ध्यान से सुनने लगी। बातों में लगा कि उक्त दोनों युवकों ने उसे कहा कि आप हमें कानों की बाली व हाथों मे पहने चांदी के कडे़ दे दो, हम आपका कष्ट दूर कर देंगे। महिला उनके कहे अनुसार वैसा ही करती रही। उनको आभूषण उतार कर दे दिए। सोने-चांदी के आभूषण लेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर