हिसार में बाबा ने हड़पे 1.42 लाख रुपए-सोने के जेवर:बोला- घर में बड़ी समस्या, इलाज करना पड़ेगा; बैग में मिले नकली आभूषण-रुपए

हिसार में बाबा ने हड़पे 1.42 लाख रुपए-सोने के जेवर:बोला- घर में बड़ी समस्या, इलाज करना पड़ेगा; बैग में मिले नकली आभूषण-रुपए

हरियाणा के हिसार में घर की समस्याएं तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा देकर 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर कैथल जिले के गांव धनौरी के रहने वाले कृष्ण उर्फ फतन को गिरफ्तार किया है। हिसार के अर्बन एस्टेट थाना के ASI विरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत नगर निवासी राममेहर ने घर की समस्याएं तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा दे 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के बारे में कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसके किसी दोस्त के द्वारा उसकी मुलाकात फोन पर गांव-धनौरी निवासी कृष्ण बाबा से हुई थी। वह अपने आप को जिन्न माता तांत्रिक बताता है। बाबा बोला- घर का सोना पहरे में रहेगा कृष्ण बाबा ने उससे कहा कि आपके घर में बड़ी समस्या है, उसका इलाज करना पड़ेगा ओर इसके लिए उसे आपके घर आना पड़ेगा। फिर 10 दिन पहले बाबा उनके सरकारी क्वार्टर पर आया। सारे घर में ध्यान लगा कर बोला कि बड़ी समस्या है, इस घर में उसके लिए पहरा लगाना पड़ेगा। इस पर 31 हजार 900 रुपए खर्च होंगे। उसने कहा कि घर में जितना सोना है, वो पहरे मे रखना पड़ेगा। बोला- बैग 10 दिन बाद खोलना है बाबा ने कहा कि सवा मीटर कपड़ा लगेगा। एक काले बैग में डाल के ये बैग आपके घर एक अलमारी मे ही रहेगा और 10 दिन बाद यह बैग खोलना है और सारी समस्या का समाधान हो जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उसने 32 हजार रुपए उसके अकाउंट में डाल दिए। उसने कैश करवा के, तीन जोड़ी सोना के कान के झुमके उनको दे दिए। उसने कुछ तांत्रिक क्रिया करके वो बैग उसको दे दिया। बैग में निकले नकली जेवर, चिल्ड्रन बैंक रुपए बाबा ने राममेहर को बोला कि 10 दिन बाद उससे बात करके ये बैग खोल लेना। इसके बाद वह अलग अलग टाइम पर 1 लाख 42 हजार रुपए ले गया। बैग खोलने पर उसमें से नकली गहने और चिल्ड्रन बैंक के कुछ रुपए मिले। पुलिस ने 20 दिसंबर 2024 को दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में उक्त नामजद कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के हिसार में घर की समस्याएं तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा देकर 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर कैथल जिले के गांव धनौरी के रहने वाले कृष्ण उर्फ फतन को गिरफ्तार किया है। हिसार के अर्बन एस्टेट थाना के ASI विरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत नगर निवासी राममेहर ने घर की समस्याएं तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा दे 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के बारे में कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसके किसी दोस्त के द्वारा उसकी मुलाकात फोन पर गांव-धनौरी निवासी कृष्ण बाबा से हुई थी। वह अपने आप को जिन्न माता तांत्रिक बताता है। बाबा बोला- घर का सोना पहरे में रहेगा कृष्ण बाबा ने उससे कहा कि आपके घर में बड़ी समस्या है, उसका इलाज करना पड़ेगा ओर इसके लिए उसे आपके घर आना पड़ेगा। फिर 10 दिन पहले बाबा उनके सरकारी क्वार्टर पर आया। सारे घर में ध्यान लगा कर बोला कि बड़ी समस्या है, इस घर में उसके लिए पहरा लगाना पड़ेगा। इस पर 31 हजार 900 रुपए खर्च होंगे। उसने कहा कि घर में जितना सोना है, वो पहरे मे रखना पड़ेगा। बोला- बैग 10 दिन बाद खोलना है बाबा ने कहा कि सवा मीटर कपड़ा लगेगा। एक काले बैग में डाल के ये बैग आपके घर एक अलमारी मे ही रहेगा और 10 दिन बाद यह बैग खोलना है और सारी समस्या का समाधान हो जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उसने 32 हजार रुपए उसके अकाउंट में डाल दिए। उसने कैश करवा के, तीन जोड़ी सोना के कान के झुमके उनको दे दिए। उसने कुछ तांत्रिक क्रिया करके वो बैग उसको दे दिया। बैग में निकले नकली जेवर, चिल्ड्रन बैंक रुपए बाबा ने राममेहर को बोला कि 10 दिन बाद उससे बात करके ये बैग खोल लेना। इसके बाद वह अलग अलग टाइम पर 1 लाख 42 हजार रुपए ले गया। बैग खोलने पर उसमें से नकली गहने और चिल्ड्रन बैंक के कुछ रुपए मिले। पुलिस ने 20 दिसंबर 2024 को दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में उक्त नामजद कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर