यमुनानगर में आज हत्या की सजा काट रहे युवक पर उसी के कॉलोनी के 5 युवकों ने गंडासे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक गंगानगर कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय सुफियान था, जो कुछ दिन पहले ही पेरोल पर अपने घर आया हुआ था और 4 महीने पहले जेल गया हुआ था। जगाधरी पुलिस सीआईए-2 की टीम और डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे। मृतक की भाभी इसराना ने बताया कि आज दोपहर बाद उन्हें फोन से सूचना मिली कि सुफियान पर 5 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया और पुलिस उसे अपने साथ अस्पताल ले गई है। गंडासा लेकर आए युवक ने किया हमला
भाभी इसराना ने बताया कि आज गुल्ली डंडा खेलते समय कॉलोनी के ही 5 युवक से सुफियान की खेल को लेकर बहस हो गई। बात विवाद में बदल गई। सुफियान जब वापस घर आ रहा था तब युवकों ने उसका पीछा किया। सुफियान को इस बात का पता चल गया था कि युवक उसका पीछा कर रहे तो वह तेज दौड़ता हुआ घर की तरफ भागा। जल्दबाजी के चक्कर में वह नीचे गिर गया और युवकों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक युवक गंडासा लेकर आया था और उस पर हमला कर दिया। युवक ने सुफियान ने मुंह में सामने की तरफ से गंडासा मार दिया, जिससे उसकी गाल कट गई और एक आंख में चोट आ गई। इसके बाद भी युवक उसे मारते रहे। बाद में वे उसे रास्ते पर ही छोड़कर भाग गए। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के ही रहने वाले पड़ोसी आए और इसकी सूचना पुलिस और युवक के घर वालों को दी। लेकिन तब तक ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया
डीएसपी राजीव मिगलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक की भाभी के मुताबिक, सुफियान ज्यादा पढ़ा नहीं था। वह फर्नीचर का काम करता था। उसका एक बड़ा भाई है। पिता मेहनत मजदूरी करते है और मां घर का काम करती है। यमुनानगर में आज हत्या की सजा काट रहे युवक पर उसी के कॉलोनी के 5 युवकों ने गंडासे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक गंगानगर कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय सुफियान था, जो कुछ दिन पहले ही पेरोल पर अपने घर आया हुआ था और 4 महीने पहले जेल गया हुआ था। जगाधरी पुलिस सीआईए-2 की टीम और डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे। मृतक की भाभी इसराना ने बताया कि आज दोपहर बाद उन्हें फोन से सूचना मिली कि सुफियान पर 5 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया और पुलिस उसे अपने साथ अस्पताल ले गई है। गंडासा लेकर आए युवक ने किया हमला
भाभी इसराना ने बताया कि आज गुल्ली डंडा खेलते समय कॉलोनी के ही 5 युवक से सुफियान की खेल को लेकर बहस हो गई। बात विवाद में बदल गई। सुफियान जब वापस घर आ रहा था तब युवकों ने उसका पीछा किया। सुफियान को इस बात का पता चल गया था कि युवक उसका पीछा कर रहे तो वह तेज दौड़ता हुआ घर की तरफ भागा। जल्दबाजी के चक्कर में वह नीचे गिर गया और युवकों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक युवक गंडासा लेकर आया था और उस पर हमला कर दिया। युवक ने सुफियान ने मुंह में सामने की तरफ से गंडासा मार दिया, जिससे उसकी गाल कट गई और एक आंख में चोट आ गई। इसके बाद भी युवक उसे मारते रहे। बाद में वे उसे रास्ते पर ही छोड़कर भाग गए। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के ही रहने वाले पड़ोसी आए और इसकी सूचना पुलिस और युवक के घर वालों को दी। लेकिन तब तक ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया
डीएसपी राजीव मिगलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक की भाभी के मुताबिक, सुफियान ज्यादा पढ़ा नहीं था। वह फर्नीचर का काम करता था। उसका एक बड़ा भाई है। पिता मेहनत मजदूरी करते है और मां घर का काम करती है। हरियाणा | दैनिक भास्कर