योगी सरकार ने रविवार शाम 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। बहराइच-सिद्धार्थनगर और हाथरस समेत 9 जिलों के SP और SSP बदले गए हैं। लखनऊ में तैनात तीन DCP को जिले की कमान सौंपी गई है। क्यों बदले गए जिलों के कप्तान? बहराइच: वृंदा शुक्ला एसपी बहराइच को महिला एवं बाल विकास सुरक्षा संगठन लखनऊ भेज दिया गया है। अक्टूबर में जब हिंसा हुई थी, तभी से लगातार सवाल उठ रहे थे कि पुलिस के फेलियर की वजह से एक घटना घटी है। पहले हरदी थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। दिसंबर के पहले हफ्ते में DIG अमरेंद्र सिंह हटाए गए। इसके बाद से ही एसपी वृंदा शुक्ला के ट्रांसफर की अटकलें लगाई जा रही थीं। सिद्धार्थनगर: जिले की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को लखनऊ में 32वीं बटालियन PAC का सेनानायक बनाया गया है। सिद्धार्थनगर में अपना दल के विधायक ने एसपी के खिलाफ लंबे समय तक धरना दिया था। इस तबादले को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। हाथरस: हाथरस से हटाए गए निपुन अग्रवाल को लेकर चर्चा है कि राहुल गांधी का गोपनीय दौरा उन्हें भारी पड़ गया। पिछले दिनों गुपचुप तरीके से राहुल गांधी हाथरस में रेप पीड़िता के घर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी। इसे लेकर शीर्ष स्तर पर नाराजगी जाहिर की गई थी। वृंदा शुक्ला को 1090 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया
लखनऊ में तैनात तीन DCP को मिली जिले की कमान लखनऊ में तैनात तीन DCP को जिले की कमान मिली है। इसमें केशव कुमार को पुलिस अक्षीक्षक अम्बेडकर नगर, डीसीपी पश्चिमी ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी बनाया गया है। जबकि डीसीपी उत्तरी राम नयन सिंह को बहराइच जिले की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुन अग्रवाल और देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को लखनऊ में DCP बनाया गया है। बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक से एसपी के पद पर प्रमोट हुए चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी बनने से पहले मिली डीआईजी की जिम्मेदारी जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा 1 जनवरी को डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे। उससे पहले शासन ने उन्हें बतौर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद पर तैनाती दे दी है। अजय पाल शर्मा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं। केशव कुमार को मिला तीसरी बार जिला 2017 बैच के IPS अधिकारी केशव कुमार को तीसरी बार जिला मिला है। अभी तक वह लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी थे। इससे पहले बलरामपुर में एसपी रह चुके हैं, जहां जिलाधिकारी से हुए विवाद के बाद पहले डीएम और फिर उन्हें हटा दिया गया था। मेरठ में करीब 2 साल एसपी देहात रह चुके हैं। मेरठ में एसपी देहात रहते हुए मीट कारोबारी व पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की करोड़ों की संपत्ति जब्त कराई। ————————- ये खबर भी पढ़ें: UPPCS एग्जाम, डायबिटीज बीमारी किस अंग से संबंधित?:दोनों शिफ्ट की ANSWER KEY में 250 सवालों के सही जवाब एक्सपर्ट से जानिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। पहली पाली में GS (जनरल स्टडी) का पेपर पिछले 5 साल की तुलना में काफी लंबा और टफ था। कंप्यूटर और पुरानी स्कीम से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ गए। करेंट अफेयर से जुड़े सवाल भी आए। उत्कर्ष एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अलका दीक्षित ने पहली पाली और दूसरी पाली के पेपर के जवाब तैयार करके दैनिक भास्कर को दिए…(पढ़ें पूरी खबर) योगी सरकार ने रविवार शाम 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। बहराइच-सिद्धार्थनगर और हाथरस समेत 9 जिलों के SP और SSP बदले गए हैं। लखनऊ में तैनात तीन DCP को जिले की कमान सौंपी गई है। क्यों बदले गए जिलों के कप्तान? बहराइच: वृंदा शुक्ला एसपी बहराइच को महिला एवं बाल विकास सुरक्षा संगठन लखनऊ भेज दिया गया है। अक्टूबर में जब हिंसा हुई थी, तभी से लगातार सवाल उठ रहे थे कि पुलिस के फेलियर की वजह से एक घटना घटी है। पहले हरदी थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। दिसंबर के पहले हफ्ते में DIG अमरेंद्र सिंह हटाए गए। इसके बाद से ही एसपी वृंदा शुक्ला के ट्रांसफर की अटकलें लगाई जा रही थीं। सिद्धार्थनगर: जिले की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को लखनऊ में 32वीं बटालियन PAC का सेनानायक बनाया गया है। सिद्धार्थनगर में अपना दल के विधायक ने एसपी के खिलाफ लंबे समय तक धरना दिया था। इस तबादले को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। हाथरस: हाथरस से हटाए गए निपुन अग्रवाल को लेकर चर्चा है कि राहुल गांधी का गोपनीय दौरा उन्हें भारी पड़ गया। पिछले दिनों गुपचुप तरीके से राहुल गांधी हाथरस में रेप पीड़िता के घर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी। इसे लेकर शीर्ष स्तर पर नाराजगी जाहिर की गई थी। वृंदा शुक्ला को 1090 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया
लखनऊ में तैनात तीन DCP को मिली जिले की कमान लखनऊ में तैनात तीन DCP को जिले की कमान मिली है। इसमें केशव कुमार को पुलिस अक्षीक्षक अम्बेडकर नगर, डीसीपी पश्चिमी ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी बनाया गया है। जबकि डीसीपी उत्तरी राम नयन सिंह को बहराइच जिले की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुन अग्रवाल और देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को लखनऊ में DCP बनाया गया है। बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक से एसपी के पद पर प्रमोट हुए चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी बनने से पहले मिली डीआईजी की जिम्मेदारी जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा 1 जनवरी को डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे। उससे पहले शासन ने उन्हें बतौर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद पर तैनाती दे दी है। अजय पाल शर्मा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं। केशव कुमार को मिला तीसरी बार जिला 2017 बैच के IPS अधिकारी केशव कुमार को तीसरी बार जिला मिला है। अभी तक वह लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी थे। इससे पहले बलरामपुर में एसपी रह चुके हैं, जहां जिलाधिकारी से हुए विवाद के बाद पहले डीएम और फिर उन्हें हटा दिया गया था। मेरठ में करीब 2 साल एसपी देहात रह चुके हैं। मेरठ में एसपी देहात रहते हुए मीट कारोबारी व पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की करोड़ों की संपत्ति जब्त कराई। ————————- ये खबर भी पढ़ें: UPPCS एग्जाम, डायबिटीज बीमारी किस अंग से संबंधित?:दोनों शिफ्ट की ANSWER KEY में 250 सवालों के सही जवाब एक्सपर्ट से जानिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। पहली पाली में GS (जनरल स्टडी) का पेपर पिछले 5 साल की तुलना में काफी लंबा और टफ था। कंप्यूटर और पुरानी स्कीम से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ गए। करेंट अफेयर से जुड़े सवाल भी आए। उत्कर्ष एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अलका दीक्षित ने पहली पाली और दूसरी पाली के पेपर के जवाब तैयार करके दैनिक भास्कर को दिए…(पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर