पीड़िता बोली- अश्लील वीडियो बनाकर बोला पत्नी की तरह रहो:बात नहीं मानी तो वायरल किया, दरोगा ने हमसे ही सबूत मांगे, झांसी में पति ने जहर खाया

पीड़िता बोली- अश्लील वीडियो बनाकर बोला पत्नी की तरह रहो:बात नहीं मानी तो वायरल किया, दरोगा ने हमसे ही सबूत मांगे, झांसी में पति ने जहर खाया

कमरे में मोबाइल छुपाकर पुष्पेंद्र ने मेरा और पति का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर बोला जैसे पति के साथ रहती हो, वैसे मेरे साथ रहो। संबंध बनाओ। मना करने पर वीडियो वायरल कर दी। दरोगा उल्टा हमसे सबूत मांगने लगा। उसने राजीनामा पर जबरन साइन करा लिए तो पति ने गुस्से में थाने के अंदर ही जहर खा लिया। पहले बदनामी हुई, फिर इंसाफ नहीं मिला और अब मेरे पति जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं। इसमें मेरी क्या गलती थी । ये कहते हुए झांसी में 32 साल की फफक कर रोने लगी। 4 दिन पहले उसने शाहजहांपुर थाने में पुष्पेंद्र अहिरवार के खिलाफ शिकायत दी थी। मगर पुलिस ने कार्रवाई के बजाया राजीनामा करवा दिया। दैनिक भास्कर से पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया। महिला नहीं रहती तो कमरे पर आता था आरोपी
पीड़िता ने बताया- 9 माह पहले पति और बच्चों के साथ कूलर फैक्ट्री में काम करने के लिए राजस्थान के अलवर गई थी। वहां किराए के कमरे में रहती थी। गांव का पुष्पेंद्र उर्फ छोटू पहले से ही फैक्ट्री में काम कर रहा था। गांव की वजह से एक-दूसरे के कमरे पर आना-जाना था। मगर, पुष्पेंद्र की हरकतें शुरू से ही मुझे पसंद नहीं थी। मैं दिन में ड्यूटी जाती थी, पुष्पेंद्र रात में काम करता था। दिन में बच्चे कमरे पर रहते थे तो वो आकर शराब पीता और बच्चों से गलत बातें करता था। बच्चों ने बताया तो हमने पुष्पेंद्र को समझाया। कमरे में मोबाइल छुपाकर बनाया वीडियो पीड़िता ने बताया- पुष्पेंद्र बहुत शातिर है। उसने एक दिन कमरे में मोबाइल छिपाकर रख दिया और मेरी और पति की अश्लील वीडियो बना ली। उसमें पति को काट दिया। फिर वो मुझे ब्लैकमेल करने लगा। बोला-मैं वीडियो वायरल कर दूंगा, नहीं तो मेरे साथ संबंध बनाओ। जैसे पति के साथ रहती हो, वैसे मेरे साथ रहो। मैंने मना कर दिया। कुछ दिन पहले ही मुझे वीडियो का पता चला। तब मैं पति और बच्चों के साथ 19 दिसंबर को गांव आ गई। यहां आई तो आरोपी ने गांव की एक महिला के जरिए वीडियो वायरल कर दिया। मेरे देवर को भी वीडियो भेज दिया। 4 दिन पहले थाने में शिकायत दी पीड़िता ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर 19 दिसंबर को ही शाहजहांपुर थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही, मगर कुछ नहीं हुआ। शनिवार को पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। रविवार को हम लोगों को बुलाया। दरोगा हमसे सबूत मांगने लगे। देवर ने मोबाइल देखा तो वीडियो डिलीट हो चुका था। आरोप है कि दरोगा ने आरोपी के मोबाइल से भी वीडियो डिलीट करा दिया। महिला का कहना है कि गलती उसकी है और मुझसे सबूत मांगे जा रहे हैं। हम कहां से सबूत लाकर दें। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने खुद कबूला कि वीडियो बनाकर वायरल किया है। स्टाम्प पर जबरन साइन कराए
पीड़िता का कहना है कि रविवार को हम लोगों को थाने बुलाया और बोले कि राजीनामा करो। हमने कहा कि हम लोग राजीनामा नहीं करेंगे। हमको इंसाफ चाहिए। तो कहने लगे कि इंसाफ कैसे होता है, जब तुम्हारे पास सबूत नहीं है तो हम कहां से इंसाफ दिलाएंगे। राजीनामा करो। जबरदस्ती स्टाम्प रख दिया और साइन करा लिए। तब पति ने गुस्से में आकर थाने के अंदर दरोगा के सामने जहर पी लिया। बाद में मुकदमा लिख दिया। हमारी मांग है कि इंसाफ दिलाया जाए। आरोपी की पत्नी प्रेग्नेंट
आरोपी पुष्पेंद्र की एक बेटी है, जबकि पत्नी प्रेग्नेंट है। वह भी पति के साथ अलवर में रहती थी। मगर 25 दिन पहले वह गांव आ गई थी। पीड़िता ने कहा कि वीडियो के बारे में आरोपी के घरवालों को उलाहना दिया तो बोले कि दारू पीकर बना ली और वायरल कर दी। अब महिलाएं तरह-तरह की बातें कर रही हैं। इससे पूरे गांव में बदनामी हो रही है। थाने के बाहर खाया जहर
शाहजहांपुर के थाना प्रभारी साजेश कुमार का कहना है कि रविवार को ही दंपती थाने आए और शिकायत दी। इस पर केस दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया था। बाद में पति ने जहर खाया और थाने में आकर बताया तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ——————- ये खबर भी पढ़िए- IIT छात्रा और ACP मोहसिन की वॉट्सऐप चैट: तुम मुझे छोड़ सकती हो…मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूगा; पीड़ित ने सौंपी 500 पेज की चैट कानपुर IIT की यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने 500 से ज्यादा पेज की वॉट्सऐप चैट पुलिस को सौंपी है। छात्रा ने ACP पर आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चैट की शुरुआती जांच में ACP पर लगे आरोपों की तस्दीक हो रही है। बातचीत में साफ है कि शादीशुदा होने के बाद भी मोहसिन छात्रा के साथ रिलेशन में था। फिलहाल, कोर्ट ने ACP को अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे मिलने के बाद छात्रा ने कहा-‘मेरी लड़ाई खत्म नहीं हुई है…अंतिम सांस तक मोहसिन के खिलाफ जंग लड़ूंगी। उसके कर्मों की सजा दिलाकर रहूंगी।’ पढ़ें पूरी खबर… कमरे में मोबाइल छुपाकर पुष्पेंद्र ने मेरा और पति का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर बोला जैसे पति के साथ रहती हो, वैसे मेरे साथ रहो। संबंध बनाओ। मना करने पर वीडियो वायरल कर दी। दरोगा उल्टा हमसे सबूत मांगने लगा। उसने राजीनामा पर जबरन साइन करा लिए तो पति ने गुस्से में थाने के अंदर ही जहर खा लिया। पहले बदनामी हुई, फिर इंसाफ नहीं मिला और अब मेरे पति जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं। इसमें मेरी क्या गलती थी । ये कहते हुए झांसी में 32 साल की फफक कर रोने लगी। 4 दिन पहले उसने शाहजहांपुर थाने में पुष्पेंद्र अहिरवार के खिलाफ शिकायत दी थी। मगर पुलिस ने कार्रवाई के बजाया राजीनामा करवा दिया। दैनिक भास्कर से पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया। महिला नहीं रहती तो कमरे पर आता था आरोपी
पीड़िता ने बताया- 9 माह पहले पति और बच्चों के साथ कूलर फैक्ट्री में काम करने के लिए राजस्थान के अलवर गई थी। वहां किराए के कमरे में रहती थी। गांव का पुष्पेंद्र उर्फ छोटू पहले से ही फैक्ट्री में काम कर रहा था। गांव की वजह से एक-दूसरे के कमरे पर आना-जाना था। मगर, पुष्पेंद्र की हरकतें शुरू से ही मुझे पसंद नहीं थी। मैं दिन में ड्यूटी जाती थी, पुष्पेंद्र रात में काम करता था। दिन में बच्चे कमरे पर रहते थे तो वो आकर शराब पीता और बच्चों से गलत बातें करता था। बच्चों ने बताया तो हमने पुष्पेंद्र को समझाया। कमरे में मोबाइल छुपाकर बनाया वीडियो पीड़िता ने बताया- पुष्पेंद्र बहुत शातिर है। उसने एक दिन कमरे में मोबाइल छिपाकर रख दिया और मेरी और पति की अश्लील वीडियो बना ली। उसमें पति को काट दिया। फिर वो मुझे ब्लैकमेल करने लगा। बोला-मैं वीडियो वायरल कर दूंगा, नहीं तो मेरे साथ संबंध बनाओ। जैसे पति के साथ रहती हो, वैसे मेरे साथ रहो। मैंने मना कर दिया। कुछ दिन पहले ही मुझे वीडियो का पता चला। तब मैं पति और बच्चों के साथ 19 दिसंबर को गांव आ गई। यहां आई तो आरोपी ने गांव की एक महिला के जरिए वीडियो वायरल कर दिया। मेरे देवर को भी वीडियो भेज दिया। 4 दिन पहले थाने में शिकायत दी पीड़िता ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर 19 दिसंबर को ही शाहजहांपुर थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही, मगर कुछ नहीं हुआ। शनिवार को पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। रविवार को हम लोगों को बुलाया। दरोगा हमसे सबूत मांगने लगे। देवर ने मोबाइल देखा तो वीडियो डिलीट हो चुका था। आरोप है कि दरोगा ने आरोपी के मोबाइल से भी वीडियो डिलीट करा दिया। महिला का कहना है कि गलती उसकी है और मुझसे सबूत मांगे जा रहे हैं। हम कहां से सबूत लाकर दें। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने खुद कबूला कि वीडियो बनाकर वायरल किया है। स्टाम्प पर जबरन साइन कराए
पीड़िता का कहना है कि रविवार को हम लोगों को थाने बुलाया और बोले कि राजीनामा करो। हमने कहा कि हम लोग राजीनामा नहीं करेंगे। हमको इंसाफ चाहिए। तो कहने लगे कि इंसाफ कैसे होता है, जब तुम्हारे पास सबूत नहीं है तो हम कहां से इंसाफ दिलाएंगे। राजीनामा करो। जबरदस्ती स्टाम्प रख दिया और साइन करा लिए। तब पति ने गुस्से में आकर थाने के अंदर दरोगा के सामने जहर पी लिया। बाद में मुकदमा लिख दिया। हमारी मांग है कि इंसाफ दिलाया जाए। आरोपी की पत्नी प्रेग्नेंट
आरोपी पुष्पेंद्र की एक बेटी है, जबकि पत्नी प्रेग्नेंट है। वह भी पति के साथ अलवर में रहती थी। मगर 25 दिन पहले वह गांव आ गई थी। पीड़िता ने कहा कि वीडियो के बारे में आरोपी के घरवालों को उलाहना दिया तो बोले कि दारू पीकर बना ली और वायरल कर दी। अब महिलाएं तरह-तरह की बातें कर रही हैं। इससे पूरे गांव में बदनामी हो रही है। थाने के बाहर खाया जहर
शाहजहांपुर के थाना प्रभारी साजेश कुमार का कहना है कि रविवार को ही दंपती थाने आए और शिकायत दी। इस पर केस दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया था। बाद में पति ने जहर खाया और थाने में आकर बताया तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ——————- ये खबर भी पढ़िए- IIT छात्रा और ACP मोहसिन की वॉट्सऐप चैट: तुम मुझे छोड़ सकती हो…मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूगा; पीड़ित ने सौंपी 500 पेज की चैट कानपुर IIT की यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने 500 से ज्यादा पेज की वॉट्सऐप चैट पुलिस को सौंपी है। छात्रा ने ACP पर आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चैट की शुरुआती जांच में ACP पर लगे आरोपों की तस्दीक हो रही है। बातचीत में साफ है कि शादीशुदा होने के बाद भी मोहसिन छात्रा के साथ रिलेशन में था। फिलहाल, कोर्ट ने ACP को अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे मिलने के बाद छात्रा ने कहा-‘मेरी लड़ाई खत्म नहीं हुई है…अंतिम सांस तक मोहसिन के खिलाफ जंग लड़ूंगी। उसके कर्मों की सजा दिलाकर रहूंगी।’ पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर