जींद में कील वाले डंडे से बुजुर्ग की हत्या:अकेला रहता था, नहीं हुई थी शादी; कमरे में मिला खून से सना शव

जींद में कील वाले डंडे से बुजुर्ग की हत्या:अकेला रहता था, नहीं हुई थी शादी; कमरे में मिला खून से सना शव

हरियाणा के जींद के उचाना में रात को एक बुजुर्ग व्यक्ति की निर्ममता से हत्या कर दी गई। सूचना के बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां जगह-जगह खून बिखरा मिला है। पास में ही एक लकड़ी का डंडा भी बरामद हुआ है। डंडे में कीलें लगी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति की अभी शादी नहीं हुई थी। मृतक की पहचान गांव पालवां के ओमप्रकाश (60) के नाम से हुई है। उसके बड़े भाई के दामाद सुभाष चंद्र ने बताया कि रात को उनके चाचा ससुर के पड़ोसी का फोन आया कि ओमप्रकाश घर में मृत पड़ा है। इसके बाद वह रात को ही अपने चाचा ससुर के घर पहुंचा। उसने देखा कि उनके चाचा ससुर पर किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया। उन्होंने उचाना थाना में फोन कर हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच की। कमरे में मिला खून लगा डंडा सुभाष चंद्र ने बताया कि उसके चाचा ससुर की अभी शादी नहीं हुई थी। वह उचाना के गांव पालवां में अपने घर में अकेले रहते थे। किसी ने मौका देखकर रात में उन पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। कमरे में ही कीलें जड़ा हुआ एक डंडा मिला है। उस पर खून लगा था। इसी से हत्या की गई है। मामले की जांच कर रही पुलिस उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पालवां गांव में व्यक्ति की हत्या सूचना मिली थी। रात को वे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस हत्या मामले की छानबीन कर रही हैं। फिलहाल अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को कराया जाएगा। हरियाणा के जींद के उचाना में रात को एक बुजुर्ग व्यक्ति की निर्ममता से हत्या कर दी गई। सूचना के बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां जगह-जगह खून बिखरा मिला है। पास में ही एक लकड़ी का डंडा भी बरामद हुआ है। डंडे में कीलें लगी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति की अभी शादी नहीं हुई थी। मृतक की पहचान गांव पालवां के ओमप्रकाश (60) के नाम से हुई है। उसके बड़े भाई के दामाद सुभाष चंद्र ने बताया कि रात को उनके चाचा ससुर के पड़ोसी का फोन आया कि ओमप्रकाश घर में मृत पड़ा है। इसके बाद वह रात को ही अपने चाचा ससुर के घर पहुंचा। उसने देखा कि उनके चाचा ससुर पर किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया। उन्होंने उचाना थाना में फोन कर हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच की। कमरे में मिला खून लगा डंडा सुभाष चंद्र ने बताया कि उसके चाचा ससुर की अभी शादी नहीं हुई थी। वह उचाना के गांव पालवां में अपने घर में अकेले रहते थे। किसी ने मौका देखकर रात में उन पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। कमरे में ही कीलें जड़ा हुआ एक डंडा मिला है। उस पर खून लगा था। इसी से हत्या की गई है। मामले की जांच कर रही पुलिस उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पालवां गांव में व्यक्ति की हत्या सूचना मिली थी। रात को वे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस हत्या मामले की छानबीन कर रही हैं। फिलहाल अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को कराया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर