फरीदाबाद थाने में 30 हजार लेकर बेटी को छोड़ा:बोले-तूने बेटी को पीटा, जेल जा सकता है; स्कैनर ने ट्रांसफर कराए रुपए

फरीदाबाद थाने में 30 हजार लेकर बेटी को छोड़ा:बोले-तूने बेटी को पीटा, जेल जा सकता है; स्कैनर ने ट्रांसफर कराए रुपए

हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की के लापता होने के केस में उसके पिता से पुलिस थाने में 30 हजार रुपए लिए गए। आरोप है कि थाने में मौजूद एक महिला पुलिस कर्मी, वकील व NGO के सदस्य ने व्यक्ति को कहा कि तुमने बेटी के साथ मारपीट की है, बेटी ने बयान दर्ज कराए हैं, हम चाहे तो तुझे जेल भेज सकते हैं। बेटी को छोड़ने की एवज में 30 हजार रुपए लिए गए। थाना कोतवाली SHO ने मामले में जांच की बात कही है। फरीदाबाद में संजय कॉलोनी इलाके में स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति ने पत्रकारों को बताया कि उसकी एक 13 साल की बेटी है। दो दिन पहले उसकी बेटी अचानक से लापता हो गई। परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में की हुई थी। पुलिस ने इस पर केस दर्ज किया था। महिला सिपाही ने फोन कर बुलाया उसने बताया कि आज थाना कोतवाली से एक पुलिसकर्मी महिला का फोन आया। उसको बताया गया कि उसकी बेटी थाना कोतवाली में है, वह आकर ले जाए। जब अपनी बेटी को लेने के लिए वह थाने में पहुंचा तो वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी , एक वकील ने उन्हें काफी डराया धमकाया। उसे बताया कि तूने अपनी बेटी के साथ मारपीट की है, तेरी बेटी ने यह बयान दर्ज कराए हैं। यदि हम चाहे तो तुझे जेल भेज सकते हैं। थाने में अलग कमरे में ले गई महिला लड़की के पिता ने पुलिस को कहा कि यदि बच्चा गलती करता है तो उसे डांटना भी पड़ता है। उसने बेटी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। इस बीच एक NGO की सदस्य उसे उसे थाने के अलग कमरे में लेकर गई। उससे कहा कि तू कितना कमाता है। उसने बताया कि वह लगभग 40 हजार कमा लेता है। उसने कहा कि तू इस मामले को यही रफा दफा कर ले, बता कितने रुपए दे सकता है। उसने NGO सदस्य से कहा कि आप ही बता दो। बोलीं- हम 3-4 हैं 30 हजार में काम नहीं चलेगा व्यक्ति के अनुसार उसने उससे 30 हजार रुपए की डिमांड की। उससे कहा कि हम तीन-चार हैं। 30 हजार में काम नहीं चलेगा। उसने कहा कि 20 हजार रुपए ले लो। लेकिन वह नहीं मानी और उसको फोन का स्कैनर दिखाकर उस पर 30 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। उसे डरा धमका कर उसकी बेटी को लौटने की एवज में 30 हजार रुपए लीेने का आरोप उसने लगाया है। थाने में ही उससे रिश्वत लेकर उसकी बेटी को छोड़ा है। SHO बोले- शिकायत दें, कार्रवाई करेंगे फरीदाबाद के थाना कोतवाली के एसएचओ मजबूर ने बताया कि थाने में 30 हजार रुपए लेने के मामले में अभी उन्हें पीड़ित पिता की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि किसी ने उनसे थाने में उनकी बेटी को लौटाने की एवज में रुपए लिए हैं, तो वह शिकायत दे सकते हैं। उनकी दी गई शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की के लापता होने के केस में उसके पिता से पुलिस थाने में 30 हजार रुपए लिए गए। आरोप है कि थाने में मौजूद एक महिला पुलिस कर्मी, वकील व NGO के सदस्य ने व्यक्ति को कहा कि तुमने बेटी के साथ मारपीट की है, बेटी ने बयान दर्ज कराए हैं, हम चाहे तो तुझे जेल भेज सकते हैं। बेटी को छोड़ने की एवज में 30 हजार रुपए लिए गए। थाना कोतवाली SHO ने मामले में जांच की बात कही है। फरीदाबाद में संजय कॉलोनी इलाके में स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति ने पत्रकारों को बताया कि उसकी एक 13 साल की बेटी है। दो दिन पहले उसकी बेटी अचानक से लापता हो गई। परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में की हुई थी। पुलिस ने इस पर केस दर्ज किया था। महिला सिपाही ने फोन कर बुलाया उसने बताया कि आज थाना कोतवाली से एक पुलिसकर्मी महिला का फोन आया। उसको बताया गया कि उसकी बेटी थाना कोतवाली में है, वह आकर ले जाए। जब अपनी बेटी को लेने के लिए वह थाने में पहुंचा तो वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी , एक वकील ने उन्हें काफी डराया धमकाया। उसे बताया कि तूने अपनी बेटी के साथ मारपीट की है, तेरी बेटी ने यह बयान दर्ज कराए हैं। यदि हम चाहे तो तुझे जेल भेज सकते हैं। थाने में अलग कमरे में ले गई महिला लड़की के पिता ने पुलिस को कहा कि यदि बच्चा गलती करता है तो उसे डांटना भी पड़ता है। उसने बेटी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। इस बीच एक NGO की सदस्य उसे उसे थाने के अलग कमरे में लेकर गई। उससे कहा कि तू कितना कमाता है। उसने बताया कि वह लगभग 40 हजार कमा लेता है। उसने कहा कि तू इस मामले को यही रफा दफा कर ले, बता कितने रुपए दे सकता है। उसने NGO सदस्य से कहा कि आप ही बता दो। बोलीं- हम 3-4 हैं 30 हजार में काम नहीं चलेगा व्यक्ति के अनुसार उसने उससे 30 हजार रुपए की डिमांड की। उससे कहा कि हम तीन-चार हैं। 30 हजार में काम नहीं चलेगा। उसने कहा कि 20 हजार रुपए ले लो। लेकिन वह नहीं मानी और उसको फोन का स्कैनर दिखाकर उस पर 30 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। उसे डरा धमका कर उसकी बेटी को लौटने की एवज में 30 हजार रुपए लीेने का आरोप उसने लगाया है। थाने में ही उससे रिश्वत लेकर उसकी बेटी को छोड़ा है। SHO बोले- शिकायत दें, कार्रवाई करेंगे फरीदाबाद के थाना कोतवाली के एसएचओ मजबूर ने बताया कि थाने में 30 हजार रुपए लेने के मामले में अभी उन्हें पीड़ित पिता की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि किसी ने उनसे थाने में उनकी बेटी को लौटाने की एवज में रुपए लिए हैं, तो वह शिकायत दे सकते हैं। उनकी दी गई शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर