पंजाब में कांग्रेस ने पंचायत मंत्री से इस्तीफा मांगा:खन्ना में ईवीएम तोड़ने का विवाद बढ़ा, कोटली बोले- तरूणप्रीत सौंध छोड़ें पद

पंजाब में कांग्रेस ने पंचायत मंत्री से इस्तीफा मांगा:खन्ना में ईवीएम तोड़ने का विवाद बढ़ा, कोटली बोले- तरूणप्रीत सौंध छोड़ें पद

खन्ना के वार्ड नंबर 2 में उप चुनाव के दौरान ईवीएम तोड़ने की घटना के बाद पंजाब में कांग्रेस ने खन्ना से AAP विधायक एवं पंचायत मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध का इस्तीफा मांगा। नैतिकता के आधार पर मंत्री को अपना पद छोड़ देने की मांग की गई है। खन्ना में अपने निवास पर पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह मांग की। इसके साथ ही बीडीपीओ प्यार सिंह, सिटी थाना 2 एसएचओ हरदीप सिंह समेत पोलिंग स्टेशन पर तैनात स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग भी की गई। प्लानिंग के तहत लोकतंत्र का कत्ल गुरकीरत कोटली ने कहा कि मंत्री के इस्तीफा इसलिए नहीं मांगा जा रहा कि आम आदमी पार्टी की हार हुई। यह तो जनता का फतवा है। लेकिन जो लोकतंत्र का कत्ल किया गया उसके लिए मंत्री जिम्मेदार हैं। तरूणप्रीत सौंध जोकि पंचायत मंत्री हैं। उनके विभाग के बीडीपीओ को रिटर्निंग अफसर लगाया गया था। उन्होंने कहा कि, प्रशासन ने मिलकर ईवीएम तुड़वाई। यह पूरी प्लानिंग थी, क्योंकि जब आप उम्मीदवार हार रहा था तो मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद एक आप नेता ने कैमरा घुमा दिया और इशारा किया। फिर दूसरे AA:P नेता ने मशीन की तरफ इशारा किया। तभी AAP उम्मीदवार विक्की मशाल ने मशीन तोड़ दी। कोटली ने कहा कि बीडीपीओ के सामने यह सब हुआ, फिर भी बीडीपीओ पत्र में लिख रहे हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मशीन तोड़ दी। उन्होंने दो पोलिंग एजेंट बनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए। इलेक्शन कमीशन से मिलेगा डेलिगेशन पूर्व मंत्री कोटली ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पंजाब कांग्रेस का एक डेलिगेशन इलेक्शन कमीशन से मिलेगा। ईवीएम तोड़ने वाले आरोपियों को एफआईआर में नामजद करने और इसके लिए जिम्मेदार अफसरों खिलाफ कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट का सहारा भी लिया जाएगा। इसके अलावा पंजाब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विधानसभा में भी मंत्री के इस्तीफे की मांग करेगी। खन्ना के वार्ड नंबर 2 में उप चुनाव के दौरान ईवीएम तोड़ने की घटना के बाद पंजाब में कांग्रेस ने खन्ना से AAP विधायक एवं पंचायत मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध का इस्तीफा मांगा। नैतिकता के आधार पर मंत्री को अपना पद छोड़ देने की मांग की गई है। खन्ना में अपने निवास पर पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह मांग की। इसके साथ ही बीडीपीओ प्यार सिंह, सिटी थाना 2 एसएचओ हरदीप सिंह समेत पोलिंग स्टेशन पर तैनात स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग भी की गई। प्लानिंग के तहत लोकतंत्र का कत्ल गुरकीरत कोटली ने कहा कि मंत्री के इस्तीफा इसलिए नहीं मांगा जा रहा कि आम आदमी पार्टी की हार हुई। यह तो जनता का फतवा है। लेकिन जो लोकतंत्र का कत्ल किया गया उसके लिए मंत्री जिम्मेदार हैं। तरूणप्रीत सौंध जोकि पंचायत मंत्री हैं। उनके विभाग के बीडीपीओ को रिटर्निंग अफसर लगाया गया था। उन्होंने कहा कि, प्रशासन ने मिलकर ईवीएम तुड़वाई। यह पूरी प्लानिंग थी, क्योंकि जब आप उम्मीदवार हार रहा था तो मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद एक आप नेता ने कैमरा घुमा दिया और इशारा किया। फिर दूसरे AA:P नेता ने मशीन की तरफ इशारा किया। तभी AAP उम्मीदवार विक्की मशाल ने मशीन तोड़ दी। कोटली ने कहा कि बीडीपीओ के सामने यह सब हुआ, फिर भी बीडीपीओ पत्र में लिख रहे हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मशीन तोड़ दी। उन्होंने दो पोलिंग एजेंट बनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए। इलेक्शन कमीशन से मिलेगा डेलिगेशन पूर्व मंत्री कोटली ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पंजाब कांग्रेस का एक डेलिगेशन इलेक्शन कमीशन से मिलेगा। ईवीएम तोड़ने वाले आरोपियों को एफआईआर में नामजद करने और इसके लिए जिम्मेदार अफसरों खिलाफ कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट का सहारा भी लिया जाएगा। इसके अलावा पंजाब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विधानसभा में भी मंत्री के इस्तीफे की मांग करेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर